जहानावाद डीएसपी संजीव कुमार के खगड़िया,जहानावाद,जमुई में एक साथ निगरानी टीम का छापामारी,चर्चा जेएनए/अनिल गुप्ता/राकेश कुमार पटना/पत्रकार नगर,खगड़िया । नगर परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत बलुआही स्थित नेक्टर अस्पताल परिसर में पहुंचा निगरानी टीम ।जहां जहानाबाद में डीएसपी संजीव कुमार के ठिकानों पर विशेष निगरानी टीम की छापेमारी नेक्टर अस्पताल भवन पर छापेमारी आय से अधिक संपत्ति का मामला व कई भ्रष्टाचारी पुलिस अधिकारी के उड़े होश ।जानकारी के मुताबिक तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार खगड़िया व जमुई में थानाध्यक्ष पर रह चुके हैं ।ज्ञात हो कि खगड़िया में अकुद सम्पत्ति अर्जित किए जाने का चर्चा बर्षो से चल रहा था । जेएनए के अनुसार जमुई, जहानावाद तथा खगड़िया में एक साथ निगरानी टीम के द्वारा छापेमारी किए जा रहे हैं । हलांकि छापेमारी को लेकर टीम के द्वारा कुछ भी बताने से परहेज किए है । जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संम्पति का एक करोड़ 52 लाख का मामला से जुड़ा है मामला । समाचार लिखे जाने तक छापामारी चलते रहने का समाचार है ।jna
जहानावाद डीएसपी संजीव कुमार के खगड़िया,जहानावाद,जमुई में एक साथ निगरानी टीम का छापामारी,चर्चा जेएनए/अनिल गुप्ता/राकेश कुमार पटना/पत्रकार नगर,खगड़िया । नगर परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत बलुआही स्थित नेक्टर अस्पताल परिसर में पहुंचा निगरानी टीम ।जहां जहानाबाद में डीएसपी संजीव कुमार के ठिकानों पर विशेष निगरानी
टीम की छापेमारी नेक्टर अस्पताल भवन पर छापेमारी आय से अधिक संपत्ति का मामला व कई भ्रष्टाचारी पुलिस अधिकारी के उड़े होश ।जानकारी के मुताबिक तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार खगड़िया व जमुई में थानाध्यक्ष पर रह चुके हैं ।ज्ञात हो कि
खगड़िया में अकुद सम्पत्ति अर्जित किए जाने का चर्चा बर्षो से चल रहा था । जेएनए के अनुसार जमुई, जहानावाद तथा खगड़िया में एक साथ निगरानी टीम के द्वारा छापेमारी किए जा रहे हैं । हलांकि छापेमारी को लेकर टीम के द्वारा
कुछ भी बताने से परहेज किए है । जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संम्पति का एक करोड़ 52 लाख का मामला से जुड़ा है मामला । समाचार लिखे जाने तक छापामारी चलते रहने का समाचार है ।jna
- Post by किरण देव यादव1
- #सिंहमा गांव में स्मृतिशेष रामदेव सिंह जी के शांति भोज कार्यक्रम ने केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि संस्कार, स्मृति और गांव से अटूट रिश्ते की जीवंत तस्वीर प्रस्तुत की। गुरुवार को भारत सरकार के मंत्री रामनाथ ठाकुर का इस कार्यक्रम में पहुंचना पूरे क्षेत्र के लिए भावुक और गौरवपूर्ण क्षण बन गया।,,,,,1
- सिमरी बख्तियारपुर सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कोसी नदी पर लाखों रुपये की लागत से बना चचरी पुल अचानक धंस गया.गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय पुल से गुजर रहे राहगीर बाल - बाल बच गए.पुल के धंसते ही मौके पर अफरा - तफरी मच गई और नदी के दोनों किनारों पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. महज कुछ दिन पहले हुआ था उद्घाटन जानकारी के अनुसार, कोसी नदी के पहलवान घाट पर बने इस चचरी पुल का उद्घाटन बीते 12 दिसंबर को ही किया गया था.लाखों की लागत से तैयार इस पुल का निर्माण क्षेत्र के विपिन पहलवान द्वारा कराया गया है.यह पुल इलाके के लोगों के लिए जीवन रेखा समान है, जहाँ से प्रतिदिन हजारों की संख्या में पैदल यात्री और बाइक सवार कोसी नदी पार करते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है पुल पुल धंसने की सूचना मिलते ही व्यवस्थापकों द्वारा तुरंत मिस्त्री और मजदूरों को काम पर लगाया गया.देर शाम तक युद्धस्तर पर कार्य कर चचरी पुल को दुरुस्त कर लिया गया, जिसके बाद पुनः आवागमन बहाल हो सका.भले ही पुल को चालू कर दिया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से नवनिर्मित पुल कुछ ही दिनों में धंस गया, उससे स्पष्ट है कि यह सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है और भविष्य में किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे सकता है.1
- BREAKING गुजरात NEWS अहमदाबाद में एक नर्सिंग छात्र को लंबी दाढ़ी होने की वजह से गुजरात यूनिवर्सिटी की GNM परीक्षा देने से रोक दिया गया। यह परीक्षा एल.जी. अस्पताल में होनी थी। इस घटना के बाद धार्मिक भेदभाव के आरोप लगाए जा रहे हैं।* छात्र का नाम हाफ़िज़ अबू बकर है। आरोप है कि परीक्षा हॉल के बाहर परीक्षक सरयू राज पुरोहित ने उन्हें रोक लिया और पूरी तरह दाढ़ी हटाने को कहा। दाढ़ी न हटाने पर उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।1
- ₹3000 न मिलने पर लाडली बहनों ने दिखाये अमित शाह को काले झंडे, लखनऊ में प्रेरणा स्थल का शुभारंभ अटल जयंती पर, मोदीजी और राहुल गांधी का क्रिसमस सेलिब्रेशन, हम बांग्लादेश नहीं बनने देंगे पश्चिम बंगाल को-मिथुन चक्रवर्ती और साइबेरिया दुनिया का सबसे ठंडा शहर-56 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- सूर्यगढ़ा में धूमधाम से मनाया गया सुशासन दिवस, अटल जी के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती गुरुवार को जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाई गई। स्थानीय राम जानकी ठाकुरवाड़ी में आयोजित इस समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम तीन बजे मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ सुग्गा बाबा और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा अटल जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान पूरा परिसर 'अटल बिहारी अमर रहे' के नारों से गुंजायमान रहा। समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि अटल जी का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित था। उन्होंने देश में भय, भूख और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की जो नींव रखी, उसे आज सुशासन के रूप में पूरी दुनिया जानती है। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ सुग्गा बाबा ने कहा कि अटल जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और वे करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं। वक्ताओं ने उनके कार्यकाल के दौरान हुए परमाणु परीक्षण और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे ऐतिहासिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय ठाकुर, शशि सिंह, अभिषेक आनंद, राम भक्त अमन कुमार सहित दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और सुशासन के संकल्प को धरातल पर उतारने की शपथ ली।1
- #शाम्हो_बेगुसराय : गरीबों का #अलाव ( जलावन का लकड़ी ) सरकारी कागज पर जल रहा है । #आपदा में फिर से गरीब #भगवान भरोसे! .... #Bihar #Begusarai #बेगूसराय #लखीसराय #News #viralpost2025 #viralvideoシ #शीतलहर मोबाइल टीवी न्यूज1
- Post by किरण देव यादव1