आरेापियों से सोने चांदी के जेवर एवं स्कूटी सहित कुल 9,40,000 का मशरूका जप्त किया संवाददाता - राहुल नामदेव 9424472939 थाना गंजबासौदा पुलिस ने नकबजनी की घटना का किया खुलासा गंज बासौदा - फरियादी वीरसिंह पिता केशरी सिंह रघुवंशी उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 सपना पेट्रोल पंप के पीछे त्योंदा रोड बासौदा ने रिपोर्ट किया कि दिन में कोई अज्ञात चोर मेरे घर का ताला तोड़कर सोने चाँदी के जेवर व नगदी चोरी कर ले गये थे, फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 49/2024 धारा 454, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंजबासौदा मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बासौदा शहर योगेन्द्र परमार के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु गठित की गई गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी के दौरान आये भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज में आये संदेहियों की तलाश पतारसी की गई। दिनांक 10.01.2025 को मुखबिर सूचना पर संदेही दो महिलाओं एवं अपचारी वालक से पूछताछ किया तो चोरी करना स्वीकार किया तथा जेवर व राशि आपस में बांट लेना तथा एक स्कूटी खरीदना बताया। आरोपीगणों से सोने चाँदी के जेवर तथा एक स्कूटी कुल कीमती 9,40,000/- रुपये की जप्त की गई है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। *♦गिरफ्तार आरोपी* 01. एक महिला पत्नि जसमन पारदी उम्र 25 वर्ष निवासी बागरोद के टपरे थाना त्योदा जिला विदिशा (म.प्र.), 02. एक महिला पत्नि सुरवेन्द पारदी उम्र 22 वर्ष निवासी बागरोद के टपरे थाना त्योदा जिला विदिशा (म.प्र.) 03. अपचारी बालक *♦जप्त मशरूका* सोने चाँदी के जेवरात एवं एक स्कूटी सहित कुल कीमती 9,40,000/- रुपये *♦सराहनीय भूमिका* उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. योगेन्द्र सिंह परमार, प्र.आर. 117 भूपेन्द्र चौबे, प्र0आर0 84 पवन जैन(सायबर सेल), आर. 456 अभिषेक शुक्ला, आर. 468 राकेश रावत, आर. 572 शिवप्रताप सिंह, आरक. 450 सरमन साहू, आर. 924 अरुण छारी, आर. 125 आजाद सिंह दांगी, म.आर. 931 अंकिता अग्निहोत्री, आर. 446 नीरज हजारी की विशेष भूमिका रही।
आरेापियों से सोने चांदी के जेवर एवं स्कूटी सहित कुल 9,40,000 का मशरूका जप्त किया संवाददाता - राहुल नामदेव 9424472939 थाना गंजबासौदा पुलिस ने नकबजनी की घटना का किया खुलासा गंज बासौदा - फरियादी वीरसिंह पिता केशरी सिंह रघुवंशी उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 सपना पेट्रोल पंप के पीछे त्योंदा रोड बासौदा ने रिपोर्ट किया कि दिन में कोई अज्ञात चोर मेरे घर का ताला तोड़कर सोने चाँदी के जेवर व नगदी चोरी कर ले गये थे, फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 49/2024 धारा 454, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंजबासौदा मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बासौदा शहर योगेन्द्र परमार के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु गठित की गई गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी के दौरान आये भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज में आये संदेहियों की तलाश पतारसी की गई। दिनांक
10.01.2025 को मुखबिर सूचना पर संदेही दो महिलाओं एवं अपचारी वालक से पूछताछ किया तो चोरी करना स्वीकार किया तथा जेवर व राशि आपस में बांट लेना तथा एक स्कूटी खरीदना बताया। आरोपीगणों से सोने चाँदी के जेवर तथा एक स्कूटी कुल कीमती 9,40,000/- रुपये की जप्त की गई है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। *♦गिरफ्तार आरोपी* 01. एक महिला पत्नि जसमन पारदी उम्र 25 वर्ष निवासी बागरोद के टपरे थाना त्योदा जिला विदिशा (म.प्र.), 02. एक महिला पत्नि सुरवेन्द पारदी उम्र 22 वर्ष निवासी बागरोद के टपरे थाना त्योदा जिला विदिशा (म.प्र.) 03. अपचारी बालक *♦जप्त मशरूका* सोने चाँदी के जेवरात एवं एक स्कूटी सहित कुल कीमती 9,40,000/- रुपये *♦सराहनीय भूमिका* उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. योगेन्द्र सिंह परमार, प्र.आर. 117 भूपेन्द्र चौबे, प्र0आर0 84 पवन जैन(सायबर सेल), आर. 456 अभिषेक शुक्ला, आर. 468 राकेश रावत, आर. 572 शिवप्रताप सिंह, आरक. 450 सरमन साहू, आर. 924 अरुण छारी, आर. 125 आजाद सिंह दांगी, म.आर. 931 अंकिता अग्निहोत्री, आर. 446 नीरज हजारी की विशेष भूमिका रही।
- Post by Pardesi ji ji1
- 🙁😞 #viral #viral100000kviews❤️🙏 #instagram #vidisha #reelsviews🔥 #rells #viralvideos #brekup1
- Kamjor ham Nahi1
- Jalta hai majnu / 😂😂😂1
- जय माता दी (छट दिवस दर्शन❤️🚩) Follow - _salkanpur_temple_1 Daily सलकनपुर से जुड़ी खबरों के लिए Follow:- _Salkanpur_Temple_1 𝙊𝙪𝙧 𝙃𝙖𝙨𝙝𝙩𝙖𝙜 :-1
- सपनों का शहर विदिशा 📍 I ❤️ Vidisha Ek follow to banta hai 👍🏻 👉🏻vidisha_tranding👈🏻1
- कृषि उपज मंडी विदिशा 🌾 #instagood #jayjabanjaykisan🌾🌾 #instagram #vidisha #food #vidishamandi #organicfarming #design #khetibadi🌱🌾 ram ram 🙏1