*प्रेस नोट* *कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार* *दिनांक 05/10/2025* *ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01शातिर चोर को चोरी की स्कूटी/मोटर साइकिल के साथ धर दवोचा* *अभियुक्त के कव्जे से 01अदद स्कूटी एक्टिवा/01अदद मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स बरामद* दिनांक 07/07/2025 को वादी सीताराम पुत्र कल्लू सिंह निवासी छोले कुलचे की दुकान जगत पेट्रोल पम्प के बराबर खन्ना नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की स्कूटी एक्टिवा नंबर UP15AS 7546 मोती महल मंडप रेलवे रोड से दिनांक 03/06/2025 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 336/2025 धारा 303(2)BNS पंजीकृत किया गया। दिनांक 03/010/2025 को वादी प्रशान्त गर्ग निवासी मोहल्ला कोटरावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की मोटरसाइकिल होंडा HF डीलक्स नंबर HR06BF0791 दिनांक 02/10/2025 को पुल जटवाड़ा से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 575/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार बरामदगी/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा द्वारा थाना स्तर पर उप निरीक्षक रविंद्र जोशी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया कड़ी सुराग रसी पता रसी कर अलग-अलग स्थान बदलकर साय कालीन चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की कार्रवाई की गई दिनांक 04/10/2025 को दौराने चैकिंग अभियुक्त फरीद पुत्र शाहिद निवासी गायत्री विहार ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को चोरी की स्कूटी एक्टिवा नंबर UP-15AS-7546 के साथ रेगुलेटर निकट पुल जटवाड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशा देही पर पुरानी नहर पटरी से झाड़ियां में मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नंबर HR-06BF-0791 बरामद की गई। मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। बाद आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। *नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त* फरीद पुत्र शाहिद निवासी गायत्री विहार सराय कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार *बरामदगी का विवरण* 1-स्कूटी एक्टिवा नंबर UP-15AS-7546 2-होंडा एचएफ डीलक्स HR-06BF-0791 *पुलिस टीम* 1-उप निरीक्षक रविंद्र जोशी 2-हेड कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित 3-कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर 4-कांस्टेबल बृजमोहन
*प्रेस नोट* *कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार* *दिनांक 05/10/2025* *ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01शातिर चोर को चोरी की स्कूटी/मोटर साइकिल के साथ धर दवोचा* *अभियुक्त के कव्जे से 01अदद स्कूटी एक्टिवा/01अदद मोटरसाइकिल हीरो सीडी डीलक्स बरामद* दिनांक 07/07/2025 को वादी सीताराम पुत्र कल्लू सिंह निवासी छोले कुलचे की दुकान जगत पेट्रोल पम्प के बराबर खन्ना नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की स्कूटी एक्टिवा नंबर UP15AS 7546 मोती महल मंडप रेलवे रोड से दिनांक 03/06/2025 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 336/2025 धारा 303(2)BNS पंजीकृत किया गया। दिनांक 03/010/2025 को वादी प्रशान्त गर्ग निवासी मोहल्ला कोटरावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की मोटरसाइकिल होंडा HF डीलक्स नंबर HR06BF0791 दिनांक 02/10/2025 को पुल जटवाड़ा से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 575/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार बरामदगी/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा द्वारा थाना स्तर पर उप निरीक्षक रविंद्र जोशी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया कड़ी सुराग रसी पता रसी कर अलग-अलग स्थान बदलकर साय कालीन चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की कार्रवाई की गई दिनांक 04/10/2025 को दौराने चैकिंग अभियुक्त फरीद पुत्र शाहिद निवासी गायत्री विहार ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को चोरी की स्कूटी एक्टिवा नंबर UP-15AS-7546 के साथ रेगुलेटर निकट पुल जटवाड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशा देही पर पुरानी नहर पटरी से झाड़ियां में मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नंबर HR-06BF-0791 बरामद की गई। मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। बाद आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। *नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त* फरीद पुत्र शाहिद निवासी गायत्री विहार सराय कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार *बरामदगी का विवरण* 1-स्कूटी एक्टिवा नंबर UP-15AS-7546 2-होंडा एचएफ डीलक्स HR-06BF-0791 *पुलिस टीम* 1-उप निरीक्षक रविंद्र जोशी 2-हेड कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित 3-कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर 4-कांस्टेबल बृजमोहन
- हरिद्वार में ठंड बढ़ने पर अब प्रशासन ने जगह जगह अलाव जलाने शुरू कर दिए हैं। विभिन्न चौक, चौराहों सहित रैन बसेरों में भी अलाव जलवाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी म्यूर दीक्षित ने नगरनिगम अधिकारियों के साथ अब से थोड़ी देर पूर्व हरकी पैड़ी के आसपास रैन बसेरों का निरीक्षण किया व वहां अलाव व ठंड से राहत के लिए किये जा रहे इंतजामात को देखा। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से भी व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।इस दौरान मुख्य नगरायुक्त नगरनिगम नंदन कुमार सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।एमएनए नंदन कुमार ने बताया कि निगम क्षेत्र में पूर्व निर्धारित सभी अलाव स्थलों पर अलाव जलवाए जाने शुरू किए जा चुके हैं। आवश्यक होने पर अन्य स्थानों पर अलाव जलवाए जाएंगे।1
- नीतीश कुमार ने जो भी किया और सही किया जावेद अख्तर.......1
- उत्तरांचल प्रेस क्लब: मंजुल सिंह माजिला स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में रनरअप रही टीम दून सुपर किंग को 29 रन से हराकर टीम दून किंग रीडर ने फाइनल मैच में अपने नाम किया जीत का खिताब। zeta news 24x71
- power of iran1
- हिमाचल प्रदेश – डलहौजी में टेंपो ट्रेवलर ऊंचाई पर चढ़ते हुए अचानक पीछे की तरफ जाने लगा। गाड़ी के पिछले टायर खाई में चले गए। गनीमत रही कि एक पेड़ से टकराकर वो रुक गई। इधर, बैक होती ट्रेवलर से यात्री लगातार कूदते रहे, गिरते रहे।1
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मुंह में कबूतर दबाकर सड़क पार कर रही होती है। तभी कार सवार व्यक्ति के अचानक हॉर्न बजाने से बिल्ली घबरा जाती है और उसका शिकार छूट जाता है। कबूतर उड़ जाता है, जबकि बिल्ली का गुस्से भरा रिएक्शन लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyAnimals #CatVideo #UnexpectedMoment #InternetLaughs #AnimalReels #TrendingNow1
- मुजफ्फरनगर थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बिहारी टाईम लगभग रात 1:15 पर रास्ता भटके HP 12 S 1927 ट्रेलर (ट्रक) मे 11000 की लाइन हुई टच, करंट लगने से ड्राइवर घायल,सूचना मिलते ही तुरंत थाना सिखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची,ड्राइवर को उपचार के लिए भेजा और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक को बिजली के तारों के नीचे से हटाए ।1
- khubsurat manzer1