मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट सर्वरूप महादेव विद्या प्रचार प्रसार सार्वजनिक विकास समिति गौशाला जमन्या में मनाया गया नन्दलाला का जन्मोत्सव खेड़ीसावलीगढ़ बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड की ग्राम जमन्या में सर्वरूप महादेव विद्या प्रचार प्रसार सार्वजनिक विकास समिति गोशाला में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर संत सिंगाजी भजन मंडली जमन्या पुनू पटेल ढोलक मास्टर दीनू पाटनकर भजन गायक निलेश पाटनकरपिंटु पाटनकर बल्लू पोटे बलिराम पाण्डु येवले कर्मों पाटनकर संदीप हारमोनियम मास्टर श्री राम चिल्लाते जगदीश राठौड़ दादू लाल चौहान जयसिंह पुजारी ने संगीतमय भजनों से सब को मंत्र मुग्ध कर दिया यह भजन मंडली क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध है इस अवसर पर गोशाला के महंत रुपगिरी महाराज भी उपस्थित थे कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शिव मंदिर गौशाला जमन्या में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें :– (पशुचिकित्सालय) निशा मैडम,सोनाय बारस्कर (सरपंच),(ग्राम पंचायत सचिव) मंगल मूर्ति,(जिला अध्यक्ष) जगदीश राठौड़,(बंजारा समाज अध्यक्ष) डॉ मदन सिंह चौहान,रामजी भलावी,रोजगार सिंह राठौड़,बलदेव मुंडे,सुखदेव पुजारी,जयसिंह पुजारी,आधार सिंह चौहान,पंडु चौहान,राजेश राठौड़,दादूलाल चौहान,शिवदयाल राठौड़,रामप्रसाद राठौड़,रामगोपल चौहान, पहलाद राठौड़,मुन्ना जाधव,प्रकाश चौहान व यादव समाज भजन मंडली आदि शामिल हुए ।
मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट सर्वरूप महादेव विद्या प्रचार प्रसार सार्वजनिक विकास समिति गौशाला जमन्या में मनाया गया नन्दलाला का जन्मोत्सव खेड़ीसावलीगढ़ बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड की ग्राम जमन्या में सर्वरूप महादेव विद्या प्रचार प्रसार सार्वजनिक विकास समिति गोशाला में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर संत सिंगाजी भजन मंडली जमन्या पुनू पटेल ढोलक मास्टर दीनू पाटनकर भजन गायक निलेश पाटनकरपिंटु पाटनकर बल्लू पोटे बलिराम पाण्डु येवले कर्मों पाटनकर संदीप हारमोनियम मास्टर श्री राम चिल्लाते जगदीश राठौड़ दादू लाल चौहान जयसिंह पुजारी ने संगीतमय भजनों से सब को मंत्र मुग्ध कर दिया यह भजन मंडली क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध है इस अवसर पर गोशाला के महंत रुपगिरी महाराज भी उपस्थित थे कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शिव मंदिर गौशाला जमन्या में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें :– (पशुचिकित्सालय) निशा मैडम,सोनाय बारस्कर (सरपंच),(ग्राम पंचायत सचिव) मंगल मूर्ति,(जिला अध्यक्ष) जगदीश राठौड़,(बंजारा समाज अध्यक्ष) डॉ मदन सिंह चौहान,रामजी भलावी,रोजगार सिंह राठौड़,बलदेव मुंडे,सुखदेव पुजारी,जयसिंह पुजारी,आधार सिंह चौहान,पंडु चौहान,राजेश राठौड़,दादूलाल चौहान,शिवदयाल राठौड़,रामप्रसाद राठौड़,रामगोपल चौहान, पहलाद राठौड़,मुन्ना जाधव,प्रकाश चौहान व यादव समाज भजन मंडली आदि शामिल हुए ।
- User5346Kasrawad, Khargone🙏on 17 August
- Post by Dvarka tumram1
- भोपाल मेट्रो शुरु कमर्शियल रन कल से ही1
- https://www.youtube.com/@News-Unity-ATV यहां क्लिक करके चैनल तक पहुंचे1
- जिले की सतवास में मोबाइल टावर पर प्रेमी को बुलाने की जीत को लेकर युवती चढ़ी टावर प्रेमी को बुलाने पर उतरी टावर से वीडियो वायरल देवास जिले के सतवास क्षेत्र में रविवार सुबह 11 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गई। जिसका विडिओ सोशल मिडिया पर रविवार शाम 4 बजे से तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे युवती मोबाइल टावर से उतरने हेतु प्रेमी युवक को बुलाने की मांग करती रही मोबाइल टावर के समीप खबर वायरल होते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और प्रशासन को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं थी और बार-बार अपने प्रेमी को मौके पर बुलाने की मांग कर रही थी। युवती का कहना था कि जब तक उसका प्रेमी वहां नहीं आएगा, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगी। इस घटनाक्रम को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए, वहीं कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक समझाइश का दौर चला, लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। बाद में प्रेमी को बुलाया गया, जिसके बाद काफी मान-मनौव्वल के बाद युवती सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतरी।1
- केक काट कर मनाया जिलाध्यक्ष रामसनेही पाठक जी का जन्मदिन1
- करणी सेना के सदस्य निकले आंदोलन को हरदा,, 21 सूत्री मांगों को लेकर, भाजपा सरकार को चुनौती से मांग रखने की बात बड़ा आंदोलन1
- भोपाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब मामले को लेकर थाना टीला जमाल में FIR दर्ज के लिए ज्ञापन दिया1
- Check This Video: 'Hazrat tajuddin Baba Nagpur Baba Tajuddin or Garib Ke Ghar Dawat ' https://www.youtube.com/watch?v=9osTV318Dos1