अमेरिका में कमाने गया था युवक, हार्ट अटैक से मौत; 12 दिन बाद जाट बहरोड़ पहुंचा शव, गांव में नम आंखों से हुआ अंतिम संस्कार नीमराना ( सुनील कुमार) नीमराना क्षेत्र के निकट खेरथल–तिजारा जिले के जाट बहरोड़ गांव निवासी विपिन चौधरी (24) का अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में हार्ट अटैक से निधन हो गया। विपिन वहां एक शॉपिंग मॉल में बिलिंग का काम करता था। 29 दिसंबर की रात उसने परिवार से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी और खुद को पूरी तरह स्वस्थ बताया था, लेकिन अगली सुबह 30 दिसंबर को जब वह नहीं उठा तो साथ रहने वाले दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद विपिन का शव शुक्रवार को जॉर्जिया से भारत के लिए रवाना किया गया। शुक्रवार रात शव दिल्ली पहुंचा, जहां से एंबुलेंस के जरिए उसे उसके पैतृक गांव जाट बहरोड़ लाया गया। शनिवार को गांव में गमगीन माहौल के बीच विपिन का अंतिम संस्कार किया गया। विपिन जून 2024 में नौकरी की तलाश में अमेरिका गया था। विदेश जाने के लिए उसने अपनी करीब डेढ़ बीघा पुश्तैनी जमीन बेच दी थी और 30 से 40 लाख रुपये तक खर्च किए थे। उसकी योजना थी कि दो-तीन साल कड़ी मेहनत कर अच्छी कमाई करके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा, लेकिन इससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। परिजनों के अनुसार, शव को अमेरिका से भारत लाने में करीब साढ़े सात लाख रुपये का खर्च आया, जिसे भारत सरकार के इंडियन कम्युनिटी वेलफेयर फंड की मदद से वहन किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) न्यूयॉर्क के अध्यक्ष प्रेम भंडारी की अहम भूमिका रही, जिनके सहयोग से शव को भारत लाना संभव हो सका। गांव में शव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। पिता हवा सिंह चौधरी, माता नीलम देवी, बहनें अर्चना व निशा और दादी ब्रजो देवी गहरे सदमे में हैं। ग्रामीण नवदीप और मनोज ने बताया कि विपिन को अमेरिका भेजने में परिवार को करीब 45 लाख रुपये खर्च करने पड़े थे और अब शव लाने में भी लाखों रुपये खर्च हो गए। इसके चलते परिवार पर करीब 23 लाख रुपये का कर्ज चढ़ गया है। अब परिवार के पास केवल आधा बीघा जमीन ही बची है। शनिवार को विपिन चौधरी का अंतिम संस्कार गांव में ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान सरपंच सुरेंद्र उर्फ बिल्लू, ट्रांसपोर्टर राकेश चौधरी, रोहिताश, महेंद्र, सतीश मास्टर, रणसिंह, रणधीर, अजीत सिंह, ईश्वर सिंह, संदीप पंच, मनोज, दीपक, सोनू, मोनी, दिशांत, नेत्रपाल, गोलू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विपिन की असमय मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
अमेरिका में कमाने गया था युवक, हार्ट अटैक से मौत; 12 दिन बाद जाट बहरोड़ पहुंचा शव, गांव में नम आंखों से हुआ अंतिम संस्कार नीमराना ( सुनील कुमार) नीमराना क्षेत्र के निकट खेरथल–तिजारा जिले के जाट बहरोड़ गांव निवासी विपिन चौधरी (24) का अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में हार्ट अटैक से निधन हो गया। विपिन वहां एक शॉपिंग मॉल में बिलिंग का काम करता था। 29 दिसंबर की रात उसने परिवार से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी और खुद को पूरी तरह स्वस्थ बताया था, लेकिन अगली सुबह 30 दिसंबर को जब वह नहीं उठा तो साथ रहने वाले दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद विपिन का शव शुक्रवार को जॉर्जिया से भारत के लिए रवाना किया गया। शुक्रवार रात शव दिल्ली पहुंचा, जहां से एंबुलेंस के जरिए उसे उसके पैतृक गांव
जाट बहरोड़ लाया गया। शनिवार को गांव में गमगीन माहौल के बीच विपिन का अंतिम संस्कार किया गया। विपिन जून 2024 में नौकरी की तलाश में अमेरिका गया था। विदेश जाने के लिए उसने अपनी करीब डेढ़ बीघा पुश्तैनी जमीन बेच दी थी और 30 से 40 लाख रुपये तक खर्च किए थे। उसकी योजना थी कि दो-तीन साल कड़ी मेहनत कर अच्छी कमाई करके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा, लेकिन इससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। परिजनों के अनुसार, शव को अमेरिका से भारत लाने में करीब साढ़े सात लाख रुपये का खर्च आया, जिसे भारत सरकार के इंडियन कम्युनिटी वेलफेयर फंड की मदद से वहन किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) न्यूयॉर्क के अध्यक्ष प्रेम भंडारी की अहम भूमिका रही, जिनके सहयोग से शव को भारत लाना संभव हो सका। गांव में शव पहुंचते ही शोक की
लहर दौड़ गई। पिता हवा सिंह चौधरी, माता नीलम देवी, बहनें अर्चना व निशा और दादी ब्रजो देवी गहरे सदमे में हैं। ग्रामीण नवदीप और मनोज ने बताया कि विपिन को अमेरिका भेजने में परिवार को करीब 45 लाख रुपये खर्च करने पड़े थे और अब शव लाने में भी लाखों रुपये खर्च हो गए। इसके चलते परिवार पर करीब 23 लाख रुपये का कर्ज चढ़ गया है। अब परिवार के पास केवल आधा बीघा जमीन ही बची है। शनिवार को विपिन चौधरी का अंतिम संस्कार गांव में ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान सरपंच सुरेंद्र उर्फ बिल्लू, ट्रांसपोर्टर राकेश चौधरी, रोहिताश, महेंद्र, सतीश मास्टर, रणसिंह, रणधीर, अजीत सिंह, ईश्वर सिंह, संदीप पंच, मनोज, दीपक, सोनू, मोनी, दिशांत, नेत्रपाल, गोलू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विपिन की असमय मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
- नीमराना में सजी उत्तराखंडी लोकसंस्कृति की रंगीन महफिल, प्रथम सांस्कृतिक महोत्सव ने बांधा समां नीमराना कोटपूतली–बहरोड़ जिले के नीमराना में रह रहे उत्तराखंडवासियों के लिए आयोजित प्रथम उत्तराखंड सांस्कृतिक महोत्सव रविवार 11 जनवरी 2026 को नीमराना स्थित होटल टोकस, एनएच-48 में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन ने उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति, परंपराओं और लोककलाओं को एक ही मंच पर जीवंत कर दिया। उत्तराखंड सेवा समिति, नीमराना द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके बाद नंदा देवी डोली, पांडव खेला पारस, जौनसारी तांदी नृत्य, हास्य नेपाली गीत, बाजूबंदोली, छपेली, चांचरी, हुड़का नृत्य, झोड़ा सहित अनेक लोकनृत्यों और लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध लोकगायक गोपाल मठपाल, दिलीप रावत, प्रीति गुरसाई, आशा नेगी, प्रीति मठपाल और कमल जोशी की प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली। संगीतकार नरेंद्र अजनबी के संगीत संयोजन ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया। कार्यक्रम का सफल निर्देशन लोकगायक गोपाल मठपाल ने किया। इस अवसर पर रीको अधिकारी ईश्वर दत्त उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बहरोड़, कोटपूतली, शाहजहांपुर, घीलोठ, बावल और नीमराना से बड़ी संख्या में उत्तराखंडवासी कार्यक्रम में शामिल हुए। पारंपरिक वेशभूषा, लोकगीतों और नृत्यों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। आयोजन समिति के आशाराम जोशी सहित पदाधिकारियों ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य प्रवासी उत्तराखंडवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ना और नई पीढ़ी तक लोकसंस्कृति का संरक्षण व प्रचार करना है। उन्होंने भविष्य में और भी बड़े सांस्कृतिक आयोजनों की योजना की जानकारी दी।4
- संपर्क यात्रा गांव गांव1
- https://www.facebook.com/share/v/1C6V12mRM6/ खैरथल-तिजारा जिले के नाम व मुख्यालय परिवर्तन पर संघर्ष समिति के धरने को लेकर विधायक ललित यादव का बयान #खैरथल #Khairthal #pragtinews #मनरेगा #Manrega #savekhairthal #khairthaltijara #khairthal1
- NH 71 Revadi ke pass gadi accident Hui sabhi safe Hai thodi bahut chot gum chot1
- सतना जिले के नागौद स्थित शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। विद्यालय प्रबंधन की अनदेखी के कारण छात्राएं ऊँची बाउंड्री फांदकर बाहर निकल रही हैं, जबकि सामने मुख्य सड़क है। अगर कोई हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा? प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। 📍स्थान : नागौद, सतना (मध्यप्रदेश) 📢 आवाज़ उठाइए – छात्राओं की सुरक्षा सबसे ज़रूरी #SatnaNews #NagodNews #SatnaDistrict #Nagod #MadhyaPradeshNews #SchoolNews #GovtSchool #StudentSafety #EducationDepartment #LocalNewsMP #ReelViral #FacebookReels #BreakingNews1
- थाना चोपनकी द्वारा आर्मी का जवान बात कर मोटरसाइकिल बेचने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार साइबर सेल के प्रतिबिंब पोर्टल से की कार्यवाही अभियुक्त अजहरुद्दीन के कब्जे से एक चोरी का मोबाइल व एक फर्जी सिम कार्ड किया बरामद1
- लाइव1
- भिवाड़ी पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी लड़की बनकर सोशल मीडिया से चैटिंग कर झांसा देकर किया अपहरण और लूट शातिर तरीके से हुए दो बालकों के अपहरण और लूट का प्रकरण दर्ज होते ही 24 घंटे में खुलासा वारदात को अंजाम देने वाले गुर्गे का एक आरोपी राहुल गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त वाहन गाड़ी अल्टो कार जप्त1