घना कोहरा और कड़ाके की ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त, ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे अलाव का सहारा राजगढ जिले में पिछले दो दिनों से शीतलहर और कोहरे के आगोश में सिमटा हुआ है. हालात ये है कि कपकंपाती सर्दी और घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एक तरफ शीतलहर के कारण लोग घर से निकलने से कतरा रहे हैं और जो लोग घर से निकल रहे हैं, उनको घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है.फसलों पर भी पाले का कहर दिखने लगा है. कोहरे के कारण दिन में भी विजिबिलिटी घट गई है. सड़कों पर बड़े छोटे वाहन लाइट जलाकर चल रहे हैं. तापमान में गिरावट के साथ घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 10 मी तक पहुंच गई थी. कोहरे के कारण सड़कों पर भी कम संख्या में वाहन नजर आए. दृश्यता कम होने के कारण वाहनों की रफ्तार मानो थम गयी. तापमान में गिरावट की वजह से दिन भर शीतलहर का दौर जारी है. फसलों पर पाले का कहर: दूसरी तरफ मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें आ गई हैं.किसानों को रबी की फसलों पर पाले का डर सता रहा है. अपनी फसलों को बचाने के लिए लोग तरह-तरह का जतन कर रहे हैं.. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे है। कडाके की ठंड को देखते हुए गो भक्तो के द्वारा गोवंशों के लिए भी अलाव जलाए गए हैं,
घना कोहरा और कड़ाके की ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त, ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे अलाव का सहारा राजगढ जिले में पिछले दो दिनों से शीतलहर और कोहरे के आगोश में सिमटा हुआ है. हालात ये है कि कपकंपाती सर्दी और घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एक तरफ शीतलहर के कारण लोग घर से निकलने से कतरा रहे हैं और जो लोग घर से निकल रहे हैं, उनको घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है.फसलों पर भी पाले का कहर दिखने लगा है. कोहरे के कारण दिन में भी विजिबिलिटी घट गई है. सड़कों पर बड़े छोटे वाहन लाइट जलाकर चल रहे हैं. तापमान में गिरावट के साथ घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर
10 मी तक पहुंच गई थी. कोहरे के कारण सड़कों पर भी कम संख्या में वाहन नजर आए. दृश्यता कम होने के कारण वाहनों की रफ्तार मानो थम गयी. तापमान में गिरावट की वजह से दिन भर शीतलहर का दौर जारी है. फसलों पर पाले का कहर: दूसरी तरफ मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें आ गई हैं.किसानों को रबी की फसलों पर पाले का डर सता रहा है. अपनी फसलों को बचाने के लिए लोग तरह-तरह का जतन कर रहे हैं.. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे है। कडाके की ठंड को देखते हुए गो भक्तो के द्वारा गोवंशों के लिए भी अलाव जलाए गए हैं,
- बकानी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की गई जान1
- बकानी 5 घंटे के प्रदर्शन के बाद हुआ पोस्टमार्टम1
- Sarkar ki bate 👉1
- 𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐫𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐰𝐨𝐫𝐤𝐞𝐫 𝐜𝐚𝐥𝐥 📞- 𝟕𝟕𝟏𝟎𝟐𝟗𝟎𝟎𝟐𝟕1
- Aaye karle dosti 👯♂️1
- दिनेश छैला मनोहरथाना live_Ganeshpuraचाले_एक_नम्बर_पर_मारो_कारोबार_भजन_गायक_आयुषी_सैन_कोटा लाड़व1
- मनोहर थाना की ग्राम पंचायत बड़बद के गांव पतलोन में नव वर्ष पर बारां कीचड़ व गंदगी से गुजरना पड़ रहा1
- Post by Madhu Singh1
- श्री राम डिस्को ढोल अकलेरा मां महावीर सिह राव मों,96807379451