निवाली, (बडवानी) (सुनील सोनी),4 दिसंबर गुरूवार सारंगखेड़ा में “सर्वज्ञ श्री दत्तात्रेय भगवान की जय” के नारे के साथ आज पहले दिन दत्तप्रभु के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। उगते सूरज की सुनहरी किरणों के साक्षी बनते हुए मन में दर्शन की लालसा लिये भक्तों के कदम धीरे‑धीरे आगे बढ़ रहे थे। दत्त प्रभु के दर्शन करते हुए परिवार में सुख‑समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य व दिर्घायु की कामना करते भक्तों के सिर अपने आराध्य दत्त प्रभुदेवा के चरणों में नमन करने के लिये हाथ जोड़कर झुक रहे थे । सुबह तीन बजे काकड आरती के बाद घंटा बजते ही दत्त प्रभु की मूर्ति को विधिवत स्थान दिया गया। उसके बाद दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया गया। वही सांयकाल सात बजे दत्त प्रभु की महाआरती हुई और श्री मूर्ति की रथ यात्रा निकाली गई। ठंडी हवा में भी सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगी थीं। मन्नत “नवस” पूरा करने के लिए “तुलादान” किया जा रहा था। दिन भर में चार सौ से अधिक मन्नत “नवस” पूर्ति के लिए संबंधित परिवार और रिश्तेदार उपस्थित रहे। “श्री दत्तात्रेय महाराज की जय, गोपाळकृष्ण भगवान की जय” के नारे से परिसर में भक्तिमय माहौल बन गया था। हजारों भक्तों ने दर्शन किया। कुछ भक्त जल्दी नंबर पाने के लिए मंदिर स्थल और गाँव में रिश्तेदारों के यहाँ ठहरे हुए थे। *दोपहर तीन मेला यात्रोत्सव का उद्घाटन हुआ* ++++++++++++++++++++++++++++ लगभग एक महीने की लंबी तैयारी के बाद बहुप्रतीक्षित सारंगखेड़ा के विश्व प्रसिद्ध अश्व बाजार यात्रोत्सव मेले का उद्घाटन मंत्री श्री *400 वर्ष पालकी यात्रा के बजाय दत्तात्रेय +++++++++++++++++++++++++++ भगवान के रथ की शोभायात्रा निकाली* +++++++++++++++++++++++++++++ एकमुखी दत्त यात्रा में समय के साथ बदलाव स्वीकारते हुए पिछले साल से पालकी के बजाय रथ की शोभायात्रा निकाली जा रही है। लगभग चार सौ साल पुरानी पालकी की परम्परा बंद होकर अब रथ परम्परा शुरू हुई है। रात आठ बजे दत्त प्रभु का रथोत्सव निकाला गया अवसर पर मूर्ति पूजन, महाआरती, अवसर सोहळा जिल्हे के महानुभाव पंथीय भिक्षुओं ने किया। महाआरती के बाद आए प्रत्येक भक्त के हाथ में प्रज्वलित दीपक दिया गया। इस दौरान अनुयायी और ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर चेतक फेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह रावल उपस्थित थे। संध्या 7 बजे* – महाआरती हुवी, जिसका शुभारंभ पं. राजशिष्टाचार मंत्री जयकुमार रावल ने किया इस अवसर पर विधायक राम भदाणे, जिल्हाधिकारी डॉ. मित्ताली शेठी, पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नमन गोयल, चेतक फेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपालसिंह रावल, पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐश्वर्या रावल, तहसीलदार दीपक गिरासे, सरपंच पृथ्वीराजसिंह रावल आदि उपस्थित रहे दत्त मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी महाआरती और रथ सोहळा आयोजित किया गया है। सुबह काकड़ आरती के बाद मंदिर दर्शन के लिए खुला रखा गया भारी भीड़ को दर्शन के दो कतारों में व्यवस्था की गई थी फिर दो तीन घंटे में दत्त प्रभु के दर्शन हो रहें थेऔर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। संध्या 7 बजे से विभिन्न कार्यक्रम शुरू होंगे। महाआरती में हजारों भक्त, मान्यवर, पंथीय भिक्षु, संत और महंत भाग लेंगे, सभी के हाथों में प्रज्वलित दीप होंगे। *दत्त भगवान के रथ की शोभायात्रा* –शोभायात्रा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा महाआरती के बाद दत्त प्रभु की मूर्ति को रथ में रखकर रात 11 बजे तक गाँव के यात्रास्थल तक निकाला जाएगा।
निवाली, (बडवानी) (सुनील सोनी),4 दिसंबर गुरूवार सारंगखेड़ा में “सर्वज्ञ श्री दत्तात्रेय भगवान की जय” के नारे के साथ आज पहले दिन दत्तप्रभु के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। उगते सूरज की सुनहरी किरणों के साक्षी बनते हुए मन में दर्शन की लालसा लिये भक्तों के कदम धीरे‑धीरे आगे बढ़ रहे थे। दत्त प्रभु के दर्शन करते हुए परिवार में सुख‑समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य व दिर्घायु की कामना करते भक्तों के सिर अपने आराध्य दत्त प्रभुदेवा के चरणों में नमन करने के लिये हाथ जोड़कर झुक रहे थे । सुबह तीन बजे काकड आरती के बाद घंटा बजते ही दत्त प्रभु की मूर्ति को विधिवत स्थान दिया गया। उसके बाद दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया गया। वही सांयकाल सात बजे दत्त प्रभु की महाआरती हुई और श्री मूर्ति की रथ यात्रा निकाली गई। ठंडी हवा में भी सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगी थीं। मन्नत “नवस” पूरा करने के लिए “तुलादान” किया जा रहा था। दिन भर में चार सौ से अधिक मन्नत “नवस” पूर्ति के लिए संबंधित परिवार और रिश्तेदार उपस्थित रहे। “श्री दत्तात्रेय महाराज की जय, गोपाळकृष्ण भगवान की जय” के नारे से परिसर में भक्तिमय माहौल बन गया था। हजारों भक्तों ने दर्शन किया। कुछ भक्त जल्दी नंबर पाने के लिए मंदिर स्थल और गाँव में रिश्तेदारों के यहाँ ठहरे हुए थे। *दोपहर तीन मेला यात्रोत्सव का उद्घाटन हुआ* ++++++++++++++++++++++++++++ लगभग एक महीने की लंबी तैयारी के बाद बहुप्रतीक्षित सारंगखेड़ा के विश्व प्रसिद्ध अश्व बाजार यात्रोत्सव मेले का उद्घाटन मंत्री श्री *400 वर्ष पालकी यात्रा के बजाय दत्तात्रेय +++++++++++++++++++++++++++ भगवान के रथ की शोभायात्रा निकाली* +++++++++++++++++++++++++++++ एकमुखी दत्त यात्रा में समय के साथ बदलाव स्वीकारते हुए पिछले साल से पालकी के बजाय रथ की शोभायात्रा निकाली जा रही है। लगभग चार सौ साल पुरानी पालकी की परम्परा बंद होकर अब रथ परम्परा शुरू हुई है। रात आठ बजे दत्त प्रभु का रथोत्सव निकाला गया अवसर पर मूर्ति पूजन, महाआरती, अवसर सोहळा जिल्हे के महानुभाव पंथीय भिक्षुओं ने किया। महाआरती के बाद आए प्रत्येक भक्त के हाथ में प्रज्वलित दीपक दिया गया। इस दौरान अनुयायी और ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर चेतक फेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह रावल उपस्थित थे। संध्या 7 बजे* – महाआरती हुवी, जिसका शुभारंभ पं. राजशिष्टाचार मंत्री जयकुमार रावल ने किया इस अवसर पर विधायक राम भदाणे, जिल्हाधिकारी डॉ. मित्ताली शेठी, पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नमन गोयल, चेतक फेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपालसिंह रावल, पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐश्वर्या रावल, तहसीलदार दीपक गिरासे, सरपंच पृथ्वीराजसिंह रावल आदि उपस्थित रहे दत्त मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी महाआरती और रथ सोहळा आयोजित किया गया है। सुबह काकड़ आरती के बाद मंदिर दर्शन के लिए खुला रखा गया भारी भीड़ को दर्शन के दो कतारों में व्यवस्था की गई थी फिर दो तीन घंटे में दत्त प्रभु के दर्शन हो रहें थेऔर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। संध्या 7 बजे से विभिन्न कार्यक्रम शुरू होंगे। महाआरती में हजारों भक्त, मान्यवर, पंथीय भिक्षु, संत और महंत भाग लेंगे, सभी के हाथों में प्रज्वलित दीप होंगे। *दत्त भगवान के रथ की शोभायात्रा* –शोभायात्रा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा महाआरती के बाद दत्त प्रभु की मूर्ति को रथ में रखकर रात 11 बजे तक गाँव के यात्रास्थल तक निकाला जाएगा।
- दीवानराम, नैनीताल उत्तराखंडOkhalkanda, Nainital👏16 hrs ago
- लड़कियों को इतना ही बहादुर होना चाहिए पन्ना में गैारवी ट्रेवल कर रही थी तभी दो लड़के उनकी फोटो खींचने लगे, गौरवी को शक हुआ और उन्होंने उन लड़कों को वहीं सबक सिखाया ।1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- खाद के लिए गरीब किसानों को मार डाला एक तो अनाज पूरा दाम नहीं मिल रहा है खाद बीज का डबल पैसा ले रहे हैं दुकानदार वाह रे डबल इंजन सरकार1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- जयश्री ज्वेलर्स पर किसना डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी ग्राहकों के लिये रखा गया इनामी ड्रा मे ग्राहक संतोष राठौर को खुली होंडा एक्टिवा, जल्द खुलेगा बम्पर ड्रा 13 अक्टूबर,25 को आष्टा के स्वर्ण-रजत आभूषणों के बड़े विक्रेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके जयश्री ज्वेलर्स ने न केवल आष्टा अपितु अन्य क्षेत्र के नागरिकों को किसना ब्रांड डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी के सभी उत्पाद आष्टा में ही उपलब्ध कराने की जो बड़ी सौगात उपलब्ध कराई। उस समय की गई ईनामी योजना का जयश्री ज्वेलर्स पर किसना ब्रांड ज्वेलरी के प्रदेश प्रमुख कंवलदीपसिंह द्वारा ईनामी कूपन का ड्रा खोला गया। प्रथम चरण के उक्त ड्रा में ईनाम हेतु रखी गई 5 होंडा एक्टिवा में से आज एक गाड़ी के लिये लक्की ड्रा खोला गया। उक्त ईनाम के पहले भाग्यशाली विजेता आष्टा नगर के संतोष राठौर रह। उन्हें किसना प्रमुख कंवलदीपसिंह एवं जयश्री ज्वेलर्स के जितेन्द्र सोनी दादा दयालु, महेश सोनी, सुभांश सोनी ने ड्रा में खुली होंडा एक्टिवा वाहन विजेता को सौंपी ।1
- लहसुन का क्वालिटी अनुसार भाव 4 दिसंबर 20251
- गुजरात में तैयार हो चुका है भारत का सुपर-फ्यूचर! ‘GIFT City', जहां ग्लोबल फाइनेंस की नई कहानी लिखी जा रही है। 🔹 इंटरनेशनल बिजनेस का नया ठिकाना 🔹 स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर + हाईटेक सुविधाएं 🔹 युवाओं, निवेशकों और कंपनियों के लिए विशाल अवसर ये है मोदी सरकार का वो मास्टरपीस, जिसने भारत को आर्थिक पावरहाउस बनने की ओर तेजी से बढ़ाया है।1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- आगामी रूद्राक्ष महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक देहात रेंज ने अधिकारियों की बैठक ली । कुबरेश्वर धाम का भ्रमण कर दिये आवश्यक निर्देश। वर्षान्त में किया मण्डी थाना का निरीक्षण 14 फरवरी से 20 फरवरी तक होने वाले रूद्राक्ष महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुये श्री राजेश चंदेल उप पुलिस महानिरीक्षक देहात रेंज, भोपाल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक ली। बैठक में मार्ग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था, रोड डायवर्सन प्लान, रेल, बसों एवं आटो से श्रृधालुओं के आने-जाने की स्थिति, एलईडी व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, पानी, फायर, बिजली, पी.ए. सिस्टम तथा कुबरेश्वर धाम में प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा कर कुवरेश्बर धाम की व्यवस्थाओं को समझा । श्री राजेश चन्देल उप पुलिस महानिरीक्षक देहात रेंज भोपाल ने पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अधिकारियों के साथ कुबरेश्वर धाम का भ्रमण कर पुलिस कन्ट्रोल रूम, पार्किग व्यवस्था स्थल, कथा स्थल, अस्पताल, भोजनशाला, आदि स्थानों का भ्रमण कर अधिकारियों एवं मंदिर समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपरांत श्री राजेश चंदेल पुलिस उप महानिरीक्षक देहात रेंज भोपाल ने थाना मण्डी का वर्षान्त को दृष्टिगत रखते हुये निरीक्षण कर विभिन्न प्रकार के पोर्टल आईसीजेएस, ई-साक्ष्य, ई-रक्षक, मेडलीपआर एवं अपराधों में फरार अपराधियों, अपहरण के प्रकरणों, खात्मा, खारजी, मर्ग, गुण्डा, निगरानी बदमाश, माईक्रो बीट सिस्टम आदि विषयों पर चर्चा कर अपराधों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर डॉ. अभिनंदना शर्मा, रक्षित निरीक्षक सीहोर उपेन्द्र यादव, निरीक्षक एसबी सत्येन्द्र यादव, प्रभारी यातायात सुबेदार बृजमेाहन धाकड़, प्रभारी डीएसबी श्रीमति रेखा जोझा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।1