ग्राम नारौली चौड़ में सोलर पावर प्लांट का भूमि पूजन संपन्न ग्राम नारौली चौड़ में सोलर पावर प्लांट का भूमि पूजन संपन्नग्राम नारौली चौड़ में सोलर पावर प्लांट का भूमि पूजन संपन्न सवाई माधोपुर जिले के ग्राम नारौली चौड़ में सोलर पावर प्लांट का विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा रहे। उन्होंने पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि सोलर पावर प्लांट से उत्पादित विद्युत की आपूर्ति सीधे पॉवर ग्रिड को की जाएगी, जिससे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद स्थानीय निवासियों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सोलर कंपनी के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सोलर पावर प्लांट की स्थापना को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए खुशी जताई।
ग्राम नारौली चौड़ में सोलर पावर प्लांट का भूमि पूजन संपन्न ग्राम नारौली चौड़ में सोलर पावर प्लांट का भूमि पूजन संपन्नग्राम नारौली चौड़ में सोलर पावर प्लांट का भूमि पूजन संपन्न सवाई माधोपुर जिले के ग्राम नारौली चौड़ में सोलर पावर प्लांट का विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा रहे। उन्होंने पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि सोलर पावर प्लांट से उत्पादित विद्युत की आपूर्ति सीधे पॉवर ग्रिड को की जाएगी, जिससे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद स्थानीय निवासियों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सोलर कंपनी के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सोलर पावर प्लांट की स्थापना को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए खुशी जताई।
- अपने पिता की 41 वी पुण्य तिथि एवं नव वर्ष के उपलक्ष में पोसबड़ा का आयोजन बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बस्सी क्षेत्र स्थित मोहनपुरा बस स्टैंड पर हरिमोहन मोदी, श्याम मोदी, रामबाबू मोदी व परिवार के सदस्यों द्वारा ,कल्याण सहाय मोदी की 41 वी पुण्य तिथि एवं नव वर्ष समारोह के उपलक्ष में मोहनपुरा बस स्टैंड पर अपने पिता स्व कल्याण सहाय मोदी की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर पोसबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया इस दौरान सभी को पोसबडे की दोना प्रसादी वितरित की गई इस दौरान काफी उत्साह दिखाई दिया1
- आज का मोटिवेशन https://amzn.to/3NqeZo81
- प्रिंट मीडिया राजस्थान में हर गांव हर शहर में 50 बीघा जमीन कब्जा गैराबादी भूमिहीन परिवार को कॉलोनी पट्टे वितरित करना चाहिए1
- काश्तकार की जमीन पर पुलिस थाना पत्रकार कॉलोनी के सहयोग से भुमाफिया ने किया कब्जा चलाया बुलडोजर जयपुर प्रार्थी शंकर शर्माकी पुश्तैनी जमीन खसरा नंबर 419, 420, पुराना खसरा नंबर 353 ग्राम गोलयावास तहसील सांगानेर जयपुर में स्थित है उपरोक्त जमीन के एकमात्र खातेदार पूराराम शर्मा थे जिनका स्वर्गवास 1983 में हो चुका था श्री पुराराम काश्तकार ने आज तक उपरोक्त जमीन किसी को भी या समिति को या किसी व्यक्ति को विक्रय नहीं की गई है उक्त पुश्तैनी जमीन पर वर्षों से उपरोक्त खसरा नंबर 419, 420, पुराना खसरा नंबर 353पर प्रार्थी व उसका परिवार लगभग 2000 वर्ग गज जमीन पर अपने पूर्वजों के साथ समय से वह हैसियत रियाज करता आ रहा है वर्तमान समय तक प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवारजन रियासी तौर पर निवास करते आ रहे हैं बिजली कनेक्शन अपने पूर्वजों के नाम से चले आ रहे हैं उपरोक्त विवाद ग्रस्त जमीन पर कब्जा आज तक जेडीए ने नहीं लिया हे प्रार्थी के परिवारजनों के कब्जे में चले आ रहे थे कानून भूखंड पर बिना कानूनी प्रतिक्रिया अपने जबरन कब्जा कर बेदखल करना एवं ना ही कोई भी नोटिस दिया गया जोकि गैर एवं फौजदारी जुर्म है एवं प्रार्थी जब रिपोर्ट दर्ज करने गया तो प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई एवं विवादगस्त भूखंड पर प्रार्थी के पिता के नाम से बिजली कनेक्शन मीटर लगा हुआ था उसको भी बिना विद्युत विभाग के इजाजत के भू माफिया उखाड़ कर अपने साथ ले गए दिनांक 30 दिसंबर 2025 को उपरोक्त विवाद ग्रस्त भूखंड लगभग 2000 गज पर गजेंद्र सिंह पुत्र नरपत सिंह नरपत सिंह पूर्व एडिशनल एसपी अशोक सिंह मुकेश राजू नरपत सिंह आए उनके साथ 30 40 अन्य व्यक्ति को भी लड़ाई झगड़ा करने कीनियत से लेकर आए थे आते ही ईन लोगों ने लड़ाई झगड़ा किया वह लूटपाट करते हुए जबरदस्ती प्रार्थी के उपरोक्त विवाद ग्रस्त मकान में रखे सामान रूपए पैसे की लूटपाट कर जबरन कब्जा कर लिया एवं जेबीसी मशीन से प्रार्थी का मकान तोड़ दिया गया प्रार्थी के परिवारजन को सामान बगैरा निकालने का मौका तक नहीं दिया गया उपरोक्त विवाद ग्रस्त भुखड़ पर कब्जा करने से पहले पुलिस थाना पत्रकार कॉलोनी के अधिकारियों से मिली भगत कर उनकी सेवा कर एवं सहयोग से गजेंद्र सिंह पुत्र नरपत सिंह अशोक सिंह मुकेश राजू ने जबरन कब्जा कर लिया जिनका पुलिस वालों ने पूर्ण सहयोग किया बिना पुलिस के सहयोग से कब्जा करना कठिन था उक्त पुलिस अधिकारी गण ने कब्जा करवाने में पूरी-पूरी मदद की है जो एक फौजदारी जुर्म है इस तरह व्यक्तियों के अतिरिक्त पुलिस थाना पत्रकार कॉलोनी के अधिकारीगण श्री मदन कड़वा वथाना पत्रकार कॉलोनी थाना प्रभारी विक्रम सिंह जांच अधिकारी थाना पत्रकार कॉलोनी व अशोक सिपाही 8 ,10 सिपाही जो की सिविल ड्रेस में थे एवं डिप्टी मानसरोवर वरुण पत्र वह भी बराबर फौजदारी जुर्म के भागीदार है पुलिस अधिकारी गण उपरोक्त व्यक्तियों से मिली भगत कर बहुत बड़ा फौजदारी जुर्म किया है एवं सरकारी ड्यूटी का उल्लंघन किया गया है जो इस प्रकार से फौजदारी जुर्म की परिधि में आता है यह है कि विवाद ग्रस्त जमीन खसरा नंबर 419, 420, को वर्तमान विवाद समय में माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष विचार दिन है वर्तमान समय में दिनांक 5 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश होने का फायदा उठाते हुए मुलजिमान ने विवाद ग्रस्त भुक्कड़ों पर जबरन कब्जा कर लिया जिसमें पुलिस अधिकारियों ने पूर्ण रूप से मदद की है यह है कि उक्त खसरा नंबर 419 ,420, के संबंध में जेडीए जयपुर के समस्त अधिकारी गण मिले हुए हैं जो प्रार्थी उसके परिवार की पेतीक जमीन का बिना कोई विक्रय नहीं होते हुए भी फर्जी सोसाइटी पट्टों को नियमित कर प्रार्थी उसके परिवार की लगभग 100 करोड रुपए की जमीन को खुर्द कर रहे हैं वह भारी मात्रा में रिश्वत लेकर अवैध पट्टा जारी कर रहे हैं जिसमें प्रार्थी व उसका परिवार आहट है जेडीए के जॉन उपायुक्त जेडीए आयुक्त जेडीए सचिव जॉन 19 का एटीपी तहसीलदार पटवारी अन्य जेडीए के क्रमिक जो इस फर्जी वाले में मिले हुए हैं उनके खिलाफ पहले से प्रकरण चल रहा है जिसकी जांच की जाए जानकारी के अनुसार नियम अनुसार उपरोक्त विवादित जमीन पर गजेंद्र सिंह पुत्र नरपत सिंह अशोक सिंह मुकेश राजू नरपत सिंह एवं थाना पत्रकार कॉलोनी के पुलिस अधिकारी गण ने कब्जा करना करवाने में अभियुक्त गणों का मदद की है उनके खिलाफ जाता फौजदारी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर एसओजी क्राइम ब्रांच से निरपक्ष जांच कराई जावे दोषी पाए जाने पर उपरोक्त व्यक्तियों के अधिकारियों को कठिन कठोर दण्ड से दंडित किया जावे प्रार्थी जांच में पूरी-पूरी मदद करने को तैयार है एवं विवादगसत भूखंड पर नियम अनुसार कब्जा कराया जावे2
- कोटा 1जनवरी 2026/ 318वे दिन साल 2026के प्रथम दिन भी 18फरवरी 2025से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर चल रहा जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना सीटू के बैनर तले जारी रहा ,। धरना स्थल से जानकारी देते हुए कामरेड अली मोहम्मद ने बताया कि धरने को संबोधित करते हुए मजदूर नेताओं कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, ने धरने पर उपस्थित मजदूरों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर पिछले अठ्ठाईस साल से कानूनी लड़ाई लड़ी गई जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा मजदूरों के पक्ष फैसला किया गया और बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर राजस्थान सरकार को वर्ष 2023में आदेश जारी किया गया था उसी आदेश की पालना सरकार से करवाने की मांग को लेकर पिछले 11 महीनों से आप सभी लोगों के सहयोग से हम यहां तक पहुंच पाए मजदूर नेताओं ने 1971में बोनस की मांग लेकर हुए आंदोलन में पुलिस की गोलियों से शहीद हुए मजदूर साथियों को याद करते हुए कहा कहा कि 318दिन के धरने में हमने 12ओर साथियों को खो दिया लेकिन 50मीटर दुर बैठे जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा मजदूरों को भुगतान करवाने को लेकर अभी तक कोई बात नहीं की आपके धरने की ताकत आगे झुककर सरकार ने जे के सिंथेटिक की जमीन को अधिग्रहण तो कर लिया है लेकिन अभी धरने की मुख्य मांग मजदूरों को उनका हक अधिकार देने 28साल से फैक्ट्री की तरफ बकाया वेतन भुगतान करने की मांग पूरी नहीं हो पाई है जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजस्थान सरकार को साफ आदेश जारी किया जा चुका है कि जे के सिंथेटिक के 4200मजदूरों का फैक्ट्री की तरफ 28साल पहले की गई अपनी मेहनत का 260करोड़ रुपयों से अधिक का वेतन बकाया है जिसको जमीन अधिग्रहण के साथ राज्य सरकार मूल वेतन को 18%ब्याज जोड़कर भुगतान करना होगा,। सरकार द्वारा जे के सिंथेटिक की जमीन अधिग्रहण करने बाद बकाया वेतन भुगतान करने में देरी से धरने में शामिल महिलाओं और जे के मजदूरों और सीटू सदस्यों में रोष व्याप्त है जिसको लेकर धरने में शामिल मजदूरों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज करते हुए कलेक्ट्रेट रोड पर आक्रोश रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट गेट के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए बकाया वेतन भुगतान करने की और लगातार धरने शामिल होने वाले धरने के दौरान शहीद 12मजदूर साथियों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और कोटा के विकास में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सभी शर्तों को सरकार से लागु करवाने की मांग की गई,। 318वे दिन धरना स्थल पर सभा को कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, कालीचरण सोनी, केदार जोशी, सतीश चंद त्रिवेदी, हनुमान सिंह, सीताराम, कैलाशी बाई, राजकुमारी, राजू देवी, निर्मला बाई, कैलाशी बाई, रहीसा बानो आदि ने सम्बोधित किया,। धरने में मजदूरों की उपस्थिति के बारे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने बताया कि धरने पर यूनियन के रजिस्टर में 720मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें 350महिलाएं शामिल है। कोटा जिले में स्मार्ट मीटर नहीं लगेगे सरकार ने विद्युत विभाग को आदेश जारी किए जिसकी सूचना बिजली वितरण विभाग जयपुर कोटा द्वारा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी कोटा जिला सचिव हबीब खान को दी,। सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि स्मार्ट मीटर के विरोध में कोटा जिले में इटावा उपखण्ड क्षेत्र और कोटा शहर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया था जिसमें सरकार से मांग की गई थी कि स्मार्ट मीटर आमजनता की जेब काटने वाला स्मार्ट मीटर है इस मीटर को कोटा जिले में किसी आम बिजली उपभोक्ता के घर पर नहीं लगाने दिया जाए इस मीटर को लगाने पर रोक लगाई जाए सरकार ने कोटा जिले में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने का आदेश जारी कर दिया है जो संघर्ष की ओर जिले के तमाम सीपीआईएम कार्यकर्ताओं के साथ साथ तमाम मजदूरों आमबिजली उपभोक्ताओ की जीत है,। 318वे दिन धरने में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और जे के मजदूरों के साथ साथ सीटू के सैकड़ों कार्यकर्ता सीटू के लाल झंडे हाथों लेकर आक्रोश रैली में शामिल रहे और अंतिम निर्णय तक संघर्ष करने की शपथ ली धरने में उपस्थित मजदूरों ने कहा कि जब तक हमारा 28साल से फैक्ट्री की तरफ बकाया वेतन जो 500करोड़ रुपयों से अधिक का भुगतान सरकार द्वारा नहीं किया जाएगा तब तक जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा,3
- ac repairing course in jaipur Rajasthan 9982055449#acrepairing #hkitjaipur1
- बस्सी कस्बे में आज नव वर्ष पर पंजाब नेशनल बैंक का खादी आश्रम के परिसर में शिप्ट हुआ इस दौरान आए हुए पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक जयपुर राजेश भौमिक द्वारा ग्राहकों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया1
- आज का पंचांग https://amzn.to/3NqeZo81
- श्री परमानंद दास जी महाराज लाइव दर्शन दिनांक 0101 20261