कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार को सुमेरपुर व पाली दौरे पर रहेंगे पाली, 22 सितंबर। गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार, 23 सितंबर को सुमेरपुर व पाली दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कैबिनेट मंत्री कुमावत मंगलवार को प्रातः 9 बजे सुमेरपुर से प्रस्थान कर 9.30 बजे दुजाना पहुंचेंगे। जहां वे प.पू. आचार्य श्री चिदानंदसूरीश्वरजी महाराज के 65वें जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे सवेरे 10.30 बजे दुजाना से रवाना होकर 11 सुमेरपुर पहुंचेंगे ओर किसान गौरव पथ सीसी रोड़ के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे प्रातः 12 बजे सुमेरपुर से रवाना होकर 12.20 पर जाखोड़ा पहुंचे, वे यहां सुमेरपुर से फालना सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे और 1.20 बजे सुमेरपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री कुमावत सांय 4 बजे सुमेरपुर से प्रस्थान कर 5 बजे पाली पहुंचेंगे जहां वे पिंजरापोल गौशाला में FMD टीकाकरण राज्यव्यापी अभियान के छठे राउण्ड का शुभारम्भ कार्यक्रम शामिल होंगे। वे सायं 6.30 बजे पाली से बालोतरा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। -------
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार को सुमेरपुर व पाली दौरे पर रहेंगे पाली, 22 सितंबर। गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार, 23 सितंबर को सुमेरपुर व पाली दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कैबिनेट मंत्री कुमावत मंगलवार को प्रातः 9 बजे सुमेरपुर से प्रस्थान कर 9.30 बजे दुजाना पहुंचेंगे। जहां वे प.पू. आचार्य श्री चिदानंदसूरीश्वरजी महाराज के 65वें जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे सवेरे 10.30 बजे दुजाना से रवाना होकर 11 सुमेरपुर पहुंचेंगे ओर किसान गौरव पथ सीसी रोड़ के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे प्रातः 12 बजे सुमेरपुर से रवाना होकर 12.20 पर जाखोड़ा पहुंचे, वे यहां सुमेरपुर से फालना सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे और 1.20 बजे सुमेरपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री कुमावत सांय 4 बजे सुमेरपुर से प्रस्थान कर 5 बजे पाली पहुंचेंगे जहां वे पिंजरापोल गौशाला में FMD टीकाकरण राज्यव्यापी अभियान के छठे राउण्ड का शुभारम्भ कार्यक्रम शामिल होंगे। वे सायं 6.30 बजे पाली से बालोतरा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। -------
- लुणावा गांव में लाठी-सरियों से हमला, महिलाएं व युवक घायल बाली उपखंड के लुणावा गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। घटना में महिलाएं सहित तीन युवक घायल हो गए। बताया गया कि हमलावरों ने घर में बैठे लोगों पर अचानक हमला किया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घायलों को बाली जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर चोटों को देखते हुए उपचार के बाद घायलों को रेफर किया गया। मामले की जानकारी मिलने पर बाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की पहचान व घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।3
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- jodhpur :-जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के नागौर रोड़ बावड़ी से राहुल गांधी, सोनिया गांधी व अशोक गहलोत जी के नारे लगाकर महारैली को दिल्ली के लिए रवाना किया ।1
- जोधपुर के लोग दिल्ली में आज.... BNC NEWS . . . . #दिल्ली_महारैली #वोट_चोर_गद्दी_छोड़ #कांग्रेस_की_महा_रैली #दिल्ली_महारैली #वोट_चोर_गद्दी_छोड़ #कांग्रेस_की_महा_रैली #rahulgandhi #congress #delhibreaking #jodhpurnews #borundanews #latestnews #bncnewsborunda #bncnews #hukmaram_bawari #hukmaram_solanki #sc_st_obc #sc_st_obc_and_minorities #sc_st #delhimaharaily1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- dj saund odwara👀🥰 96363446721
- मेड़ता सिटी में राजकपूर का मनाया जन्मदिन1
- लुणावा गांव में लाठी-सरियों से हमला, महिलाएं व युवक घायल बाली उपखंड के लुणावा गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। घटना में महिलाएं सहित तीन युवक घायल हो गए। बताया गया कि हमलावरों ने घर में बैठे लोगों पर अचानक हमला किया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घायलों को बाली जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर चोटों को देखते हुए उपचार के बाद घायलों को रेफर किया गया। मामले की जानकारी मिलने पर बाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की पहचान व घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।3