बेटी के शोषण मामले में फंसी पूर्व भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा व उसके साथी सुमित पटवाल को 72 घंटे की रिमांड अवधि पूरी होने पर केस के लिए गठित एसआईटी ने आज पुनः जिला जेल की अभिरक्षा में सोंप दिया। जहां दोनों 4 जून से बंद हैं। रिमांड के दौरान पुलिस दोनों आरोपितों को शोषण से संबंधित स्थलों पर लेकर गई और वहां घटना का रिक्रेयशन किया। सूत्र बता रहे हैं कि इस दौरान आगरा के एक होटल से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। आगरा के प्रेसिडेंट होटल में ठहरने के दौरान जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज और रजिस्टर एंट्री से तीन नए नाम सामने आए हैं।जो महिला और बच्ची के वहां ठहरने के दौरान इनके संपर्क में थे। माना जा रहा है कि ये व्यक्ति भी नाबालिग पीड़िता के उत्पीड़न में किसी न किसी रूप में शामिल हो सकते हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इन नामों को सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन अब जल्द इन नामों और घटना में इन तीनों की भूमिका का खुलासा हो सकता है। संभावना ये भी है पुलिस इन तीनों या इनमें से किसी की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में इन लोगों की भूमिका का खुलासा करे। महिला क्योंकि राजनीति में सक्रिय थी और उसके संबंध विधायक, पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री,राज्य मंत्री,बड़े पार्टी नेताओं और आला अफसरों से थे इसलिए मामला राजनीतिक रूप से भी गर्म बना हुआ है। अभी यह भी राज ही बना हुआ है कि महिला नेत्री के लैपटॉप और मोबाइल में क्या रहस्य छिपे हैं,जो कि पुलिस के ही पास हैं। हालांकि महिला की सोशल मीडिया वाल से भी काफी संकेत मिल रहे हैं लेकिन इसपर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इन बड़े लोगों से पुछताछ होगी या नहीं! महिला नेत्री 2004 में हरिद्वार के एक प्रतिष्ठित कालेज में शिक्षण के दौरान ही छात्र राजनीति में सक्रिय हुई और फिर जल्द भाजपा में बड़े पदों पर पहुंच गई। उस दौरान वह हरिद्वार भाजपा के एक विशेष गुट में सक्रिय रही।एसआईटी इसे भी नोटिस में ले सकती है। (-कुमार दुष्यंत)
बेटी के शोषण मामले में फंसी पूर्व भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा व उसके साथी सुमित पटवाल को 72 घंटे की रिमांड अवधि पूरी होने पर केस के लिए गठित एसआईटी ने आज पुनः जिला जेल की अभिरक्षा में सोंप दिया। जहां दोनों 4 जून से बंद हैं। रिमांड के दौरान पुलिस दोनों आरोपितों को शोषण से संबंधित स्थलों पर लेकर गई और वहां घटना का रिक्रेयशन किया। सूत्र बता रहे हैं कि इस दौरान आगरा के एक होटल से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। आगरा के प्रेसिडेंट होटल में ठहरने के दौरान जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज और रजिस्टर एंट्री से तीन नए नाम सामने आए हैं।जो महिला और बच्ची के वहां ठहरने के दौरान इनके संपर्क में थे। माना जा रहा है कि ये व्यक्ति भी नाबालिग पीड़िता के उत्पीड़न में किसी न किसी रूप में शामिल हो सकते हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इन नामों को सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन अब जल्द इन नामों और घटना में इन तीनों की भूमिका का खुलासा हो सकता है। संभावना ये भी है पुलिस इन तीनों या इनमें से किसी की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में इन लोगों की भूमिका का खुलासा करे। महिला क्योंकि राजनीति में सक्रिय थी और उसके संबंध विधायक, पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री,राज्य मंत्री,बड़े पार्टी नेताओं और आला अफसरों से थे इसलिए मामला राजनीतिक रूप से भी गर्म बना हुआ है। अभी यह भी राज ही बना हुआ है कि महिला नेत्री के लैपटॉप और मोबाइल में क्या रहस्य छिपे हैं,जो कि पुलिस के ही पास हैं। हालांकि महिला की सोशल मीडिया वाल से भी काफी संकेत मिल रहे हैं लेकिन इसपर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इन बड़े लोगों से पुछताछ होगी या नहीं! महिला नेत्री 2004 में हरिद्वार के एक प्रतिष्ठित कालेज में शिक्षण के दौरान ही छात्र राजनीति में सक्रिय हुई और फिर जल्द भाजपा में बड़े पदों पर पहुंच गई। उस दौरान वह हरिद्वार भाजपा के एक विशेष गुट में सक्रिय रही।एसआईटी इसे भी नोटिस में ले सकती है। (-कुमार दुष्यंत)
- Health Tips1
- न्याय पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा ग़ाज़ियाबाद में4
- आज दोपहर प्रेम नगर आश्रम के पास स्थित छोटी नहर में एक कार गिर गई । बताया जा रहा की गाड़ी खराब थी और मेंकेनिक सही कर रहा था। सही करने के दौरान ही गाड़ी बेक गैर में स्टार्ट करने की कोशिश की गई लेकिन गाड़ी सीधे छोटी नहर में जा गिरी। लेकिन क्योंकि कार में कोई नहीं बैठा था इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में पुलिस द्वारा क्रेन के माध्यम से कार को नहर से निकलवाया गया।1
- इंटर कास्ट मैरिज पर सरकार दे रही 2.5 लाख रुपये, डॉ अंबेडकर फाउंडेशन की वेबसाइट ambedkarfoundation.nic.in से जानकारी लेकर सीधे प्रोसेस पूरी की जा सकती है.1
- मनोरंजन की दुनिया में आपका स्वागत है हंसते-हंसते कट जाए रस्ते1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए। #dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- बिना इन दोनों के बैंक अकाउंट खोलने से लेकर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, टैक्स रिटर्न और KYC तक, हर जगह दिक्कत होगी. सरकार ने इसे ही ध्यान में रखते हुए PAN और Aadhaar को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. अगर आपने अब तक लिंक नहीं किया है, तो ध्यान दें की 31 दिसंबर 2025 के बाद आपका PAN इनएक्टिव हो जाएगा.1
- कुख्यात विनय त्यागी की मौत के बाद पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा।103 बीएनएस की धारा भी जांच में शामिल। हमलावर दोनों आरोपियों ने कहा था लेन-देन के लिए था विवाद, इसलिए मारी थी विनय त्यागी को गोली। पुलिस को आरोपियों की बात पर नहीं भरोसा। गैंगवॉर की दृष्टि से भी हमले की होगी जांच।एसएसपी का दावा नहीं बख्शा जाएगा घटना में शामिल कोई भी आरोपी। बदमाशों की गोलीबारी से घायल विनय त्यागी ने आज सुबह एम्स में तोड़ दिया था दम। (-कुमार दुष्यंत)1