सायबर फ्रॉड से बचनें के लिए पुलिस नें किये नये प्रयोग सभी थानो को स्मार्ट थाना बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को सायबर ट्रेनिंग दि जा रही है इंदौर शहर में लगातार बढ़ती साइबर अपराध की घटना को देखते हुए पुलिस द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है सायबर फ्रॉड से बचने के लिए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा नया नवाचार किया जा रहा है इस नवाचार में पुलिस कमिश्नर द्वारा नए साल में प्रत्येक थाने में एक सायबर डेस्क बनाया जा रहा है इस डेस्क में जो भी व्यक्ति सायबर क्राइम की सूचना देने आयेगा उसकी तुरंत बात सुनी जाएगी और एफआईआर की जाएगी इसी के साथ तुरंत ऑनलाइन 30 सीआरपी पोर्टल पर तुरंत फोन करके जो राशि ब्लॉक करने की कार्यवाही की कराई जाएगी । वही इस ट्रेनिंग में 75 पार्टिसिपेट है जिसको पूरे दिन में 6 सेगमेंट में इस ट्रेनिंग को दिया जाएगा । जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ बाहर से भी सायबर एक्सपर्ट को बुलाया गया है वही आने वाले दिनो में कमिश्नरेट में आने वाले इंदौर शहर के थानों में साइबर डेस्क पूरा समय चालू किया जा रहा है । जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसमें आज से थाना स्तर के अधिकारियों को ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है मुश्ताक शेख की रिपोर्ट की रिपोर्ट
सायबर फ्रॉड से बचनें के लिए पुलिस नें किये नये प्रयोग सभी थानो को स्मार्ट थाना बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को सायबर ट्रेनिंग दि जा रही है इंदौर शहर में लगातार बढ़ती साइबर अपराध की घटना को देखते हुए पुलिस द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है सायबर फ्रॉड से बचने के लिए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा नया नवाचार किया जा रहा है इस नवाचार में पुलिस कमिश्नर द्वारा नए साल में प्रत्येक थाने में एक सायबर डेस्क बनाया जा रहा है इस डेस्क में जो भी व्यक्ति सायबर क्राइम की सूचना देने आयेगा उसकी तुरंत बात सुनी जाएगी और एफआईआर की जाएगी इसी के साथ तुरंत ऑनलाइन 30 सीआरपी पोर्टल पर तुरंत फोन करके जो राशि ब्लॉक करने की कार्यवाही की कराई जाएगी । वही इस ट्रेनिंग में 75 पार्टिसिपेट है जिसको पूरे दिन में 6 सेगमेंट में इस ट्रेनिंग को दिया जाएगा । जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ बाहर से भी सायबर एक्सपर्ट को बुलाया गया है वही आने वाले दिनो में कमिश्नरेट में आने वाले इंदौर शहर के थानों में साइबर डेस्क पूरा समय चालू किया जा रहा है । जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसमें आज से थाना स्तर के अधिकारियों को ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है मुश्ताक शेख की रिपोर्ट की रिपोर्ट
- Post by PM NEWS1
- खातेगांव तहसील में बंगाली डॉ ने पाडियादेव निवासी दाद खाज का इलाज करवाया शाम को सुबह उठा तो उसका पैर मुमेड करना बंद हो गया ओर वो व्यक्ति अपाहिज हो गया एक पैर से सुने पीड़ित व्यक्ति जुवानी1
- देवास बालगढ़ में 33 केवी लाइन बनी मौत का जाल,छात्र की मौत के बाद भी विद्युत मंडल बेपरवाह, 10 दिन में हल नहीं तो आंदोलन1
- Post by Amjad Khan1
- यह हमारे गांव पंचायत रामपुर जिला धार पोस्ट खेरोद तहसीलदार धार ग्राम रामपुर बालोदा का वीडियो है गरीबों के पास ट्यूबवेल नहीं है तो हमको यह मुसीबत आ रही है पानी की1
- बॉर्डर 2 फिल्म 29 जनवरी को रिलीज हो जाएगी1
- भयंकर वाला मुकाबला, पुनासा में ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता में ट्रैक्टर का अगला चक्का हुआ बाहर, देखे वीडियो1
- बसंत पंचमी उत्सव पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस थाना कानवन द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। नागदा (धार) पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी द्वारा सम्पूर्ण धार जिले में बसंत पंचमी उत्सव पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के सभी थानों को फ्लैग मार्च निकालने व फोर्स को ब्रीफ करने हेतु निर्दशित किया गया है। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार पारुल वेलापुरकर तथा एसडीओपी बदनावर अरविन्दसिंह तोमर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत थाना प्रभारी कानवन के द्वारा थाना कानवन स्टाफ तथा कंट्रोलरूम धार से प्रदान जिला रीवा व खंडवा के पुलिस बल के साथ नगर में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कस्बा कानवन, नागदा, बिडवाल, कोद समेत ग्राम कङोदकला में मुख्य स्थानों का भ्रमण कर फ्लैगमार्च निकाला गया। जिसमें जनसामान्य से बसंत पंचमी उत्सव पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बंध में अपील की गई। साथ ही फोर्स को आगामी कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु ब्रीफ कर निर्देशन दिये गये।4
- स्वतंत्र पत्रकार एस एन सैन*शाजापुर राजेश्वरी की नगरी मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा मंगलनाथ मंदिर पर आज 19.1.2026 से प्रारंभ आज तृतीय दिन* शिव महापुराण और रामायण अखंड पारायण दो व्यास पीठ से एक व्यास पीठ से रामायण तो दूसरे व्यास पीठ से श्रीमद् शिव महापुराण कथा रामायण अखंड चल रही मुख्य रूप से आप शहर ओर गांव के भक्त आ कर सहयोग कर रहे ओर आकर अखंड रामायण और शिव कथा एक साथ अधिक से अधिक सनातन धर्म प्रेमी भक्त सुने और महाआरती का कथा पासंग को समझ कर लाभ ले आप सभी की उपस्थिति में सहयोग कर सफल कार्यक्रम बनाए रखे आप सनातन धर्म भक्तों का सहयोग विशेष मिल रहा शिव महा पुराण एक प्रमुख और सुप्रसिद्ध पुराण है, जिसमें परमात्मा परब्रह्म परमेश्वर के'शिव'(कल्याणकारी) स्वरूप का तात्त्विक विवेचन, कथा एवं विस्तार है। इसमें शिव के कल्याणकारी स्वरूप का तात्त्विक विवेचन, रहस्य, महिमा और उपासना का विस्तृत वर्णन है शिव महा पुराण में 24,000 श्लोक हैं और इसके 6 खंड हैं:*विद्येश्वर संहिता रुद्र संहिता कोटिरुद्र संहिता कैलास संहिता*वायु संहिता* इस पुराण में शिव के जीवन चरित्र, उनकी महिमा, अवतार, ज्योतिर्लिंग, और शिव-भक्ति का विस्तृत वर्णन है। शिव महा पुराण की कथा श्रवण से पाप मुक्त होता है और मनुष्य को अनेकता में एकता का संदेश मिलता है यही व्यास पीठ से श्रीमद् शिव महापुराण कथा बताती हे आगे की कथा में आप आ कर सफल बनाए1