Shuru
Apke Nagar Ki App…
10 साल के बच्चे को उठाकर जमीन पर पटका, एक चीख और शांत हो गया मासूम… खेल खेल में हुआ था विवाद। बच्चे को पटकने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यूपी के बलिया में रसड़ा थाना क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर रसड़ा में झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने आठ साल के बच्चे को पांच फीट ऊपर उठाकर पक्की सड़क पर पटक दिया, जमीन पर गिरते ही बच्चा बेसुध हो गया। कुछ लोग लोग दौड़कर बच्चे के पास पहुंचे और उठाया, बच्चे को लेकर सीएचसी गए. प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को रेफर कर दिया गया। बच्चे का पीजीआई में इलाज चल रहा है, डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे के ब्रेन में 6 जगह क्रैक है और 8 जगह क्लॉटिंग है।
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी
10 साल के बच्चे को उठाकर जमीन पर पटका, एक चीख और शांत हो गया मासूम… खेल खेल में हुआ था विवाद। बच्चे को पटकने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यूपी के बलिया में रसड़ा थाना क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर रसड़ा में झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने आठ साल के बच्चे को पांच फीट ऊपर उठाकर पक्की सड़क पर पटक दिया, जमीन पर गिरते ही बच्चा बेसुध हो गया। कुछ लोग लोग दौड़कर बच्चे के पास पहुंचे और उठाया, बच्चे को लेकर सीएचसी गए. प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को रेफर कर दिया गया। बच्चे का पीजीआई में इलाज चल रहा है, डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे के ब्रेन में 6 जगह क्रैक है और 8 जगह क्लॉटिंग है।
- Om ParkashNauhatta, Rohtaswowon 27 April
- Dharmendra kumarMorena, Madhya Pradeshisko mout ki sajaa milni chaiyeon 27 April
- Subhash kumarBachhwara, Begusaraiजारे लौरे के बालon 26 April
- Ashok JoshjJhansi, Uttar Pradeshusko sale ko aajeevan karavas hona chahie ya fansi ki Sajaon 26 April
- Sudarshan Sudarshan sharmaGaya, Biharकौन है ये हराम खोर इसको भी वैसे ही पाठकों की मर जाए मैं भगवान से प्राथना करता हु कि बच्चे सही होon 25 April
- Anil Partap SinghDeoghar, Jharkhandes kutte ko jinda jalado bhaion 25 April
- Gopi DasBadgaon, Udaipurइस म****** को सजा मौत देनी चाहिएon 25 April
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र मानिक चौक के अंदर नगर निगम टीम द्वारा कार्यवाही की गई1
- हमें कानून पर भरोसा है... ग्राम भडौल की घटना पर अगर दोषियों पर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होती हैं तो..और रिंकू कुशवाह साहस व हिम्मत करेंगे तो जरुर इंदरगढ़ टीआई और दतिया एसपी को हम सब साथी भीम आर्मी+ओबीसी महासभा व मानवतावादी सरपंच , पार्षद व जनप्रतिनिधि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी समाजसेवी साथी मिलकर घेरने का काम करेंगे...✍️क्रांतिकारी रोहित हुकुम रमगढा चिमघन चिताई ओबीसी महासभा महासभा दतिया #raghuveerkushwah#रघुवीरकुशवाहा जिलाध्यक्ष भाजपा दतिया #rohithukumkushwah1
- झांसी के गरौठा में पुलिस मुठभेड़, ट्रैक्टर चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार एक बदमाश गोली लगने से घायल, चोरी का ट्रैक्टर व अवैध असलहा बरामद झाँसी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना गरौठा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ट्रैक्टर चोरी की घटना से जुड़े दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र आकाश कुलहरि के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में की गई। पुलिस के अनुसार सोमवार मंगलवार की मध्यरात्रि गरौठा पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रैक्टर चोरी में वांछित अभियुक्त निपान से मोती कटरा मार्ग पर नाले के पास मौजूद हैं। पुलिस द्वारा रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त प्रदीप राजपूत गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु मंगलवार सुबह 5 बजे अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके से चोरी किया गया स्वराज 735 FE ट्रैक्टर, एक 315 बोर का अवैध तमंचा तथा जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी 2026 को ग्राम निमगहना निवासी विजय कुमार द्वारा थाना गरौठा में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 8 जनवरी की रात उनके मकान के बाहर खड़ा ट्रैक्टर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस संबंध में थाना गरौठा पर मुकदमा बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रदीप राजपूत पुत्र हल्कई राजपूत निवासी करमेर थाना आटा जिला जालौन तथा कृष्ण कुमार पुत्र रामकृपाल राजपूत निवासी निमगहना थाना गरौठा जिला झाँसी के रूप में हुई है। पुलिस मुठभेड़ व बरामदगी के संबंध में थाना गरौठा में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी1
- झांसी एक करोड़ कीमत की।मार्फिन के साथ महिला पुरुष गिरफ्तार, नवाबाद और नारकोटिक्स पुलिस को मिली सफलता, राजस्थान से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में करते थे सप्लाई1
- मेडिकल कॉलेज दतिया के आउटसोर्स कर्मचारियों ने पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी को वेतन ना मिलने पर ज्ञापन सौंपा।1
- स्वामी विवेकानंद जयंती पर विद्यालय में हुआ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम भास्कर संवाददाता, मनपुरा शिवपुरी जिले के ग्राम मनपुरा में 12 जनवरी की सुबह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनपुरा में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय परिसर में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच बसंत श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि रमेश लोधी, शिक्षक रवि दुबे, गजराज सिंह महते, अमित कुमार जैन, छोटेलाल पुरे, विवेक मिश्रा, नारायण राजपूत, मनोज पाल,नितिन कोली, संतोष जाटव , खलकसिंह जाटव , राजेश लोधी सहित अन्य शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षकों एवं सरपंच द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। सभी वक्ताओं ने अपने-अपने अंदाज में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मबल, अनुशासन एवं राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना रहा।2
- Post by Kshatr Pal shivhare1
- झांसी आज दिनांक 12-1-2026थाना नवाबाद क्षेत्रान्तर्गत ANTF व थाना नवाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 02 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को अवैध मादक पदार्थ 1 Kg. मॉर्फ़ीन (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़) के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही क्षेत्राधिकारी नगर की वीडियो बाइट-2