पत्थर की पहाड़ी में ऊंचाई पर अचानक निकल चमत्कारी पानी, आगरा जिले के ब्लॉक जगनेर क्षेत्र के गांव गंगापुर-भोपुर क्षेत्र में ऊपर पहाड़ी पर अचानक पानी निकलने का चमत्कार इन दिनों पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का दावा है कि इस पानी को पीने से लोगों की पुरानी बीमारियों दूर हो रही है। इस पानी से शारीरिक कष्टों में राहत मिल रही है। ये चमत्कार 29 दिसंबर 2025 को हुआ। जब जगनेर ब्लॉक के गंगापुर भोपुर निवासी भूरा पुत्र बाबूलाल और सत्तो पुत्र दामोदर पहाड़ी पर गाय चरा रहे थे। उन्होंने बताया कि पहाड़ी पर गोवंश चराते समय अचानक दोनों की नजर एक स्थान पर पानी पर पड़ी। यह देख वे हक्का-बक्का रह गए। क्योंकि आसपास करीब तीन किलोमीटर के क्षेत्र में कहीं भी पानी का कोई स्रोत नहीं है। और चारों ओर केवल पहाड़ ही पहाड़ हैं। धीरे धीरे लोग इक्कठा हुए। जब उस स्थान की सफाई की गई तो वहां से लगातार पानी निकलता रहा। बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा था। जिसके बाद वहां की खुदाई की गई। ग्रामीणो नें दावा किया है उसी जगह से एक मूर्ति भी निकली। इसके बाद गांव वालों ने उस मूर्ति को ‘सिद्ध बाबा’ के नाम से स्थापित कर दिया। अब ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान से निकलने वाला पानी चमत्कारी है। और इसे पीने से लोगों के रोजमर्रा के कष्ट दूर हो रहे हैं। बरसो पुरानी बीमारियां भी दूर हो रही हैं।
पत्थर की पहाड़ी में ऊंचाई पर अचानक निकल चमत्कारी पानी, आगरा जिले के ब्लॉक जगनेर क्षेत्र के गांव गंगापुर-भोपुर क्षेत्र में ऊपर पहाड़ी पर अचानक पानी निकलने का चमत्कार इन दिनों पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का दावा है कि इस पानी को पीने से लोगों की पुरानी बीमारियों दूर हो रही है। इस पानी से शारीरिक कष्टों में राहत मिल रही है। ये चमत्कार 29 दिसंबर 2025 को हुआ। जब जगनेर ब्लॉक के गंगापुर भोपुर निवासी भूरा पुत्र बाबूलाल और सत्तो पुत्र दामोदर पहाड़ी पर गाय चरा रहे थे। उन्होंने बताया कि पहाड़ी पर गोवंश चराते समय अचानक दोनों की नजर एक स्थान पर पानी पर पड़ी। यह देख वे हक्का-बक्का रह गए। क्योंकि आसपास करीब तीन किलोमीटर के क्षेत्र में कहीं भी पानी का कोई स्रोत नहीं है। और चारों ओर केवल पहाड़ ही पहाड़ हैं। धीरे धीरे लोग इक्कठा हुए। जब उस स्थान की सफाई की गई तो वहां से लगातार पानी निकलता रहा। बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा था। जिसके बाद वहां की खुदाई की गई। ग्रामीणो नें दावा किया है उसी जगह से एक मूर्ति भी निकली। इसके बाद गांव वालों ने उस मूर्ति को ‘सिद्ध बाबा’ के नाम से स्थापित कर दिया। अब ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान से निकलने वाला पानी चमत्कारी है। और इसे पीने से लोगों के रोजमर्रा के कष्ट दूर हो रहे हैं। बरसो पुरानी बीमारियां भी दूर हो रही हैं।
- ताजमहल गेट पर आमरण अनशन की चेतावनी | आगरा में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन1
- फतेहाबाद/शमसाबाद। भारतीय किसान यूनियन (औनू) के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जसावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी स्वाति शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि शमसाबाद के राशन डीलर नरेंद्र गुप्ता द्वारा राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 500 ग्राम राशन कम दिया जा रहा है। किसान यूनियन ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह गरीब उपभोक्ताओं के अधिकारों का खुला उल्लंघन है। संगठन ने दोषी राशन डीलर की दुकान निरस्त करने की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम स्वाति शर्मा ने संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं और जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।3
- Post by Sameer Khan1
- nau sal ki bacchi Ne Diya ek bacche ka janm1
- Post by Arun Kumar1
- 159 000 159000 घोटाला में मंत्री प्रधान ने 182 600 दूसरा 110000 तीसरा 100001
- Karnal se chalkar Kashi Banaras ke liye nikale tin waqt Guru Ravidas jayanti samaroh mein honge Shamil1
- Post by Vishal gsutam4
- माघ मेला में हुए विवाद पर शंकराचार्य ने अपना पक्ष रखा है. • 40 साल से स्नान करते हैं • शंकराचार्य को अपने बीच देख लोग छूने, आशीर्वाद लेने टूट पड़ते थे • पिछली 2 बार से हम पालकी पर जाते हैं, ताकि दूर से लोग देख लें और भगदड़ न हो • मेरी हत्या की साजिश थी पूरा बयान सुनें 👇1