*कुत्ते को बचाने में घायल हुए वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत मिश्र* रिपोर्टर - अली रजवी सोनभद्र। करमा ब्लॉक के कठपुरवा क्षेत्र में एक मानवीय संवेदना की मिसाल पेश करते हुए वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत मिश्र घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गांव कसया निवासी उमाकांत मिश्र कठपुरवा में एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में अचानक गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र केकराही ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और दवा चल रही है। पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सेवा में सक्रिय उमाकांत मिश्र के इस साहसिक कदम की गांव में चर्चा हो रही है। ग्रामीणों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि संवेदनशीलता और मदद का जज़्बा किसी भी पेशे की पहचान को और भी ऊंचा कर देता है।
*कुत्ते को बचाने में घायल हुए वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत मिश्र* रिपोर्टर - अली रजवी सोनभद्र। करमा ब्लॉक के कठपुरवा क्षेत्र में एक मानवीय संवेदना की मिसाल पेश करते हुए वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत मिश्र घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गांव कसया निवासी उमाकांत मिश्र कठपुरवा में एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में अचानक गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र केकराही ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और दवा चल रही है। पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सेवा में सक्रिय उमाकांत मिश्र के इस साहसिक कदम की गांव में चर्चा हो रही है। ग्रामीणों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि संवेदनशीलता और मदद का जज़्बा किसी भी पेशे की पहचान को और भी ऊंचा कर देता है।
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- वाराणसी रामनगर दुर्गा मंदिर रोड बजरंग लान एडवोकेट एसोसिएशन मीटिंग किया है4
- वाराणसी चोलापुर - *चोलापुर में युवती का शव मिला, हत्या की आशंका...*1
- Breaking News उत्तर प्रदेश पुलिस हुई और हाई-टेक!! वाराणसी रेंज में शुरू हुई व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! वाराणसी रेंज में पहली बार व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! 7839860411 इस नंबर पर दी जा सकती है सूचना!! मैसेज़,QR Code को स्कैन करके दी जा सकती है सूचना!! विभिन्न तरह के अवैध गतिविधि पर लगेगा लगाम!!1
- *दैहिक-भौतिक सुख के लिए बेटी ने माँ-बाप को छोड़ कर प्रेमी को चुना...माता-पिता ने शहर में गाजे बाजे के साथ शव यात्रा निकाल कर रिश्ते का अंतिम संस्कार कर दिया..!!* *मध्य प्रदेश :विदिशा में 23 वर्षीय सविता कुशवाह लापता हो गई। पुलिस ढूंढकर लाई तो उसने फैमिली संग जाने से मना कर दिया। वो बॉयफ्रेंड संजू मालवीय से शादी कर चुकी थी।* *फैमिली ने आटे से सविता का प्रतीक स्वरूप पुतला बनाया। उसे अर्थी पर लेटाया। गाजे–बाजे से अंतिम यात्रा निकाली। फिर सविता को मृत मानकर पुतले का अंतिम संस्कार कर दिया।* *भाई राजेश कुशवाह ने कहा– "हमने उसे लाड़ प्यार से पाला। उसकी हर इच्छा पूरी की। वो सबको छोड़कर चली गई। इसलिए हमने अपने अरमानों की अर्थी निकाली है"।*1
- लालजी बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मानवाधिकार रिडेप्शन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से बिजली विहीन 17 पंचायत के हड़ताल कर्ताओं के बिजली विस्तार के उचित मांग पर लिखित समर्थन दिया गया और छत्तीसगढ़ सरकार को आह्वान किया गया है कि जल्द से जल्द मांग को पूरा किया जाए9
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- *वाराणसी ब्रेकिंग* कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सिटी बजा कर प्रसासन का कर रहे विरोध हाथ मे बुलडोजर लेकर योगी आदियनाथ पर उठा रहे सवाल यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया पत्रकार वार्ता पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के वाराणसी में पेशी को लेकर सरकार पर उठाए सवाल जहरीली कोडिंग कफ सिरप में मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर योगी आदित्यनाथ पर उठाए सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे पर बोले अजय राय प्रधानमंत्री कितना भी सौगात दे दे लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में कोडिंग कफ सिरप मामले पर संज्ञान लेना चाहिए सपा सांसद द्वारा होलिका व शवदाह से प्रदूषण पर बोले अजय राय काशी की परंपरा हमारे पूर्वजों के द्वारा स्थापित है, और इन परंपराओं से प्रदूषण नहीं होता Tmc विधायक द्वारा भगवान राम को मुस्लिम बताए जाने पर बोले अजय राय जो नाम बदलने का काम है वह मोदी जी को पूरी तरह आता है मनरेगा का नाम जी मोदी जी रख दे तो सबसे बेहतर रहेगा बुर्का को लेकर के हो रहे विवाद पर बोले अजय राय बुर्का वाले बयान पर बोले यह महिलाओं का अपमान है नीतीश कुमार ने पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है उनको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए तमिलनाडु और गुजरात में वोटरों के नाम काटने पर बोले अजय राय यह जल्दबाजी का निर्णय है मैंने कई बार बोला है जितने भी बीएलओ की मौत हुई है उनके परिवार वालो को एक करोड रुपए और सरकारी नौकरी दें *बाइट-* अजय राय, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष1
- बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की कल रात मौत हो गई। उन्हें पिछले हफ्ते सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बांग्लादेश में कई जगह हिंसा फैल गई है। देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आगजनी हुई। शेख हसीना के पिता पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा है।1