Shuru
Apke Nagar Ki App…
Mohan Lodhi
- Rajesh Dhanakगाडरवारा, नरसिंहपुर, मध्य प्रदेशha2 hrs ago
- Mohan Lodhiबटियागढ़, दमोह, मध्य प्रदेशhi3 hrs ago
- Rajesh Dhanakगाडरवारा, नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश😡2 hrs ago
More news from Damoh and nearby areas
- हम मर जाएंगे पर जमीन नहीं छोड़ेंगे—आदिवासियों की चीख1
- Post by User10231
- महाराजपुर में कड़ाके की सर्दी2
- शॉट शर्किट से दुकान में भड़की भीषण आग; तंदूरी रोटी की दुकान में लगी देर रात आग लाखो का सामान जलकर हुआ खाक। पन्ना कोतवाली थाने के सामने 23-24 दिसम्बर की दरमियान रात उस वक्त हड़कंम्प के हालात हो गये जब तंदूरी रोटी बनाने वाले कि दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया इस द्वारान रात्रि गस्त कर रही डायल 112 पुलिस ने जब आग की लपटों को उठते हुए देखा तो तत्काल दुकानदार एवं फायर ब्रिगेड को जानकारी दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया मगर जब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत ये रही कि आसपास की दुकानो में यह आग नही फैल पाई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि रिजवान खान 25 वर्ष जो कोतवाली के सामने अपनी तंदूरी रोटी की दुकान चलाते थे रोज की तरह वह अपनी दुकान का काम करके दुकान बंद कर घर चले गए। इसी द्वारान अचानक शॉट सर्किट हुआ दुकानदार ने बताया कि अंदर तंदूर में डलने वाली सुखी लकड़ियां रखी हुई थी जिस कारण उनमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानदार रिजवान खान ने बताया कि दुकान में रखा फ्रीजर, सुखी लडकिया, तंदूरी रोटियों में इस्तेमाल किया जाने वाला मील का आंटा, बर्तन, प्लास्टिक के टप, विभिन्न प्रकार के मसाले सहित करीब 1 लाख रुपये का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। दुकानदार ने बताया कि वह किसी तरह अपने पिता के मरने के बाद तंदूरी रोटी बना कर अपना और परिवार का गुजर-बसर करते थे। इस आगजनी की घटना ने उन्हें पूरी तरह झनझोर कर रख दिया है।4
- 25 दिसम्बर को मालथौन बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन1
- आप सभी का आशीर्वाद शुभकामनाओं से श्रीमती जी के साथ 33 साल गुजार दिए हैं और 33 साल बाद श्री राम राजा सरकार मंदिर में जयमाला कार्यक्रम हुआ क्योंकि इसके पहले कभी नहीं हुआ था आप पूरा वीडियो देखिए1
- अजयगढ़: जंगल से सटी कृषि भूमि विवाद में बड़ा कदम, 35 किसानों ने पेश किए दस्तावेज अजयगढ़ (पन्ना), 2025 – वन व्यवस्थापन से जुड़े लंबे विवाद को सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। ग्राम बीरा और हरसेनी के 35 दावा करने वाले किसानों ने आज वन परिक्षेत्र अजयगढ़ कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा कराए और कथन दर्ज कराए। एसडीएम आलोक मार्को के 16 दिसंबर के आदेश का अनुपालन करते हुए किसान सुबह 11 बजे कार्यालय पहुंचे। आदेश में स्पष्ट निर्देश था कि किसान अपनी कृषि भूमि के कब्जे और अधिकार संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करें तथा प्रशासन का सहयोग करें। वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज दुवे ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर किसानों की सुविधा के लिए विशेष न्यायालय लगाया गया। यहां वन अमला, पटवारी सहित पूरी टीम मौजूद रही। सभी किसानों के जंगलों से सटी भूमि के दस्तावेज जांचे गए, कथन लिए गए और पूरी कार्यवाही का प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। यह कदम पन्ना जिले में वन-राजस्व भूमि विवादों के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल माना जा रहा है। किसानों ने प्रशासन के इस सहयोगात्मक रुख की सराहना की है। अब सभी की निगाहें एसडीएम के अगले फैसले पर टिकी हैं, जो जल्द ही इन दावों पर अंतिम निर्णय ले सकते हैं।4
- महाराजपुर शिवसेना अध्यक्ष के नेतृत्व में हिंदुओं के साथ मारपीट एवं कत्लेआम कर उनको जिंदा जलाया गया जिसको देखते हुए शिवसेना इकाई महाराजपुर द्वारा बांग्लादेश के प्रीति आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया2
- मुख्यमंत्री मोहन यादव के नगर आगमन की तैयारियों को लेकर सीएमओ ने हेलीपैड व अन्य संबंधित व्यवस्थाओं का लिया जायजा दिए जरूरी दिशानिर्देश1