Shuru
Apke Nagar Ki App…
भोनावास(पांवटा) में शहीद जवान का पार्थिव शरीर,शहीद को श्रद्धांजलि, मंत्री व सेना के अधिकारियों ने जवान को दी श्रद्धांजलि ,68 दिन बाद मिली थी जवान की बॉडी, प्रशासन अधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात हजारों कि संख्या में लोग शामिल हुए राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ एवं जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने अमर बलिदानी अग्निवीर भीम सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
भोनावास(पांवटा) में शहीद जवान का पार्थिव शरीर,शहीद को श्रद्धांजलि, मंत्री व सेना के अधिकारियों ने जवान को दी श्रद्धांजलि ,68 दिन बाद मिली थी जवान की बॉडी, प्रशासन अधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात हजारों कि संख्या में लोग शामिल हुए राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ एवं जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने अमर बलिदानी अग्निवीर भीम सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
- @nilesh Verma-1997Jaipur, Rajasthan🤝on 5 November
More news from Jaipur and nearby areas
- आँखों में जलन महसूस होने पर एक महिला डॉक्टर के पास गई -और उन्होंने जो पाया उससे सभी हैरान रह गए उसकी आँख के अंदर 28 रंगीन कॉन्टैक्ट लेंस थे, जिन्हें बिना निकाले एक के ऊपर एक रखा गया था। उसे लगा कि ये "खुद ही घुल जाएँगे", क्योंकि उसकी एक दोस्त ने उसे बताया था कि आँखें रगड़ने पर जेल लेंस गायब हो जाते हैं। लेकिन यह पूरी तरह से गलत था-और बेहद जोखिम भरा भी। जमा हुए लेंस ऑक्सीजन को रोक सकते हैं, बैक्टीरिया को फँसा सकते हैं, कॉर्निया को खरोंच सकते हैं, और यहाँ तक कि स्थायी दृष्टि हानि का कारण भी बन सकते हैं। अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस इस्तेमाल करते हैं, तो एक बात याद रखें: इन्हें रोज़ाना साफ़ करना, निकालना और सावधानी से इस्तेमाल करना ज़रूरी है1
- mobile hardware software course in jaipur Rajasthan contact 9982055449#hkitjaipur1
- 🚖 टैक्सी ड्राइवर भाइयों के लिए अहम जानकारी 🚖 ऑल राजस्थान टूरिस्ट के अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह महरौली जी के द्वारा समस्त टैक्सी ड्राइवर भाइयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है। 👉 यह जानकारी आपके अधिकार, नियम और आने वाले समय में होने वाले बदलावों से जुड़ी हुई है। 👉 सभी ड्राइवर भाई पूरा वीडियो जरूर देखें और सही जानकारी से अपडेट रहें। 📢 जुड़े रहिए – जागरूक बनिए – एकजुट रहिए क्योंकि ड्राइवर की आवाज़, ड्राइवर तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। 🔔 वीडियो देखें | 👍 शेयर करें | 💬 अपनी राय दे1
- Post by Osho rajneesh1
- दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र की कुंडल तहसील के ग्राम पंचायत बडोली में बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि 24 फीट चौड़े रास्ते को संकरा कर केवल 10 फीट का बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर दीवारें बनाई जा रही हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होगी। उनका यह भी कहना है कि बडोली स्टैंड से खैरला की ढाणी तक जाने वाला 1 किलोमीटर लंबा यह रास्ता, जिसमें से आधा किलोमीटर नीचे होने के कारण अक्सर पानी भर जाता है। इस स्थिति में संकरा रास्ता ग्रामीणों के लिए और भी समस्या पैदा करेगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने विशेष रूप से अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना 24 फीट चौड़ा रास्ता वापस चाहिए, क्योंकि छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होगी। एक महिला ने यह भी बताया कि उन्हें नाले के बीच से रास्ता नहीं चाहिए, बल्कि एक तरफ रास्ता और दूसरी तरफ नाला होना चाहिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर चौड़े रास्ते को संकरा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे दौसा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर उगंती देवी, चंदों देवी, आशा देवी, कैला देवी, रसेल देवी, राजनती देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।2
- राजस्थान पेंशन समाज उप शाखा लालसोट द्वारा दिनांक आज नेहरू गार्डन में उप शाखा के अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में पेंशनरों के आदर्श डी एस नकारा जी के जन्मदिवस पर पेंशन दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर समाज के संरक्षक सोहन पाल मरमट द्वारा उनके बारे में जानकारी दी गई उप शाखा के महामंत्री विमलेश मिश्रा ने बताया कि डी एस नकारा जी ने संघर्ष करके सर्वोच्च न्यायालय के के प्रमुख जस्टिस व्हाई वी चंद्रचूड़ जी द्वारा ऐतिहासिक निर्णय 17 दिसंबर 1982 को दिया गया इसी कारण प्रतिवर्ष पेंशन दिवस के रूप में मनाया जाता है उनके द्वारा पेंशनर्स के सम्मान एवं उनके ही तो हेतु किए गए अथक प्रयास आज भी पेंशनर्स के इतिहास में स्मरणीय है ऐसे महापुरुष तथा पेंशनर्सके आत्म सम्मान के संस्थापक श्री डी एस नकारा जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आज पेंशनर्स दिवस मनाया जाता है कार्यक्रम में सभी पेंशनरों का स्वागत किया गया उप शाखा के अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी ने बताया कि जिनके जीवित प्रमाण पत्र अभी तक नहीं दिए हैं वह अविलंब 31 जनवरी तक अवश्य दे दे नहीं देने पर उनकी पेंशन बंद हो सकती है 2 मिनट का मोन रखकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी गई मीटिंग में अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी महामंत्री विमलेश मिश्रा सोहन पाल मरमट कन्हैया लाल शर्मा मान प्रकाश बेरवा जोहरी लाल पहाड़िया बाबूलाल बैरवा कैलाश चंद्र गुप्ता गिर्राज प्रसाद गुप्ता कैलाश चंद्र बेनीवाल नंदकिशोर शर्मा रमेश चंद्र शर्मा नाथूलाल माली महेश उपाध्याय प्रभु लाल महावर कमलेश कुमारगौतम रामावतार मीना रामकरण मीणा विजेंद्र जैन मैनुद्दीन खान रघु शर्मा श्याम सुंदर शर्मा श्यवम प्रकाश शर्मा विनोद कुमार शर्मा शास्त्री कमरुद्दीन खान महेश नापित मोहनलाल शर्मा ओम प्रकाश अल्युरिया रामगोपाल नापित सूरजमल सैनी ललित कुमार चतुर्वेदी बनवारी लाल शर्मा दिनेश चंद्र शर्मा तलाव गांव आदि सदस्य गण उपस्थित रहे3
- कांग्रेस नेता मनीष यादव के जन्मदिन पर होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक#शाहपुरा#1
- ac frige wahing machine repairing course in jaipur Rajasthan 📞9982055449 #mobilecourse #hkitjaipur1