Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sunil Kumar Kohli
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- खटीमा तुषार मर्डर केस के मामले को लेकर धामी सरकार का एक्शन , आरोपियों के मकान पर चले बुलडोजर, #Khatima #tusharmardar #kesh #uttarakhand #dhamisarkar1
- Post by अशोक सरकार1
- लखनऊ की 25 घूमने वाली जगहें #indianews241
- Rajoda ke majhra me invetar chori ho Gaya1
- Gram pritam nangla pausth gautra jila Budaun. Beache sarak par aag jalaak.kar rasta bandh.kar deti hi in par kanoon kaarrvyi ki ja1
- चंपावत: जिलाधिकारी मनीष कुमार की अनूठी पहल मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति में सफल नौनिहालों का आवास पर सम्मान। डीएम ने बच्चों व शिक्षकों के साथ साझा किया भोजन, दी ऊँची उड़ान भरने की प्रेरणा चंपावत। मॉडल जिले को विकास की तेज रफ्तार देने वाले जिलाधिकारी मनीष कुमार हर उस अवसर को खास बना देते हैं, जिसमें जिले की शान बढ़ाने वाले लोगों को सम्मानित किया जा सके। रविवार को जिलाधिकारी ने एक ऐसा ही अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया, जब उन्होंने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना में सफल हुए छोटे-छोटे बच्चों एवं उनके शिक्षकों को अपने आवास पर आमंत्रित कर न केवल सम्मानित किया, बल्कि उनके साथ सामूहिक भोजन कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। लगभग तीन घंटे चले इस आत्मीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बच्चों से संवाद किया, उनके सपनों को सुना और मेहनत, अनुशासन व निरंतर प्रयास से ऊँची उड़ान भरने का मंत्र दिया। इस अवसर पर राउमावि खूनाबोरा के जीवन सिंह एवं मीनाक्षी रौतेला, जूनियर हाईस्कूल फोर्थी के रवि जोशी, प्राथमिक विद्यालय पासम की करिश्मा, प्राथमिक विद्यालय रैगांव की आरती सहित गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित तीन एनसीसी कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर में शिक्षकों प्रकाश उपाध्याय, नरेश जोशी एवं दिनेश खम्पा भी उपस्थिति रहे। जूनियर हाईस्कूल फोर्थी के छात्र रवि जोशी के साथ उनकी माता लक्ष्मी जोशी भी इस यादगार क्षण की साक्षी बनीं। जिला बनने के बाद यह पहला अवसर था, जब स्वयं जिलाधिकारी ने मेजबानी कर बच्चों को सम्मानित किया और उनके सम्मान में भोजन का आयोजन किया। बताया गया कि मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को कक्षा 6 में ₹600, कक्षा 7 में ₹700 तथा कक्षा 8 में ₹800 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए छात्रों की न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी केएन गोस्वामी एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार की सादगी, आत्मीय व्यवहार और प्रेरणादायी शब्दों से बच्चे व शिक्षक भावविभोर नजर आए। बच्चों ने कहा कि किसी जिलाधिकारी से मिलना ही नहीं, बल्कि उनके आवास पर अतिथि बनकर भोजन करना उनके जीवन का अविस्मरणीय और सबसे बड़ा सौभाग्य है।1
- अखिलेश यादव ने मीडिया को बताया सुनने मे आया कि 5 करोड़ लोगों का दोबारा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सोचो कितनी तकलीफ होगी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान, #UttarPradesh #pilibhit #pilibhitaajtak #trendingvideo #vairalpost #SIR20251
- चंपावत: अमोड़ी में NH पर सरकारी जमीन से तीन दुकानें जेसीबी से ध्वस्त! रीप परियोजना भवन के लिए एसडीएम अनुराग आर्य के दिशा-निर्देश में तहसीलदार ने हटाया अतिक्रमण। चंपावत ।(अमोड़ी)। जिलाधिकारी मनीष कुमार के आदेशानुसार तथा एसडीएम अनुराग आर्य के दिशा-निर्देश में रविवार 14 दिसंबर को तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी सरकारी भूमि पर बनी तीन दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इस भूमि पर रीप परियोजना का सरकारी भवन बनने का प्रस्ताव है, जिसका कार्य प्रगति पर है। वहीं एसडीएम अनुराग आर्या का कहना है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार के सख्त निर्देशों के अनुपालन में अमोड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। रीप परियोजना के सरकारी भवन निर्माण को सुनिश्चित करने हेतु यह कार्रवाई आवश्यक थी। क्षेत्र में भविष्य में भी किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और अतिक्रमण मुक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रशासन पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।तहसीलदार बृजमोहन आर्य ने कहा, क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को पनपने नहीं दिया जाएगा। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में तहसीलदार बृजमोहन आर्य के अलावा बीडीओ अशोक सिंह अधिकारी, रीप परियोजना प्रबंधक शुभांकर झा, राजस्व निरीक्षक दिनदयाल वर्मा, राजस्व उप निरीक्षक जीवन सिंह रिंगवाल तथा चलथी चौकी प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे।1
- जलालाबाद तहसील के चौरसिया गांव में बीती रात बिजली की चिंगारी से भीषण आग लग गई। इस घटना में बठिया (गोबर के उपले), यूकेलिप्टस की लकड़ियां और पुआल के ढेर जलकर राख हो गए। यह सारा सामान सूखे पड़े एक तालाब में रखा हुआ था, जिससे कई ग्रामीणों को हजारों का नुकसान हुआ है1