नगर परिषद व्दारा जल सुनवाई मे दस स्थानो के जल सेंपल लिये गये सभी पीने योग्य पाये गये निवाली,13 जनवरी मंगलवार (स्वतंत्र पत्रकार सुनील सोनी)नगर परिषद निवाली बुजुर्ग द्वारा सोमवार 12 जून को मंदिर चौक में जल सुनवाई का आयोजन किया गया। सीएमओ आरके सोलंकी एवं राजस्व उप निरीक्षक केतराम ब्राम्हणे ने बताया जल सुनवाई के दौरान उपस्थित नागरिकों की जल संबंधी समस्याओं को सुना गया एवं पेयजल के विभिन्न स्रोतो के 10 जल सेम्पलिंग कर गुणवत्ता की जांच की गई जो पीने योग्य पाया गया। तथा संबंधित शाखा को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त जल सुनवाई मे नगर परिषद CMO श्री रूपसिंह सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिसोदिया ,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सोनी, पार्षद प्रतिनिधि संतोष राठौड़, phe विभाग ब्लॉक समन्वयक दीक्षा गुप्ता , राजस्व उप निरीक्षक केतराम ब्राहमणे , एवं जल शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे
नगर परिषद व्दारा जल सुनवाई मे दस स्थानो के जल सेंपल लिये गये सभी पीने योग्य पाये गये निवाली,13 जनवरी मंगलवार (स्वतंत्र पत्रकार सुनील सोनी)नगर परिषद निवाली बुजुर्ग द्वारा सोमवार 12 जून को मंदिर चौक में जल सुनवाई का आयोजन
किया गया। सीएमओ आरके सोलंकी एवं राजस्व उप निरीक्षक केतराम ब्राम्हणे ने बताया जल सुनवाई के दौरान उपस्थित नागरिकों की जल संबंधी समस्याओं को सुना गया एवं पेयजल के विभिन्न स्रोतो के 10 जल
सेम्पलिंग कर गुणवत्ता की जांच की गई जो पीने योग्य पाया गया। तथा संबंधित शाखा को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त जल सुनवाई मे नगर परिषद CMO श्री रूपसिंह सोलंकी,
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिसोदिया ,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सोनी, पार्षद प्रतिनिधि संतोष राठौड़, phe विभाग ब्लॉक समन्वयक दीक्षा गुप्ता , राजस्व उप निरीक्षक केतराम ब्राहमणे , एवं जल शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे
- एमपी पुलिस रक्षक या भक्षक? झाबुआ में आरक्षक ने 7 वर्षीय मासूम के साथ की अश्लील हरक़त1
- कुत्तों का आतंक 2 को काटा1
- 🚨 धामनोद पुलिस अलर्ट किराएदार सत्यापन अब अनिवार्य जानकारी छुपाई तो होगी कार्रवाई #Dhamnod #BreakingNews #ShortVideo #PoliceAlert #TenantVerification #LocalNews #MPNews #ReelsIndia2
- धुलकोट में कलेक्टर हर्ष सिंह का फील्ड एक्शन! राशन, स्वास्थ्य, छात्रावास और ‘संकल्प से समाधान’ शिविर में योजनाओं की सख्त समीक्षा । बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र में सोमवार को कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने शासकीय योजनाओं और कार्यों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया। उन्होंने उचित मूल्य दुकान पहुंचकर खाद्यान्न वितरण, गुणवत्ता और भंडारण व्यवस्था की जांच की तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर और एनआरसी केंद्र का अवलोकन कर स्वास्थ्य सेवाओं, बच्चों के पोषण स्तर और भोजन की गुणवत्ता की समीक्षा की। उन्होंने माताओं के स्वास्थ्य परीक्षण पर भी जोर दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने छात्रावास निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के लिए न्यूज़पेपर स्टैंड और कक्षों में भारत व मध्यप्रदेश के नक्शे लगाने के निर्देश दिए। ‘‘संकल्प से समाधान अभियान’’ शिविर में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इसके बाद गंभीरपुरा में वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने की प्रक्रिया की समीक्षा कर विभागीय समन्वय से कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।2
- धुलकोट जिला बुरहानपुर तहसील नेपानगर दवलसिगं डावर धुलकोट जिला बुरहानपुर तहसील नेपानगर1
- इंदौर में पुलिस ने दो मौत के बाद चाइनीज़ डोर को लेकर अभियान शुरू किया सर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार की जा रही है कार्रवाई पतंग की दुकानों पर चलाए जा रहा है छापा मारा अभियान दो दो पुलिस कर्मियों की खुफिया टीम भी थाना क्षेत्र में बनाई गई गली मोहल्ले में ड्रोन कैमरे के माध्यम से रखी जा रही नजर चौराहों और वाहनों पर पुलिस के द्वारा लगाए जा रहे चाइनीस डोर प्रतिबंध के पोस्टर दुकान संचालकों से चाइनीज़ डोर नहीं बचने की अपील तेजाजी नगर और खजराना में दो लोगों की हादसे में हुई है मौत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई लोग घायल हुए हैं एंकर इंदौर में चाइनीस डोर के कारण और एक 45 वर्षी व्यक्ति शामिल है साथी आधा दर्शन से ज्यादा लोग घायल हुए जिन्हें जिनमें से क्यों का अभी तक अस्पताल में इलाज जा रही है पुलिस द्वारा अभियान को और तेज करते हुए खुफिया टीम भी घटित की गई है ताकि चाइनीस डोर का व्यापार और कारोबार पूरी तरह से समाप्त किया जा सके और बाजार में यह देख ना सके वियो दरअसल सबसे पहले मौत तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पर एक 16 साल के नाबालिक बच्चे गुलाब नामक युवक की हुई थी इसके बाद दूसरी मौत खजराना थाना क्षेत्र के ब्रिज पर रघुवीर धाकड़ उम्र 45 वर्ष निवासी बिजौली मर्दाना की हुई इसी के साथ एरोड्रम और सहयोगितागंज में भी दो लोग चाइनीस डोर से घायल हुए जिनका उपचार हॉस्पिटल में जा रही है साथी छोटी-मोटी चोट के भी कई मामले शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामने आ रहे हैं इन्हीं घटनाओं अंकुश को लेकर पुलिस अब पूरी तरीके से रोड पर नजर आ रही है चाइनीस दो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है पुलिस के मुताबिक खुफिया टीम बनाई गई है जिसमें दो-दो पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है जो पहले गली चौराहों और मोहल्ले में पतंग की दुकानें हैं वहां पर शादी वर्दी में पहुंचते हैं और फिर चाइनीस डोर को लेकर डिमांड रखते हैं यदि लगता है कि वहां पर उपलब्ध हो जाएगा तो पुलिस कर्मियों को सूचित किया जाता है नहीं तो उल्टे पांव वापस दूसरी दुकान की तलाश की जाती है इस तरह की खुफिया कार्रवाई की जा रही है साथ ही छोटी-छोटी गलियों में जो पतंग की दुकानें हैं या फिर घर है जहां पर आशंका होती है उसको लेकर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है यह कार्रवाई पूरे शहर में दो मौत होने के बाद नियंत्रित किए जाने की बात कही जा रही है 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा जिस दौरान काफी संख्या में पतंगबाजी होने की संभावना है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए 4 दिन पहले से यह कार्रवाई ताबड़तोड़ शुरू कर दी गई है इसी के साथ विभिन्न चौराहा वाहनों में भी चाइनीस डोर के प्रतिबंध को लेकर बैनर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं ताकि लोग इस से जागरूक रहे। बाइट अमरेंद्र सिंह एडिशनल डीसीपी इंदौर1
- इंदौर में टेलिकॉम altuis कंपनी के कर्मचारियों ने श्रम विभाग को दिया ज्ञापन1
- नगर परिषद ने लगाए कैम्प1