Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jiten ajnar
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- 26 दिसंबर को विर बाल दिवस को लकेर केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर का विशेष संदेश1
- *👉📡 बेटमा - बेटमा पुलिस की अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी✍️* *👉📡 बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम मेठवाडा से 47 पेटी अवैध शराब सहित कार को किया जप्त एक आरोपी गिरफ्तार✍️* *👉📡 आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के लगाए गंभीर आरोप ----✍️* *👉📡 खबरें देखें सबसे पहले खबर भारत 360न्यूज लाइव MP/CG/UPअब अपने डीजी याना केबल के सेटअप बॉक्स के चैनल नंबर 365के साथ ही OTT---OYSTS--PLAY के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है✍️* *👉📡 साथ ही देखे खबरें यूट्यूब फेसबुक लाइव पर भी✍️* *👉📡 खबर भारत 360न्यूज रिपोर्टर - रणजीत मंडलोई ✍️* *👉📡 टीम प्रेस क्लब बेटमा✍️*1
- ☘️☘️सभी किसानो को इस खाद की महंगाई को देखते हुए आने वाले 2026 में डबल इंजन सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना है 🌿🌿 जय जवान 🌿 जय किसान ☘️☘️👏👏👏1
- इटारसी केन्द्रीय विद्यालय के सामने घर में घुसा रसेल वाइपर, सर्पमित्रों ने किया रेस्क्यू #mpnews1
- इन्दौर के रेड चर्च में 24 दिसंबर की रात्रि के 10 बजे से होंगे विशेष प्रार्थना के कार्यक्रम जानकारी दी बिशप ने1
- संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राज्यभर में 11 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को परिवहन विभाग द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं एनएचएआई के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोगा मोड़–बिछीवाड़ा के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। जिला परिवहन अधिकारी मनीष माथुर ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर दर्शाई गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की स्थिति बनाई गई। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एनएचएआई, चिकित्सा विभाग की 108 एंबुलेंस एवं अग्निशमन दल को मौके पर भेजा। मौके पर बिछीवाड़ा एसडीएम शाहिन अंजुम, थाना प्रभारी कैलाश सोनी, परिवहन निरीक्षक अभिषेक शर्मा, सुरेंद्र सिंह चौहान तथा एनएचएआई से अन्ना दुराई प्रोजेक्ट मैनेजर चौधरी उपस्थित रहे। सभी संबंधित अधिकारियों ने आपात स्थिति प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवश्यक कार्रवाई की और मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम द्वारा घायलों की त्वरित जांच कर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया तथा एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही घायलों का विवरण एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की स्थिति का रिकॉर्ड संबंधित विभागों द्वारा तैयार किया गया। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में प्रशासन के सभी संबंधित विभागों की तैयारी का आकलन करना तथा वास्तविक परिस्थितियों में त्वरित और समन्वित कार्यवाही सुनिश्चित करना था। इसी क्रम में एनआईसी विभाग के राकेश चौसिया द्वारा आई-रेड एवं ई-डार पोर्टल पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी थानों एवं परिवहन विभाग के कार्मिकों को दुर्घटना की जानकारी, घायलों का विवरण तथा अन्य आवश्यक सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। एक अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत परिवहन निरीक्षक अभिषेक शर्मा ने वाहन चालकों के लिए लेन ड्राइविंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें चालकों को अपनी निर्धारित लेन में वाहन चलाने तथा लेन अनुशासन के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया।1
- #15 दिनो पार्किग धरना प्रदर्शन होस्पिटल डूंगरपुर राजस्थान1
- *चूना पत्थर के लिए होने वाली ड्रिलिंग फिलहाल स्थगित* *कुक्षी में सड़कों पर उतरे ग्रामीण; नेता प्रतिपक्ष बोले- इससे लोगों में जमीन छीनने का डर* *एक ही नारा अमु आखा एक छे* *कुक्षी।* मंगलवार को जिले की कुक्षी तहसील मुख्यालय के कई गांवों में चूना पत्थर की खोज और सीमेंट फैक्ट्री प्रस्ताव के विरोध में आदिवासी समाज, ग्रामीणों ने नेताओ के साथ मिलकर कोई चार घण्टे तक आंदोलन किया ओर सरकार और प्रसाशन को जमकर घेरा। यहाँ के ग्रामीण गाँवो में राजस्थान की श्री सीमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा खनिज खोज के लिए ड्रिलिंग शुरू किए जाने के विरोध में सोमवार को कुक्षी में धरना प्रदर्शन और किया गया। इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल,आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल समेत बड़ी संख्या जयस नेतागण एवं ग्रामीणजन शामिल हुए। विरोध के बाद सीमेंट कंपनी ने बुधवार से ग्रामीण क्षेत्रों में की जाने वाली ड्रिलिंग स्थगित कर दी है। जिला प्रशासन की ओर से आए अधिकारी ने इसकी घोषणा की। उमंग सिंघार ने कहा लड़ाई की शुरुआत है लड़ाई खत्म नही होगी।मुख्यमंत्री धार आये तो किसी को बुलाया जमीन को लेकर बात करने।आदिवासियों की जंगल जमीन पर बुलडोजर चला रहे। श्री सिंघार ने कहा सिंगरौली में तीन हजार पेड़ो को काट दिया ग्रामीणों ने बताया पुलिस लगाकर तेंदू पत्ता के पेड़ काटने पर हमारी रोजी रोटी से मोहराज हो जायेगे।हमने सिंगरौली की लड़ाई राष्ट्रीय स्तर पर लड़ रहे है।यहाँ की लड़ाई भी लड़ेंगे सभी विधायक मिलकर लड़ेंगे।आदिवासी तीर कमान पर जंग मत लगने दो ये हमारा अभिमान है जंग लग गया तो बाहरी लोग आजायेंगे। हमारे यहाँ खनिजों का भंडार है जिस पर हमारा अधिकार है ये खदानें हमारी है हमे ही दो दूसरे को नही देगे। 200 करोड़ में कोयले की खदान ली अडानी ने 1100 कमायेगा। विकास नही रोकते पर हमारी लाशों पर विकास नही करने देंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा हमारे गाँवो के लोगो की सहमति के बिना जमीनें नही देगे।कोई किसी कागज पर साइन बिना देखे नही करे।आप इस लड़ाई को अपनी मत समझना यह हमारी लड़ाई है आदिवासी समाज की लड़ाई है में सच के साथ खड़ा हूँ। मेने सिंगरौली में दर्द देखा है वे रो रहे थे जिन्हें निकाला आपका दर्द भी है जब आपको यहाँ से हटाने की दिख रही है।आपकी पूरी लड़ाई भोपाल,दिल्ली और कानूनी रूप से लड़ेंगे। आदिवासी लड़ने ओर मरने से डरता नही है।पटेल आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा हम आज किस काम के लिए इक्कठे हुए है हम अपनी जल,जंगल जमीन बचाने इक्कठे हुए है आदिवासी लड़ने ओर मरने से डरता नही है। डाबड़ी में भी हम इसलिए ही इक्कठे हुए थे। प्रसाशनिक अधिकारी सुन ले ये सीमेंट फेक्ट्री नही चलेगी।मुख्यमंत्री, सुन ले जमीन निरस्त करो।हम लड़ाई लड़ेंगे,मुख्यमंत्री जी आप आदिवासी विरोधी हो।आदिवासी डरता नही है जल,जंगल जमीन के लिए मारने मरने वाला है।हमें हथियार उठाते आता है।भाजपा की सरकार है ये सब जमीन उद्योगपतियो को दे रही है। जिस दिन आदिवासियों ने तीर कमान उठाली सब भाग जाओगे। हम जमीन नही देगे।अलीराजपुर कलेक्टर ने लिखा वैसे ही धार कलेक्टर भी लिखकर दे कि आदिवासी जमीन नही देगे।में आपकी लड़ाई के लिए तैयार हुँ।में आदिवासियों को तीरकमान भी दूगा लड़ने के लिए। भाजपा की सरकार पंचायतों के अधिकार कम कर रही।बघेल विधायक हनी बघेल ने कहा आपको समझना होगा कि देश को आजादी मिली सविधान में हम अनुसूचित जाति जन जाती को जो अधिकार दिए,पैसा कानून दिया,आरक्षण दिया वह बाबा साहब की दूरदर्शीता थी सरकारों ने परिवर्तन ला दिया।पहले हमारे वर्ग को ध्यान में रखकर विकास कार्यो को बनाया जाता था अब आदिवासियों को उजाड़कर विकास किया जा रहा है। हमे अधिकार है हमसे कोई जमीन नही छीन सकते।सरकारें बदली तो आरक्षण छीना जा रहा है।पदोन्नति में आरक्षण कम किया जा रहा है।भाजपा कर रही है।आज जब मध्यप्रदेश में पंचायतों के अधिकार कम किये जा रहे है। कांग्रेस की सरकार रही तब आदिवासियों को उजाड़ने का काम नही किया ये भाजपा ही करती है।नागर सिह पर भी हल्ला बोला।अपने कार्यकाल में किये विकास कार्यो को गिनाए।हम अपनी जमीन नही देगे जैसा मनावर में हुआ वैसा कुक्षी में नही होने देंगे।न डरेंगे न झुकेंगे। जयस नेताओ अंतिम मुझालदा,रविराज बघेल,गेंदालाल रंणदा,सीमा वास्केल,जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी सहित अन्य ने भी जमकर सरकार को घेरा ओर कहा हम आंदोलन में पीछे नही हटेंगे। विस्थापन और जमीन छीनने का डर क्षेत्र के बामनबयडी, टकारी, घोड़ा, तलावडी, चितावरा, खारी, मोगरा, डाबड़ी और भीमपुरा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री लगने से उन्हें विस्थापन और खेती की जमीन छिनने का खतरा है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इससे जल, जंगल और जमीन पर भी बुरा असर पड़ेगा। प्रसाशन की ओर से जगदीश मेहरा ने बताया कि सरकार ने कम्पोजिट लीज श्री सीमेंट को दी है। सरकारी भूमि पर दी है। जब चुना पत्थर निकलेगा तब आगे की कार्यवाही भी होगी। इस अवसर पर,एसडीएम विशाल धाकड़,एसडीओपी सुनील गुप्ता,टी आई राजेद यादव पुलिस दल के साथ उपस्थित थे।1