जनता के टैक्स के पैसे को सीमेंट पर डामर पोतकर खत्म की जा रही है ,सतना की जनता पूछ रही है एक साल क्या टिक पायेगी ❓️ सतना सतना में नगर निगम द्वारा जिस प्रकार जनता के टैक्स पर टैक्स बढ़ाकर जनता को टैक्स के बोझ के तले में दबा दिया है और इस तरह जो टैक्स उसूल की जा रही है उसका दुरुपयोग जिस तरह से नगर निगम द्वारा किया जा रहा है वह किसी से छुपी नही है। सीमेंट पर डामर की रोड बन.रही है नगर निगम के इंजीनियर या जनप्रतिनिधि कोई भी यह बताएं कि क्या यह रोड 1 साल भी चलेगी या नहीं चलेगी ❓️ इसका हाल वहीं पूर्व महापौर के कार्यकाल में सीमेंट के ऊपर डामर के कारण पूरा बाजार रोया था जगह-जगह गड्ढे हो गए थे जिसमें चलना ही मुश्किल था फिर नगर निगम द्वारा उसे रोड को खरोचने में भी जनता के टैक्स के पैसे का बर्बाद किया ।उसमें जनता के टैक्स के पैसे को बर्बाद करने का काम किया गया जवाबदेही किसी का नहीं है। ऐसी सोच गलत सोच के नतीजा है कि जनता में आक्रोश है कि लगातार नगर निगम जनता पर टैक्स के बोझ को बढ़ा रहा है और दूसरी तरफ इस तरह के कार्य कर रहा है जो जनता के हित में न होकर किसी काम का नहीं है भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जा रहा है अभी हाल में आपने देखा है । महापौर जी रोड माप रहे थे कहीं पर भी मीनू के हिसाब से रोड नहीं मिली लेकिन क्या कोई कार्यवाही किया नहीं किया ❓️क्योंकि जनता का टैक्स का पैसा है जिसका जाए उसका बह जाए जितना भ्रष्टाचार के भेद चढ़ जाए जाये।
जनता के टैक्स के पैसे को सीमेंट पर डामर पोतकर खत्म की जा रही है ,सतना की जनता पूछ रही है एक साल क्या टिक पायेगी ❓️ सतना सतना में नगर निगम द्वारा जिस प्रकार जनता के टैक्स पर टैक्स बढ़ाकर जनता को टैक्स के बोझ के तले में दबा दिया है और इस तरह जो टैक्स उसूल की जा रही है उसका दुरुपयोग जिस तरह से नगर निगम द्वारा किया जा रहा है वह किसी से छुपी नही है। सीमेंट पर डामर की रोड बन.रही है नगर निगम के इंजीनियर या जनप्रतिनिधि कोई भी यह बताएं कि क्या यह रोड 1 साल भी चलेगी या नहीं चलेगी ❓️ इसका हाल वहीं पूर्व महापौर के कार्यकाल में सीमेंट के ऊपर डामर के कारण पूरा बाजार रोया था जगह-जगह गड्ढे हो गए थे जिसमें चलना ही मुश्किल था
फिर नगर निगम द्वारा उसे रोड को खरोचने में भी जनता के टैक्स के पैसे का बर्बाद किया ।उसमें जनता के टैक्स के पैसे को बर्बाद करने का काम किया गया जवाबदेही किसी का नहीं है। ऐसी सोच गलत सोच के नतीजा है कि जनता में आक्रोश है कि लगातार नगर निगम जनता पर टैक्स के बोझ को बढ़ा रहा है और दूसरी तरफ इस तरह के कार्य कर रहा है जो जनता के हित में न होकर किसी काम का नहीं है भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जा रहा है अभी हाल में आपने देखा है । महापौर जी रोड माप रहे थे कहीं पर भी मीनू के हिसाब से रोड नहीं मिली लेकिन क्या कोई कार्यवाही किया नहीं किया ❓️क्योंकि जनता का टैक्स का पैसा है जिसका जाए उसका बह जाए जितना भ्रष्टाचार के भेद चढ़ जाए जाये।
- मध्यप्रदेश के सतना जिले के निवासी नैतिक यादव जी अपने पैरो का ऑपरेशन कराने के बाद अनुभव साझा किया है।1
- PARTY 💄 MAKEUP LOOK1
- Video speed : +9x🤣 Strangers to Friends 😝😝 Visit: https://maps.app.goo.gl/Nx3acgwLo3zLLDTM91
- पंचायत सेमरिया में विधायक मत से बन रही रोड पीसीसी मे बड़ी धाधली1
- रामपुर बघेलान तहसील में लीपा पोती खसरे सुधार करके साइबर के ठगी का शिकार हो रहे हैं किसान1
- 😨😨#शर्मन पहाड़ का अनोखा दृश्य जो की रामपुर बघेलान से महज 9 से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।1
- जिला हॉस्पिटल चित्रकूट के कुछ पल मरीजों के साथ आते रहते जाते देखते हुए कार्यकर्ता भारतीय टीम1
- Post by Pardhan Thakur1
- Chitrakoot! Yeh ek pavitra aur aitihasik sthal hai1