Shuru
Apke Nagar Ki App…
संजय सरोवर से नीचे के गांव के लोगों सावधान रहो बारिश ज्यादा हो रही है यह घटना पड़ोसी गांव की है यह आपके साथ भी हो सकती है
Habeeb Khan
संजय सरोवर से नीचे के गांव के लोगों सावधान रहो बारिश ज्यादा हो रही है यह घटना पड़ोसी गांव की है यह आपके साथ भी हो सकती है
More news from Narsinghpur and nearby areas
- https://youtu.be/mWrZq1n-rAk?si=wqnLEPQzBlAVgZLb Narsinghpur "हमारा बरमान,स्वच्छ बरमान" अभियान की कहानी जिला सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश की जुबानी1
- श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन भव्यता व अनुशासन के साथ ऐतिहासिक रूप से संपन्न श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण विधि समारोह पूर्ण गरिमा, अनुशासन एवं भव्यता के साथ अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री परमानंद विश्वकर्मा जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा जी के यशस्वी, दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया। समारोह में देशभर से पधारे संगठन के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं समाजजनों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अधिवेशन के दौरान संगठनात्मक एकता, सामाजिक उत्थान, भावी योजनाओं एवं समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर सार्थक विमर्श किया गया। शपथ ग्रहण विधि के माध्यम से नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा, सेवा एवं समर्पण का संकल्प लिया। माननीय नेतृत्व की संगठनात्मक क्षमता, स्पष्ट दृष्टिकोण एवं समाज के प्रति प्रतिबद्धता ने इस आयोजन को सामान्य से हटकर ऐतिहासिक, प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय बना दिया। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन एकजुट, सशक्त एवं लक्ष्यबद्ध होकर समाज हित में निरंतर कार्य कर रहा है। यह राष्ट्रीय अधिवेशन आने वाले समय में संगठन को नई दिशा, नई ऊर्जा एवं नया संकल्प प्रदान करने वाला सिद्ध होगा। ऐसे सुव्यवस्थित, भव्य एवं सफल आयोजन के लिए माननीय राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व तथा समस्त आयोजन समिति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।1
- 🔴 जबलपुर के चर्च में हंगामा, धर्मांतरण के आरोप को लेकर दो पक्ष आमने-सामने; पुलिस ने 2 युवकों को लिया हिरासत में 》 📍जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक चर्च में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था, जबकि चर्च से जुड़े लोगों ने इन आरोपों को निराधार बताया। 》 मामला शिव शक्ति नगर के पास स्थित चर्च का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में धक्का-मुक्की और हंगामे में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और चर्च परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 》 हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने प्रार्थना सभा में जुटी भीड़ और बाहर से आए लोगों को लेकर सवाल किए, तो चर्च में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि लोहे की रॉड और हॉकी से मारपीट की गई और पथराव भी हुआ। 》 वहीं, चर्च से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ युवक चर्च में घुस आए और नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि जयकारे लगाए गए और प्रार्थना के दौरान कुर्सियां उछाली गईं, जिससे महिलाएं और बच्चे घबरा गए। 》 स्थिति बिगड़ती देख माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। 》 पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। --- 📌 NOTE यह रिपोर्ट मौके से मिली जानकारी और दोनों पक्षों के आरोपों पर आधारित है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। ___ 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- केक काट कर मनाया जिलाध्यक्ष रामसनेही पाठक जी का जन्मदिन1
- “स्वर्गीय डॉ. चंदन सिंह लोधी के भतीजे साहिल लोधी से सीधी बातचीत | कुमारी जिला पंचायत उपचुनाव”1
- 20 से 30 हजार रूपए प्रति क्विंटल....?1
- संस्कारधानी जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव शक्ति नगर स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां हंगामे की स्थिति बन गई और मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। . . . . . . . . . . #Jabalpur #SanskarDhani #Madhotal #MadhyaPradesh #BreakingNews1
- https://youtu.be/_iMHUGk5104?si=OZihLhx4FcEY629H Narsinghpur पत्रकारों ने स्वच्छता अभियान के तहत बरमान के रेत घाट पर की साफ सफाई1
- “जेल गया, खेत में रात गुजारी… अब जिला पंचायत की लड़ाई | देवकीनंदन पटेल का दर्द और दावा” 🔥1