फर्रुखाबाद थाना कादरी गेट क्षेत्र बेवर रोड भाऊपुर बांके बिहारी कोल्ड के पास हुआ भयानक एक्सीडेंट 108 नंबर एंबुलेंस द्वारा बाइक सवार जाकर रोड पर गिरे उधर से आ रहा टेंपो भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गया टेंपो चालक जसकरण 30 वर्ष पुत्र चरणसिंह नजदीकी लोगों ने टेंपो में दबे होने के कारण बाहर निकल गया और लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जो बाइक सवार राम किशोर 28 वर्षीय नवाब सिंह 45 वर्षीय बाइक पर सवार थे और साथ में आरके सिंह भी थे जिसमें राम किशोर और नवाब सिंह को गंभीर रूप से घायल हो गए और इन्हें अनंत फलन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर नवाब सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सफाई के लिए रेफर किया गया सैफई जाते समय रास्ते में नवाब सिंह ने दम तोड़ दिया और मौके पर ही मौत हो गई जहां से उनके शव को वापस घर लाया गया हम बालवीर 45 वर्षीय पुत्र रघुवीर रतनपुर निवासी थाना जहानगंज के रहने वाले है पांच बच्चे थे जिसमें उन्होंने एक बेटी की शादी कर ली थी और चार मौके पर घर में मौजूद नवाब सिंह के परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है बताएं यह जो है अपने घर बनवाने के लिए पैसे भट्ठे पर जमा करने जा रहे थे
फर्रुखाबाद थाना कादरी गेट क्षेत्र बेवर रोड भाऊपुर बांके बिहारी कोल्ड के पास हुआ भयानक एक्सीडेंट 108 नंबर एंबुलेंस द्वारा बाइक सवार जाकर रोड पर गिरे उधर से आ रहा टेंपो भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गया टेंपो चालक जसकरण 30 वर्ष पुत्र चरणसिंह नजदीकी लोगों ने टेंपो में दबे होने के कारण बाहर निकल गया और लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जो बाइक सवार राम किशोर 28 वर्षीय नवाब सिंह 45 वर्षीय बाइक पर सवार थे और साथ में आरके सिंह भी थे जिसमें राम किशोर और नवाब सिंह को गंभीर रूप से घायल हो गए और इन्हें अनंत फलन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर नवाब सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सफाई के लिए रेफर किया गया सैफई जाते समय रास्ते में नवाब सिंह ने दम तोड़ दिया और मौके पर ही मौत हो गई जहां से उनके शव को वापस घर लाया गया हम बालवीर 45 वर्षीय पुत्र रघुवीर रतनपुर निवासी थाना जहानगंज के रहने वाले है पांच बच्चे थे जिसमें उन्होंने एक बेटी की शादी कर ली थी और चार मौके पर घर में मौजूद नवाब सिंह के परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है बताएं यह जो है अपने घर बनवाने के लिए पैसे भट्ठे पर जमा करने जा रहे थे
- ग्राम ढाका तालुका माजरा मडिया गोसाई जलालाबाद शाहजहांपुर गांव के स्थ स 10 साल से ऐसे ही है4
- ग्राम पंचायत भवानीपुर अनौगी में सीमेंटेड रोड बनाई गई थी जिसमें जगह-जगह पर क्रैश हो चुकी है प्रशासन संज्ञान ले इसे दोबारा बनवाने का कार्य किया जाए4
- Post by Anoop Kumar/ media2
- kariban 5 mahine Ho Gaye ward number 17 mein koi light Sahi karne nahin aata bijali vibhag se kripya jaldi sune2
- आपने कन्नौज जिले बर्फ रुतवा किसानो की जान आफत मे है किया करे बिचारा किसान कोहेरा , बर्फ ,और ठंडी हवा चल रही है1
- is channel ko Jahan Tak1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट मेला श्री राम नगरिया में ठंड होने से भी मेले में दिखी रौनक बच्चे व वुजुर्ग अलाव का सहारा लेते दिखे1
- Post by बलराम राज1
- वीडियो भजन भेज दीजिए आपके सामने दुकान चल चुकी है आपको1