जेआयटी बोरावां में राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स स्पर्धाओं का आयोजन खेल भावना को विद्यार्थी करें अपने जीवन में आत्मसात - सचिन यादव खरगोन जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां में शुक्रवार 22 नवम्बर को अंतर संभागीय राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स स्पर्धा 2024 का शुभारंभ मप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कसरावद के विधायक सचिन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ । इस अवसर मराल ओवरसीज लिमिटेड निमरानी के प्रेसीडेंट तरूण बलदुआ , वाईस प्रेसीडेंट एवं एच.आर. मराल ओवरसीज लि. मनोज ठक्कर , डॉ. सुजीत पिल्लई , प्राचार्य जीआरव्हाय इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी बोरावां सहित संस्था प्राचार्य डॉ. अतुल उपाध्याय , डीन डॉ. सुनील सुगंधी, प्रो. कपिल शाह, केप्टन डॉ. मनीष जायसवाल, श्री धीरज वर्मा, डॉ. सुखदेव भंभोरिया, एवं इन्दौर , उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर , रीवा, एवं सागर नोडल के कोच मेनेजर एवं नोडल स्पर्धा के चयनित 145 खिलाड़ी उपस्थित थे अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव ने मप्र के सभी नोडल से पधारे खिलाडियों को कहा कि मैं सभी का जेआयटी बोरावां मे स्वागत करता हूँ। श्री यादव ने आगे कहा कि आप सभी खेल भावना को अपने जीवन में आत्मसात करें। आप अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओ का प्रदर्शन कर अपने सपनों को साकार करें। पूज्य बाबूजी स्व. श्री सुभाष यादव जी ने 30 वर्ष पूर्व बोरावां में शिक्षा रूपी बीज बोया था जो आज वटवृक्ष के रूप में स्थापित हो चुका है। यहाँ के हमारे विद्यार्थी शिक्षा के साथ ही स्पोर्ट्स में भी अपना नाम रोशन कर रहे है। आप यहाँ से जीत कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफल हो इसके लिए मैं आपको शुभकामनाएँ देता हूँ। विशिष्ट अतिथि तरूण बलदुआ एवं मनोज ठक्कर द्वारा भी विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्हें शुभकामनाएँ दी । पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव एवं विधायक सचिन यादव ने दी शुभकामनाएं पूर्व केन्द्रीय राज्यंमंत्री अरूण यादव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री व कसरावद विधायक सचिन यादव ने सभी विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।
जेआयटी बोरावां में राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स स्पर्धाओं का आयोजन खेल भावना को विद्यार्थी करें अपने जीवन में आत्मसात - सचिन यादव खरगोन जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां में शुक्रवार 22 नवम्बर को अंतर संभागीय राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स स्पर्धा 2024 का शुभारंभ मप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कसरावद के विधायक सचिन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ । इस अवसर मराल ओवरसीज लिमिटेड निमरानी के प्रेसीडेंट तरूण बलदुआ , वाईस प्रेसीडेंट एवं एच.आर. मराल ओवरसीज लि. मनोज ठक्कर , डॉ. सुजीत पिल्लई , प्राचार्य जीआरव्हाय इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी बोरावां सहित संस्था प्राचार्य डॉ. अतुल उपाध्याय , डीन डॉ. सुनील सुगंधी, प्रो. कपिल शाह, केप्टन डॉ. मनीष जायसवाल, श्री धीरज वर्मा, डॉ. सुखदेव भंभोरिया, एवं इन्दौर , उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर , रीवा, एवं सागर नोडल के कोच मेनेजर एवं नोडल स्पर्धा के चयनित 145 खिलाड़ी उपस्थित थे अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव ने मप्र के सभी नोडल से पधारे खिलाडियों को कहा कि मैं सभी का जेआयटी बोरावां मे स्वागत करता हूँ। श्री यादव ने आगे कहा कि आप सभी खेल भावना को अपने जीवन में आत्मसात करें। आप अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओ का प्रदर्शन कर अपने सपनों को साकार करें। पूज्य बाबूजी स्व. श्री सुभाष यादव जी ने 30 वर्ष पूर्व बोरावां में शिक्षा रूपी बीज बोया था जो आज वटवृक्ष के रूप में स्थापित हो चुका है। यहाँ के हमारे विद्यार्थी शिक्षा के साथ ही स्पोर्ट्स में भी अपना नाम रोशन कर रहे है। आप यहाँ से जीत कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफल हो इसके लिए मैं आपको शुभकामनाएँ देता हूँ। विशिष्ट अतिथि तरूण बलदुआ एवं मनोज ठक्कर द्वारा भी विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्हें शुभकामनाएँ दी । पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव एवं विधायक सचिन यादव ने दी शुभकामनाएं पूर्व केन्द्रीय राज्यंमंत्री अरूण यादव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री व कसरावद विधायक सचिन यादव ने सभी विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।
- महेश्वर में भी कह देना प्लीज वीडियो को सपोर्टकरें1
- ॐ नमः शिवाय, महेश्वर नमः | Om Namah Shivaya |Shiv ji Bhajan | Shiv Shankar Bhajan1
- नर्मदा परिक्रमा-दिवस ४१ वा (शुक्रवार २२:११:२४ ) महेश्वर - कतरगाव (जि.खरगोन) MP1
- महेश्वर सिंह हास्पिटल मोतीहारी ऊदघाटन समारोह नेहा राज का जबरदस्त स्टेज शो दुदुगो बा दूध के फैक्ट्री1
- खरगोन जिले के महेश्वर के मंडलेश्वर थाना पुलिस के हाथ 04 जिलो मे 22 अपराधो में फरार .....1
- डूंगरपुर चौरासी उप चुनाव महेश्वर चोबीसा इंडिया न्यूज चैनल से खास रिपोर्ट1
- Maheshwar Singh Hospital ||#dhanjay_sharma_new_stage_show महेश्वर सिंह हॉस्पिटल ऊदघाटन1