फर्जी कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में भरतपुर में राज-सभा और परिवर्तन संगठन द्वारा रखी गई जनसभा PUCL भरतपुर समेत भरतपुर के तमाम सामाजिक संगठन रहे मौजूद भरतपुर। केसंस फार्मा की फर्जी कफ सिरप से सितंबर और अक्टूबर में राजस्थान में कई बच्चो की मौत हो गई। लेकिन सरकार ने मुद्दे पर कोई भी कार्यवाही करने की बजाय मामले को पूरी तरह दबाया और उल्टा दोष परिवार पर ही मांड दिया। जनसभा में सम्राट (गाँव मलाह) और तीर्थराज (गांव लुहासा) का परिवार मौजूद था। परिवार ने बताया कि केसंस फ़ार्मा की खाँसी की दवाई dextromethorphan hydrobromide की जून 2025 की शीशी लेने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। भरतपुर के जिला अस्पताल और उसके बाद जयपुर के जेके लोन अस्पताल भी ले जाया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई। तीर्थराज के परिवार ने बताया कि डॉक्टर को बहुत पहले से अंदाज़ा हो गया था कि बच्चे की तबीयत खांसी की दवाई से बिगड़ी है, फिर भी यह बात परिवार से छिपायी गई। यशपाल सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने भी मामले में FIR दर्ज करने की बजाय असामयिक मौत का प्रमाण पत्र देकर इतिश्री कर ली। परिवार ने जब सीएमएचओ में ज्ञापन देने की कोशिश की, तो सीएमएचओ ने ज्ञापन लेने से ही इनकार कर दिया। राज-सभा, परिवर्तन यह माँग करते है कि इस मामले में जल्द से जल्द FIR दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी करे। परिवर्तन की रेखा शर्मा ने कहा कि इस आंदोलन को जल्द सड़कों पर उतारा जाएगा। राज-सभा के दलबीर सिंह ने कहा कि अगर सरकार ने मामले में जल्द कार्यवाही नहीं की तो कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। परिवर्तन के शशि मीणा ने कहा कि इस मामले में सरकार की संवेदनहीनता शर्मनाक है और वो यह बताती है कि केसंस फ़ार्मा को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। राज-सभा से पुष्पेंद्र ने कहा कि ऐसे भरतपुर में और भी मामले है, जिन्हे सरकार ने दबा दिया। अब उन सभी परिवारों को एकत्रित किया जाएगा। जनसभा में हाई कोर्ट एडवोकेट दिव्यांश शर्मा एवं युवराज भी मौजूद थे। उन्होंने परिवारों की पूर्ण रूप से कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही। जनसभा में यह सदस्य सोमेन्द्र, अनामिका,आशुतोष रांका, दीपक बालियान, यशपाल सोलंकी, धीरेश, विशाल, अमन, आर्यन, सूरज, आदित्य, इंद्रजीत मौजूद रहे।
फर्जी कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में भरतपुर में राज-सभा और परिवर्तन संगठन द्वारा रखी गई जनसभा PUCL भरतपुर समेत भरतपुर के तमाम सामाजिक संगठन रहे मौजूद भरतपुर। केसंस फार्मा की फर्जी कफ सिरप से सितंबर और अक्टूबर में राजस्थान में कई बच्चो की मौत हो गई। लेकिन सरकार ने मुद्दे पर कोई भी कार्यवाही करने की बजाय मामले को पूरी तरह दबाया और उल्टा दोष परिवार पर ही मांड दिया। जनसभा में सम्राट (गाँव मलाह) और तीर्थराज (गांव लुहासा) का परिवार मौजूद था। परिवार ने बताया कि केसंस फ़ार्मा की खाँसी की दवाई dextromethorphan hydrobromide की जून 2025 की शीशी लेने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। भरतपुर के जिला अस्पताल और उसके बाद जयपुर के जेके लोन अस्पताल भी ले जाया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई। तीर्थराज के परिवार ने बताया कि डॉक्टर को बहुत पहले से अंदाज़ा हो गया था कि बच्चे की तबीयत खांसी की दवाई से बिगड़ी है, फिर भी यह बात परिवार से छिपायी गई। यशपाल सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने भी मामले में FIR दर्ज करने की बजाय असामयिक मौत का प्रमाण पत्र देकर इतिश्री कर ली। परिवार ने जब सीएमएचओ में ज्ञापन देने की कोशिश की, तो सीएमएचओ ने ज्ञापन लेने से ही इनकार कर दिया। राज-सभा, परिवर्तन यह माँग करते है कि इस मामले में जल्द से जल्द FIR दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी करे। परिवर्तन की रेखा शर्मा ने कहा कि इस आंदोलन को जल्द सड़कों पर उतारा जाएगा। राज-सभा के दलबीर सिंह ने कहा कि अगर सरकार ने मामले में जल्द कार्यवाही नहीं की तो कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। परिवर्तन के शशि मीणा ने कहा कि इस मामले में सरकार की संवेदनहीनता शर्मनाक है और वो यह बताती है कि केसंस फ़ार्मा को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। राज-सभा से पुष्पेंद्र ने कहा कि ऐसे भरतपुर में और भी मामले है, जिन्हे सरकार ने दबा दिया। अब उन सभी परिवारों को एकत्रित किया जाएगा। जनसभा में हाई कोर्ट एडवोकेट दिव्यांश शर्मा एवं युवराज भी मौजूद थे। उन्होंने परिवारों की पूर्ण रूप से कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही। जनसभा में यह सदस्य सोमेन्द्र, अनामिका,आशुतोष रांका, दीपक बालियान, यशपाल सोलंकी, धीरेश, विशाल, अमन, आर्यन, सूरज, आदित्य, इंद्रजीत मौजूद रहे।
- मथुरा के होलीगेट क्षेत्र स्थित नगर निगम परिसर में उस समय आक्रोश फैल गया जब कचरे के वेस्ट के ऊपर तिरंगा पड़ा हुआ पाया गया, जिसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना गया। यह दृश्य सामने आते ही AIN न्यूज के संपादक ने उसे उतारा और ठीक किया और नगर निगम के ऑफिस में जाके दिया बहा पर मौजूद सामाजिक लोगो ने नाराज़गी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि तिरंगा देश की शान और सम्मान का प्रतीक है, जिसे इस तरह कचरे के ऊपर रखना गंभीर लापरवाही और असम्मान को दर्शाता है।1
- Post by Piuysh Sharma1
- दिल्ली में अवैध निर्माण कराने में कोई भी सरकार पीछे नहीं रही- अतुल सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार ... देखिए राजपथ न्यूज़ पर1
- https://youtube.com/shorts/cDYe5llu6dM?si=eMp0P_Gc_tERNDJN1
- Post by Vikash Yadav2
- Yadav1
- श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाला जाएगा भव्य नगर कीर्तन। मथुरा। सिखों के दसबै गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में, गुरुद्वारा श्री हरगोविंद साहब राया नगर कमेटी द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2026. रविवार को गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा के मुख्य ग्रंथी बाया प्रीतम सिंह जी के अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमे झांकियों, बैंड, गुरुद्वारा गुरु का लाल, आगरा से आने वाली गतका पार्टी द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के साथ स्कूली वच्ची की झांकियां भी शामिल होंगी। नगर कीर्तन गुरुद्वारा राधा नगर से शुरू होकर, कृष्णा नगर चौराहे कृष्णा नगर मैन बाजार, पाली की चबकी से होते हुए. कृष्णा नगर गुरुद्वारा, साँख रोड, कृष्णा नगर बिजली घर से भूलेश्वर, डीग गैट होते हुए गुरुद्वारा नानक बगीची, मसानी पर समाप्त होगा। अरदास मुख्याक के समापन उपरांत, गुल्द्वारा नानक बगीची पर गुरु का अंगर अटूट बरलाया जाएगा। नगर कीर्तन का रास्ते में अलग-अलग स्थानों पर फूल माला, जलपान आदि के साथ स्थानीय नागरिकों के द्वारा भव्य स्वागत किये जाने की तैयारी है। नगर कीर्तन की सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रधान रघुवीर सिंह ओबेरॉय, सरदार जितेंद्र सिंह (सचिव), शिव अरोडा (स्कलांनी), जगदीश आहूजा, दिव्याग विजयराय (ऋषि), चन्दन आहूजा (पार्षद), मोनू, अरोड़ा, आदि द्वारा प्रभावी प्रयास जारी हैं।1
- नौगवा (Naugawan), चित्राहाट क्षेत्र, जैतपुर तहसील, जिला – आगरा, राज्य – उत्तर प्रदेश, भारत – 2831141
- इस बच्चे की हेल्प कीजिए1