Shuru
Apke Nagar Ki App…
मुलताई
Gokul Sahu
मुलताई
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- लेते हुए हनुमान जी यह पढ़ते हैं पांढुर्णा जिले में पहले छिंदवाड़ा जिले का हिस्सा था अब यह पांढुर्णा जिले का हिस्सा हो गया जहां पर हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं लेटे हुए हनुमान जी हैं जिनकी नाभि से जल निकलता है यहां पर देश के दुनिया के लोग यहां पर दर्शन करने आते हैं1
- बिमारी से पहले मरीज की पहचान-नड्डा, शिवराज की गाड़ी के आगे किसान लेटे, नितिन के स्वागत में छात्र, पहले देश संभालो-वाड्रा, उन्नाव रेप केस में फांसी हो-निर्भया की मां और बेहन की शादी में भिखारियों को निमंत्रण... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के मनवाड़ा में हुए दोहरे हत्याकांड का किया एसपी ने खुलासा। गांव के ही एक युवक से विवाद के बाद की गई थी दोनों युवकों की हत्या। मुख्य आरोपी केवल कीर की मृतक शुभम ओर करण कीर की हुई थी शराब पीने को लेकर लड़ाई। पहले मनवाड़ा में ही युवकों के साथ मारपीट हुई, उसके बाद बागरा तवा के जंगल में जाकर हत्या की गई। मनवाड़ा से एक मृतक को 20 किमी दूर ओर दूसरे को 40 किमी दूर जाकर शव को फेंका गया। अंधे हत्याकांड को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने जुर्म को कुबूल किया। हत्याकांड में 5 लोगों को बनाया गया आरोपी।1
- पिपरिया मंगलवार को 12:30 बजे जनपद सभागार में आयोजित जनसुनवाई में एसडीएम और तहसीलदार ने नागरिकों की समस्या सुनी इस दौरान कुल 17 लिखित आवेदन दर्ज किए गए जनसुनवाई में एसडीएम आकिब खान ने संबंधित विभाग प्रमुखों को आवेदनों के तुरंत निराकरण के निर्देश दिए जनसुनवाई में मटकुली ग्राम पंचायत के पूर्व उप सरपंच विश्राम करने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई उन्होंने आरोप लगाया कि 78 शिक्षक राजेंद्र चौक से शासकीय भूमि पर अवैध व्यावसायिक निर्माण कार्य कर रहे हैं या भूमि ग्राम पंचायत मटकुली ने आदिवासी बालक छात्रावास के लिए उपलब्ध कराई थी कर ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचने के लिए गहन जांच की मांग की है इस शिकायत पर तहसीलदार ने हल्का नायक तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं इस क्रम में सिलाई के सरपंच और सचिव ने भी सास की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत करते हुए तहसीलदार से भूमि का सीमांकन करने की मांग की है गाड़ाघाट ग्राम पंचायत के पंचों ने आम रास्ता रोके जाने की शिकायत की जबकि विजन वाला गांव की शशि वर्मा ने जल भराव की समस्या के निराकरण का आग्रह किया अन्य शिकायतों में खापरखेड़ा के हेमराज ने सुरीला कला रोड निर्माण कर में ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही की जांच की मांग की है श्याम सिंह रघुवंशी ने गन का रास्ता रोके जाने की शिकायत की नगर के महाराणा प्रताप वार्ड में अधूरी सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग की ओमवती और अन्य नागरिकों ने की हरी प्रसाद ने पचमढ़ी रोड पर अतिक्रमण कर बिना गुमास्ता के दुकान बनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई है इसके अतिरिक्त गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने और राजस्व अभिलेखों में सुधार संबंधी आवेदन भी जनसुनवाई में प्राप्त हुए तहसीलदार वैभव बैरागी ने बताया कि आवेदनों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर नया तहसीलदार मनोज नामदेव सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे1
- नगर परिषद् बनखेड़ी नगर की जनता में एक ओर जन चर्चा का विषय बना हुआ है एवं आक्रोश भी व्यक्त हैं। जैसे की बनखेड़ी शहर की ओर भी सड़कें बनी है जिनको 1-2 साल भी नहीं हुये है और भ्रष्टाचार की चपेट में आ गई है, जिनमें बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं सड़क पूरी उखड़ गई हैं इससे अच्छी तो पुरानी सड़के थी। ये करोड़ों का विकास नहीं,भ्रष्टाचार है। जिस तरह पूर्व में बनीं सड़कें भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई,उसी प्रकार ये सड़क में भी बड़े बड़े गड्ढे हों जायेंगे कुछ हि महिनों में। कायाकल्प योजना के तहत 400 मीटर की सड़क , 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत से बनाई जा रहीं हैं जिसमें से लगभग 200 मीटर पर कार्य चालू है। ये सड़क श्री हेमराज मुख़्तार शोरूम से लेकर रुचि मार्केट तक बन्नी है। ₹2 करोड़ की सड़क का घटिया निर्माण एक गंभीर समस्या है, जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा होगा, जिससे सड़क जल्द ही उखड़ गई है या जहां तहां दरारें पड़ रही है, CMO सर को लिखित में शिकायत की है और जांच की मांग की है, ताकि जनता के पैसे की बर्बादी रोकी जा सके और दोषियों पर कार्रवाई हो. सड़क का निर्माण चल ही रहा है ओर कुछ ही हफ्तों में ही टूटने लगी है, गिट्टी दिखने लगी हैं. यहा ये कहना गलत नहीं होगा कि रोड का भ्रष्टाचार प्रगति पर है। हम बनखेड़ी का विकास चाहते हैं, भ्रष्टाचार नहीं। सवाल यह भी उठना है कि यहां नगर परिषद बनखेड़ी में 10 महीनो से भी ज्यादा हो गए पर इंजीनियर अभी तक नहीं है तो इस रोड का निर्माण कार्य कौन इंजीनियर देख रहा है और यह भ्रष्टाचार उसकी देखरेख में हो रहा है क्या? अगर रोड की गुणवत्ता नहीं सुधारी गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।1
- अतिक्रमण हटाने के दौरान दंपत्ति ने लगाई आग, दौनो झुलझे, मचा हडकंम देवास जिले के सतवास थाने का घेराव तहसीलदार मुर्दाबाद के लगे नारे अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने सनसनी महिला–पुरुष ने खुद पर लगाई आग घटना के बाद सतवास थाने में उमड़ी भारी भीड़ परिजनों का फूटा गुस्सा, हालात बने तनावपूर्ण व्यास दंपति ने पेट्रोल डाल कर खुद को आग लगाई अतिक्रमण हटाने की बात से हुआ विवाद....3
- मध्य प्रदेश किसान सभा द्वारा विरोध जताते हुए मध्य प्रदेश शासन का पुतला दहन करते हुए संदेश दिया। गाडरवारा साली चौका क्षेत्र में जिला नरसिंहपुर1
- बैतूल को मेडिकल कॉलेज की सौगात करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन2