Shuru
Apke Nagar Ki App…
सर्वजन आम पार्टी
Munna Lal Kanojia राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व रजक महासंघ
सर्वजन आम पार्टी
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- कफ सिरप मामले पर आज CM योगी आदित्यनाथ ने कहा – 1– कोडीन कफ सिरप से उप्र में कोई मौत नहीं हुई है 2– STF ने जिस सबसे बड़े सप्लायर को पकड़ा, उसको लाइसेंस सपा सरकार में मिला 3– ये पूरा मामला सिर्फ अवैध डायवर्जन का है। 4– UP में अब तक 79 FIR दर्ज हुई। 78 लोग गिरफ्तार, 134 फर्मों पर छापेमारी हुई। 5– बुलडोजर एक्शन की भी तैयारी है।1
- एक ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर एक हिंदू बहन ने बुज़ुर्ग मुसलमान अंकल का हाथ थाम कर मदद की… यही असली भारत है।❤️ ना टोपी देखी, ना तिलक बस तकलीफ़ देखी और दौड़कर इंसान ने इंसान का साथ दिया… नफ़रतों के इस दौर में ऐसे लम्हे याद दिलाते हैं कि “आज भी इंसानियत ज़िंदा है।1
- यह औरत जो एक दृष्टिहीन लड़की के साथ मारपीट कर रही है वो जबलपुर में BJP की उप जिलाध्यक्ष अंजू भार्गव हैं यह जाहिलियत और क्रूरता करना BJP में आगे बढ़ने का सबसे आसान तरीका है धब्बे हैं यह लोग समाज पर पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर नगर पालिका रोड घाटमपुर, 9235546395, 87074333291
- फतेहपुर में शिक्षा और महिला सशक्तिकरण का पावरफुल मैसेज—राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का लोकार्पण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट, मेधावियों को सम्मान | सवाल वही—क्या संदेश ज़मीन तक पहुंचेगा? | Zero Ground Report, Fatehpur1
- मिलने का पता हर रविवार डॉ नन्हे लाल क्लीनिक लाला बाजार मल्लावां हरदोई डॉ प्रतिमा वर्मा M.D स्त्री विशेषज्ञ बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ पंचकर्म.. बिल्कुल फ्री नस्य. शिरोधारा. वमन. विरेचन. सभी बस्ती. निरुहबस्ती. जालौका थेरेपी. Cupping थेरेपी. जानुबस्ती. कटिबस्ती. स्नेहन. स्वेदन।।।। सुबह 8Am- 9Pm Cont- 83819 15952. . 99181 95064 63867 96252 आंखों से हटेगा चश्मा आयुर्वेद व पंचकर्म इलाज किया जाता है चेहरे पीपल्स व दाग का पड़ जाना पुरानी सोरायसिस or सफेद दाग मूंछ का बाल गिर जाना।सिर का बाल गिर जाना (चर्म रोग से) कमर मर्द से कमर सीधा न होकर चल न पाना शुगर बवासीर आंतों मै सूजन गुर्दे में पथरी कोलाइटिस हाथ पैरों का टेढ़ा होना आंखों से हटेगा चश्मा स्वप्नदोष लिकोरिया जोड़ों में दर्द गठिया घुटने में दर्द. चलने में परेशानी. हड्डी जोड़ नस मांसपेशियों का दर्द. गर्दन का दर्द . सर्वाइकल . फ्रैक्चर व ऑपरेशन के बाद जकड़न । लकवा . कंधे के जकड़न . एडी का दर्द . मांसपेशियों में खिंचाव हाथ पैर में झनझनाहट नसों में ब्लॉकेज पैरों में सुन्नपन । मंदबुद्धि बच्चों की विकास की समस्या #हरदोई #लखनऊ1
- फतेहपुर में सत्ता का संदेश: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर फोड़ा ‘मैसेज बम’ फतेहपुर में शिक्षा और सशक्तिकरण का संदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का ऐतिहासिक दौरा फतेहपुर में सोमवार को जो हुआ,वो सिर्फ़ एक सरकारी दौरा नहीं था—वो एक सियासी, सामाजिक और शैक्षिक मैसेज बम था। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जैसे ही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचीं,पूरा इलाका हाई अलर्ट पर चला गया।हज़ारों की भीड़,कड़ी सुरक्षा,मंच पर सत्ता का संदेश और सामने बैठा भविष्य—यानी छात्र-छात्राएं। सवाल ये नहीं कि कार्यक्रम क्या था,सवाल ये है कि शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर सत्ता का इरादा कितना गंभीर है? आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट, टॉपर्स को सम्मान और मंच से बड़ा ऐलान—महिलाओं के बिना विकसित भारत अधूरा! लेकिन क्या ये संदेश भाषण तक सीमित रहेगा या ज़मीन पर बदलेगी तस्वीर? NDNews पूछता है—फतेहपुर से उठी ये आवाज़,लखनऊ और दिल्ली तक कितनी गूंजेगी? फतेहपुर। जिले के सदर तहसील क्षेत्र स्थित वीआईपी रोड पर सोमवार का दिन शिक्षा,संस्कार और महिला सशक्तिकरण के नाम रहा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का परिसर उत्सव स्थल में तब्दील हो गया। अवसर था विद्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण का—और मंच से निकला संदेश साफ था: शिक्षा सिर्फ डिग्री नहीं,राष्ट्र निर्माण की रीढ़ है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल लगभग सवा दो घंटे तक विद्यालय परिसर में रहीं।भव्य साज-सज्जा, करीब 5,000 लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था और चाक-चौबंद सुरक्षा ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। लोकार्पण के बाद राज्यपाल ने महिलाओं से संवाद किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट वितरित कर उनके योगदान को समाज की नींव बताया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और संस्कार ही असली पूंजी हैं।महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना विकसित भारत की परिकल्पना अधूरी है।यह बात सुनकर सभागार में मौजूद अभिभावकों,शिक्षकों और छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा देखने को मिली। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा किताबों से आगे बढ़कर आत्मविश्वास,अनुशासन और रचनात्मकता का संगम है।कार्यक्रम के दौरान यूपी टॉपर रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच से यही संदेश गया—मेहनत+अनुशासन+शिक्षा=सफलता। ✨ NDNEWS की जन-अपील शिक्षा और महिला सशक्तिकरण केवल सरकारी योजनाओं का विषय नहीं,बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।अगर हम चाहते हैं कि हमारे गांव,कस्बे और जिले आगे बढ़ें—तो बेटियों की पढ़ाई,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान और स्कूलों की मजबूती को प्राथमिकता देनी होगी। NDNEWS आपसे अपील करता है: शिक्षा से जुड़ी सकारात्मक कहानियों को साझा करें, सवाल पूछें और बदलाव का हिस्सा बनें। क्योंकि असली विकास वहीं होता है, जहां जागरूक नागरिक खड़े होते हैं। कार्यक्रम के समापन पर यह साफ हो गया कि फतेहपुर में शिक्षा को लेकर एक मजबूत संदेश गया है—परंपरा,संस्कार और आधुनिक सोच साथ चलें,तभी भविष्य सुरक्षित होगा। राज्यपाल का यह दौरा जिले के शैक्षिक इतिहास में एक प्रेरक अध्याय बनकर दर्ज हो गया। ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा मुख्य संपादक / संस्थापक: राजन सिंह हाड़ा सह-संपादक: शालिनी सिंह भदौरिया स्थान: कार्यालय –1/1 अटल बिहारी चौराहा,नियर बर्मा चौराहा,फतेहपुर दिनांक: 22 दिसंबर 2025 | सोमवार ND News Official | Email: ndnewschannel@gmail.com | Mobile: 9696119696 तो फतेहपुर की धरती से शिक्षा और महिला सशक्तिकरण का जो संदेश दिया गया,वो सिर्फ़ मंच तक सीमित नहीं रहा—उसने सवाल भी छोड़े और उम्मीद भी जगाई।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के शब्द साफ थे:शिक्षा और संस्कार ही समाज की असली ताक़त हैं। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ये संदेश फाइलों से निकलकर गांव, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों तक कितनी तेजी से पहुंचेगा। क्योंकि NDNews यही पूछता है—भाषण तो बहुत हुए,अब बदलाव कब होगा? फतेहपुर से संकेत मिल चुके हैं…अब बारी अमल की है। 👇👇 #AnandibenPatel #EducationForAll #WomenEmpowerment #SaraswatiVidyaMandir #AnganwadiWorkers #ViksitBharat #ShikshaAurSanskar 👇 👇👇 @dgpup @RSSorg @UPGovt @wpl1090 @RSSgeet @Uppolice @MIB_India @PMOIndia @HMOIndia @VHPDigital @igrangealld @myogioffice @InfoDeptUP @dmfatehpur @sdmsadarftp @CMOfficeUP @CMOUP_RC @ChiefSecyUP @ChiefSecyUP @MahantYogiG @FatehpurSdm @fatehpurpolice @BajrangDalOrg @112UttarPradesh @myogiadityanath @CommissionerPrg @ADGZonPrayagraj @ANOOPSINGH_IPS1
- *🟥 #बड़ी खबर | कॉलेज में तिलक लगाने पर छात्र से कथित भेदभाव, परीक्षा फॉर्म रोके जाने का गंभीर आरोप, जिलाधिकारी से शिकायत* _जागो न्यूज हरदोई उ.प्र._ *#हरदोई।* जनपद हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था, धार्मिक स्वतंत्रता और छात्र अधिकारों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बीएड प्रथम सेमेस्टर के एक छात्र ने कॉलेज प्रशासन पर धार्मिक आस्था के आधार पर मानसिक उत्पीड़न, भेदभाव और परीक्षा फॉर्म रोकने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला बी एन डिग्री कॉलेज, शाहाबाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जो मान्यवर श्रीकाशीराम लॉ कॉलेज के अंतर्गत संचालित है। पीड़ित छात्र अमित यादव पुत्र रामनरेश, निवासी खेड़ा बीबी जई, तहसील शाहाबाद, जिला हरदोई, ने जिलाधिकारी हरदोई को लिखित प्रार्थना पत्र देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 📌 क्या है पूरा मामला प्रार्थना पत्र के अनुसार, अमित यादव LLB प्रथम सेमेस्टर का नियमित छात्र है। वह अपने धार्मिक विश्वास के अनुसार माथे पर तिलक लगाकर कॉलेज आता-जाता है। आरोप है कि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. उमर ने छात्र से आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि, > “यह बी एन डिग्री कॉलेज है, गुरुकुल नहीं, यहां तिलक लगाकर मत आओ।” छात्र का आरोप है कि इसके बाद से ही कॉलेज प्रशासन उससे रंजिश मानने लगा और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। सबसे गंभीर आरोप यह है कि छात्र का परीक्षा फॉर्म जानबूझकर नहीं भरवाया गया, जबकि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 थी। 📌 भविष्य पर संकट परीक्षा फॉर्म न भर पाने के कारण छात्र का पूरा शैक्षणिक भविष्य संकट में पड़ गया है, क्योंकि बिना परीक्षा फॉर्म वह परीक्षा में बैठ ही नहीं सकता। छात्र का कहना है कि इस पूरे मामले के बाद वह भारी मानसिक तनाव में है, उसे लगातार अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे हैं और डराया-धमकाया जा रहा है। 📌 धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल यह मामला केवल एक छात्र का नहीं, बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता (अनुच्छेद 25) से भी जुड़ा हुआ है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या कोई शैक्षणिक संस्थान किसी छात्र को उसकी धार्मिक पहचान या आस्था के कारण प्रताड़ित कर सकता है? 📌 प्रशासन से मांग पीड़ित छात्र अमित यादव ने जिलाधिकारी हरदोई से मांग की है कि— उसका परीक्षा फॉर्म तत्काल भरवाया जाए, कॉलेज प्रधानाचार्य एवं संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर उचित एवं कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी छात्र के साथ ऐसा न हो। 📌 शिक्षा विभाग की भूमिका पर भी सवाल यह प्रकरण शिक्षा विभाग की निगरानी व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह न केवल शैक्षणिक अनुशासन का उल्लंघन है, बल्कि मानवाधिकार और संवैधानिक मूल्यों का भी हनन माना जाएगा। फिलहाल मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर आरोप को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या पीड़ित छात्र को न्याय मिल पाता है या नहीं। *(#संवाददाता आलोक सिंह की खास रिपोर्ट ✍️1
- unchahar New1