लोहड़ी त्योहार पर अंबरसरी की दुकान पर लगाया भंडारा जगराओं13(प्रदीप पाल) जनवरी लोहड़ी के पावन त्योहार पर जगराओं के लाजपत राय रोड इलाके में मानवता और सेवा की अनूठी मिसाल देखने को मिली। शहर के नामी समाजसेवी मनमोहन सिंगला ने अपनी दुकान के बाहर जरूरतमंदों और राहगीरों के लिए कुलचे-छोले का भंडारा लगाकर लोहड़ी की खुशियों को सबके साथ साझा किया। अंबरसरी दुकान (लाजपत राय रोड, कुलवंत हॉस्पिटल के पास) पर आयोजित इस सेवा कार्य में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ठंड के मौसम में गर्म कुलचे-छोले पाकर राहगीरों के चेहरों पर मुस्कान साफ नजर आई। यह भंडारा सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक पूरी श्रद्धा और समर्पण भाव के साथ लगातार चलता रहा। इस अवसर पर समाजसेवी मनमोहन सिंगला, कैप्टन नरेश वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं और शहरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि लोहड़ी सिर्फ आग जलाने या उत्सव मनाने का नाम नहीं, बल्कि सेवा, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देने का पर्व है। ऐसे सेवा कार्य समाज को जोड़ने का काम करते हैं और नई पीढ़ी को सकारात्मक प्रेरणा देते हैं। भंडारे में शामिल लोगों ने मनमोहन सिंगला के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जगराओं जैसे शहरों में ऐसे सामाजिक कार्य ही असली त्योहार की पहचान बनते हैं। उसे समय मौजूद राजन सिंला,राजीव गुप्ता,हरो ओम गर्ग,वरिंदे बंसल,मनोज बंसल,वरिंदर सिंह मान, वर्कशीशी सिंह, हालम सिंह, विक्की, बंटी,कला ,पासी बावा,गुरप्रीत सिंह शामिल रहे
लोहड़ी त्योहार पर अंबरसरी की दुकान पर लगाया भंडारा जगराओं13(प्रदीप पाल) जनवरी लोहड़ी के पावन त्योहार पर जगराओं के लाजपत राय रोड इलाके में मानवता और सेवा की अनूठी मिसाल देखने को मिली। शहर के नामी समाजसेवी मनमोहन सिंगला ने अपनी दुकान के बाहर जरूरतमंदों और राहगीरों के लिए कुलचे-छोले का भंडारा लगाकर लोहड़ी की खुशियों को सबके साथ साझा किया। अंबरसरी दुकान (लाजपत राय रोड, कुलवंत हॉस्पिटल के पास) पर आयोजित इस सेवा कार्य में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ठंड के मौसम में गर्म कुलचे-छोले पाकर राहगीरों के चेहरों पर मुस्कान साफ नजर आई। यह भंडारा सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक पूरी श्रद्धा और समर्पण भाव के साथ लगातार चलता रहा। इस अवसर पर समाजसेवी मनमोहन सिंगला, कैप्टन नरेश वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं और शहरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि लोहड़ी सिर्फ आग जलाने या उत्सव मनाने का नाम नहीं, बल्कि सेवा, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देने का पर्व है। ऐसे सेवा कार्य समाज को जोड़ने का काम करते हैं और नई पीढ़ी को सकारात्मक प्रेरणा देते हैं। भंडारे में शामिल लोगों ने मनमोहन सिंगला के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जगराओं जैसे शहरों में ऐसे सामाजिक कार्य ही असली त्योहार की पहचान बनते हैं। उसे समय मौजूद राजन सिंला,राजीव गुप्ता,हरो ओम गर्ग,वरिंदे बंसल,मनोज बंसल,वरिंदर सिंह मान, वर्कशीशी सिंह, हालम सिंह, विक्की, बंटी,कला ,पासी बावा,गुरप्रीत सिंह शामिल रहे
- Post by Ashkumar1
- ਦੇਖੋ ਕਿਵੇਂ ਪੈ ਰਹੇ ਢੋਲ ਦੀ ਥਾਪ ਤੇ ਭੰਗੜੇ, ਪੁਲਿਸ ਹੈੱਡਕੁਆਰਟਰ ਵਿੱਚ ਪੁਲਿਸ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੇ ਲਗਾਈਆਂ ਰੌਣਕਾਂ1
- ਗੋਬਿੰਦਗੜ ਢੇਹਾ ਕਲੋਨੀ ਵਿੱਚ ਡੀ.ਐਸ.ਪੀ ਅਮਲੋਹ ਅਤੇ ਐਸ.ਐਚ.ਉ ਗੋਬਿੰਦਗੜ ਵਲੋਂ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰਾਂ ਖਿਲਾਫ ਚਲਾਇਆ ਦੂਜਾ ਸਫਲ ਅਪਰੇਸ਼ਨ,ਕਈ ਸ਼ੱਕੀ ਕਾਬੂ1
- ਫਤਿਹਗੜ੍ਹ ਸਾਹਿਬ ’ਚ ਸਿਹਤ ਮੰਤਰੀ ਬਲਵੀਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਦੀ ਪ੍ਰੈੱਸ ਮਿਲਣੀ, 10 ਲੱਖ ਮੁਫ਼ਤ ਇਲਾਜ ਯੋਜਨਾ ਦਾ ਐਲਾਨ | Punjab 24 News #FatehgarhSahib #BalveerSinghSidhu #HealthMinisterPunjab #PunjabHealth #10LakhHealthInsurance #FreeTreatment #SehatSewa #PunjabGovernment #BhagwantMann #AAPSarkar #HealthForAll #PunjabNews #SehatPunjab #PublicHealth #MLALakhbirRai #PressMeet #PunjabDevelopment #SwasthPunjab #HealthReforms #AamAadmiParty #Punjab24News1
- गलास या बोतल में पानी डालते समय गिरना आम समस्या है, लेकिन इसके पीछे साफ़ विज्ञान काम करता है। सही एंगल पर बर्तन झुकाने और ग्लास को पास रखने से हवा का गैप कम होता है, जिससे पानी की धार नियंत्रित रहती है। सतह तनाव और फ्लो रेट संतुलित होने पर पानी साफ़ तरीके से गिरता है। यह छोटा सा तरीका रोज़मर्रा की गंदगी से बचा सकता है। #ScienceHack #PhysicsTrick #LifeHacks #EverydayScience #FluidDynamics #SmartTips1
- Post by KRANTI NEWS SACH KI AWAAZ1
- Hoshiarpur | ਚੋਰਾਂ ਦੀ ਹੈਰਾ/ਨੀਜਨਕ ਕਰਤੂਤ, ਪੂਰਾ ਦਾ ਪੂਰਾ Truck ਚੁੱਕ ਹੋਏ ਫ.ਰਾਰ, ਘਟਨਾ ਹੋਈ CCTV 'ਚ ਕੈਦ1
- ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਪਤੰਗ ਚੜਾਉਣ ਵਾਲਿਆਂ ਨੂੰ ਡੀਐਸਪੀ ਸਮਰਾਲਾ ਨੇ ਦਿੱਤੀ ਚੇਤਾਵਨੀ ।1