फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर मेला रामनगरिया का शुभारंभ हो गया है! इस मेले में हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे हैं। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने हवन पूजन कर मेले का उद्घाटन किया। *मेले की खास बातें:* - *आरती:* काशी की तर्ज पर पांचाल घाट पर गंगा आरती हुई, जिसमें बनारस से आए 5 आचार्यों ने भाग लिया। - *दीपदान:* 21 हजार दीयों से गंगा तट को रोशन किया गया और 5100 दीपों का दान किया गया। - *कल्पवास:* साधु-संत और श्रद्धालु पूरे एक माह तक गंगा तट पर कल्पवास करेंगे। - *सुरक्षा:* मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंदाज किए गए हैं, जिसमें पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे और वाच टॉवर शामिल हैं। - *कार्यक्रम:* मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, लोकगीत, रामकथा, भजन-कीर्तन और विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा¹ ² ³। यह मेला 3 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा।
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर मेला रामनगरिया का शुभारंभ हो गया है! इस मेले में हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे हैं। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने हवन पूजन कर मेले का उद्घाटन किया। *मेले की खास बातें:* - *आरती:* काशी की तर्ज पर पांचाल घाट पर गंगा आरती हुई, जिसमें बनारस से आए 5 आचार्यों ने भाग लिया। - *दीपदान:* 21 हजार दीयों से गंगा तट को रोशन किया गया और 5100 दीपों का दान किया गया। - *कल्पवास:* साधु-संत और श्रद्धालु पूरे एक माह तक गंगा तट पर कल्पवास करेंगे। - *सुरक्षा:* मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंदाज किए गए हैं, जिसमें पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे और वाच टॉवर शामिल हैं। - *कार्यक्रम:* मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, लोकगीत, रामकथा, भजन-कीर्तन और विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा¹ ² ³। यह मेला 3 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा।
- Aasha RamFarrukhabad, Uttar Pradesh😍2 days ago
- CITY NEWS गंदे पानी की निकासी न होने से गांव के हालात बेहद खराब1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट विज्ञापन प्रसारित धीरज शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी फर्रुखाबाद की ओर से समस्त नगर वासियों को नव वर्ष मकर संक्रांति गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं1
- Post by boby1
- कंबल को रस्सी बनाकर जेल से कैदी फरार1
- आज एटा शहर के पास रूद्र पुर गाँव में अशोक कुमार जो कि को c rpf में तैनात थे उनका निधन हो गया उनको crpf के जवानों तथा अधिकारियों ने उनके गाँव पहुँच कर सलामी दी तथा तमाम गाँव वासी मोजूद रहे तथा दुख पृकट किया रौकी पत्रकार एटा शहर से4
- बल्लू बदमाश और कालिया जेल तोड़ कर फ़रार 🥸 कन्नौज : कन्नौज जिला जेल से फरार हुए दो कैदी ➡कंबल की रस्सी बनाई, दीवार फांदकर भागे ➡महिला बैरक के पीछे की दीवार फांदी- सूत्र ➡कैदियों के भागने की जानकारी पर हड़कंप ➡जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी मौक पर1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक *श्री भीमसेन मंदिर के पावन धाम में श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में भगवान राम की बाल लीलाओं व उनके विवाह प्रसंग एवं भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य उत्सव मनाया* मैनपुरी। शहर के मोहल्ला गाड़ीवान स्थित श्री भीमसेन मंदिर के पावन धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के चतुर्थ दिवस की कथा में सर्वप्रथम कथा यजमान डॉ जितेंद्र सक्सेना एवं श्रीमती नीरजा सक्सेना, पुत्री दिव्या सक्सेना एवं अमन सक्सेना, पुत्र सिद्धार्थ सक्सेना ने प्रख्यात कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा का तिलक लगाकर कर एवं मल्यार्पण कर ब्यास गद्दी का पूजन किया तत्पश्चात आचार्य चंदन मिश्रा ने मधुर भजन "रे मन मुसाफिर निकलना पड़ेगा" काया का घर था निकालना पड़ेगा" गाया जिसे सुनकर श्रोतागढ़ भाव विभोर हो गए। आज चतुर्थ दिवस की कथा में कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा ने भगवान राम की बाल लीलाओं के प्रसंग पर बोलते हुए कहा कि भगवान राम की बाल लीलाएँ धर्म, कर्तव्य, त्याग और मर्यादा का संदेश देती हैं।इनकी लीलाओं से माता-पिता और गुरु का सम्मान करने तथा बड़ों की आज्ञा मानने की सीख मिलती है। इन लीलाओं का प्रसंग श्रवण करने से भक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। भक्तों को भगवान से जोड़ता है और मोक्ष का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने अपने गुरु विश्वामित्र जी के साथ अयोध्या से प्रस्थान करके अहिल्या का उद्धार किया तत्पश्चात गुरु के साथ राजा जनक के यहां पहुंचे जहां राजा जनक की पुत्री सीता से भगवान राम का विवाह संपन्न हुआ। कथा व्यास आचार्य ने भगवान कृष्ण के प्राकट्य की कथा में बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म, कंस के अत्याचारों को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए, देवकी और वासुदेव के आठवें पुत्र के रूप में हुआ, जिसे जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। वासुदेव ने उन्हें कारागार से निकालकर गोकुल में नंद और यशोदा के पास पहुँचाया, जहाँ उनका पालन-पोषण हुआ और उन्होंने कई लीलाएँ कीं। कथा में भगवान का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा द्वारा भागवत भगवान की पूजा, अर्चना के उपरांत आरती की गई। चतुर्थ दिवस की पावन कथा में आयोजक सिद्धार्थ सक्सेना एवं युग, कास्वी, दिव्या सक्सेना,अमन सक्सेना, साक्षी, पियूष भटनागर,अंजना सक्सेना, राजेश सक्सेना, दीपाली, दिव्या सक्सेना, आचार्य चंदन मिश्रा,आचार्य श्री कृष्ण शास्त्री, डॉ सूर्यमोहन सक्सेना, आकाश तिवारी,मृदुल कुलश्रेष्ठ, प्रशांत कुलश्रेष्ठ,अल्का,निशा, निहारिका,मधु चौहान,निधि सक्सेना,दीपा,गोरी, सुरभि,विकास सक्सेना, मोहित, स्मृति,सोनेश,सुशील,गौरव,सुनील,अरुण, सोनेश, क्रांति,राजेंद्र बाबू, दीपक, मोहित,गौरव मुवार,पायल,ईशान,गौरव,सचिन, नेहा शुक्ला,पूजा, सचिन, कुलदीप आदि के अलावा बड़ी संख्या में भक्तगढ़ मौजूद रहे।1
- CITY NEWS कायमगंज में सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला1