ककवन मंडल में शक्ति केंद्र स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण बैठक संपन्न सानू राठौर मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में ककवन मंडल के अंतर्गत सभी शक्ति केंद्रों पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बैठक में मतदाता सूची की शुद्धता, नए मतदाताओं के पंजीकरण एवं संशोधन कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामबाग सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजू दुबे, जिला मंत्री अमरनाथ राजपूत, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपू अवस्थी, नंदलाल पाल, सत्येंद्र सेंगर, अमिताभ त्रिपाठी, मंडल महामंत्री कौशल तिवारी एवं मंडल महामंत्री रामेंद्र राजपूत उपस्थित रहे। बैठक में सभी शक्ति केंद्र संयोजक, गढ़ बूथ अध्यक्ष, BLA-2 सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता की। अध्यक्षीय संबोधन में सानू राठौर ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को बूथ स्तर तक पूरी गंभीरता और समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का आह्वान किया। बैठक के अंत में संगठन की मजबूती और समन्वय पर विशेष जोर दिया गया।
ककवन मंडल में शक्ति केंद्र स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण बैठक संपन्न सानू राठौर मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में ककवन मंडल के अंतर्गत सभी शक्ति केंद्रों पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बैठक में मतदाता सूची की शुद्धता, नए मतदाताओं के पंजीकरण एवं संशोधन कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामबाग सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजू दुबे, जिला मंत्री अमरनाथ राजपूत, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपू अवस्थी, नंदलाल पाल, सत्येंद्र सेंगर, अमिताभ त्रिपाठी, मंडल महामंत्री कौशल तिवारी एवं मंडल महामंत्री रामेंद्र राजपूत उपस्थित रहे। बैठक में सभी शक्ति केंद्र संयोजक, गढ़ बूथ अध्यक्ष, BLA-2 सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता की। अध्यक्षीय संबोधन में सानू राठौर ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को बूथ स्तर तक पूरी गंभीरता और समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का आह्वान किया। बैठक के अंत में संगठन की मजबूती और समन्वय पर विशेष जोर दिया गया।
- lodhan Purva NanaMau bilhaur Kanpur Nagar sadak ka hal1
- बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी संस्थान में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उन्होंने लोगों को संबोधन किया1
- टोल प्लाजा पर पलक झपकते उड़ गई कार! हाईवे पर हुआ ऐसा कांड कि पुलिस भी रह गई दंग। #kannauj #chhibramau #kannaujnews1
- हैलो दोस्तो आज बात करते हैं ऐसे गांव देवधरापुर की जहां नाग नागिन की यहां आज भी नाग पंचमी को मेला लगता है_सचिन सिंह(प्रेस) Official knj1
- *रसूलाबाद: कहिंजरी चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार शर्मा का भावपूर्ण विदाई समारोह* *विदाई में उमड़ा जन सैलाब* *चौकी परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया* *दैनिक सार सागर* *जिला संवाददाता राजप्रताप सिंह* (कानपुर देहात) –रसूलाबाद थाना क्षेत्र की कहिंजरी चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार शर्मा का स्थानांतरण बाघपुर चौकी पर होने से क्षेत्रवासियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। योगेंद्र कुमार शर्मा अपने कार्यकाल में जनता के बेहद प्रिय रहे। अपने मिलनसार स्वभाव और सक्रिय भूमिका के कारण श्री योगेंद्र कुमार शर्मा ने क्षेत्रवासियों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया था। कई जटिल मामलों को संवाद और समझदारी से सुलझाकर उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखी जिससे वे सभी के चहेते बन गये। उनकी विदाई के समय स्थानीय लोग और विभागीय सहयोगी भावुक नजर आये। वे अपराध नियंत्रण में सख्त, निष्पक्ष और जनता के प्रति समर्पित निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में चौकी क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रहा और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिला।विदाई समारोह में क्षेत्रवासियों ने उनकी ईमानदारी, निष्ठा और जनता के प्रति समर्पण की खुले दिल से तारीफ की। चौकी इंचार्ज के रूप में उनकी कार्यशैली और अनुशासन ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास की मजबूत पकड़ बनाई। योगेंद्र कुमार शर्मा के बल्कि उनके योगदान की मिसाल पुलिस क्षेत्र में हमेशा याद रखी जाएगी। उनकी विदाई ने जहां क्षेत्र में सम्मान और आदर का माहौल बनाया, वहीं जनता के दिलों में उनके प्रति स्नेह और विश्वास की गहरी छाप भी छोड़ी। नवागत चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व में आयोजित विदाई समारोह में ग्राम प्रधानों सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।इस मौके पर जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरभान सिंह की उपस्थिति में एनसीसी कैडेटस ने विदाई के वक़्त सलामी दी। पत्रकारों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में ग्राम प्रधान कपरहट नितिन रावत,ग्रामप्रधान सिठउपुरवा विजय पाल कुशवाहा,ग्रामप्रधान भूरदेव मोहनलाल सोनकर,ग्रामप्रधान भीखदेव इसरोज खान सचिन गुप्ता, कुंवर सिंह सेंगर,राघव बाजपेई, रमाकांत शुक्ला, रमेश दीक्षित,गुड्डू शुक्ला, दिनेश यादव, मोनू पाण्डेय, ताबा सिंह गौर,शैलू बाजपेई,मनीष शुक्ला, किशन मिश्रा, रामजी पाण्डेय, सर्वेश शर्मा, मोहनलाल शर्मा, राजेश राजपूत, छूटकू शुक्ला, सलमान खान,भगवती मिश्रा, पूती तिवारी, राघव अग्निहोत्री, हरिओम कुशवाहा,प्रमोद दीक्षित,राजाराम यादव,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह में योगेंद्र कुमार शर्मा कुमार को प्रतीक चिन्ह और जय भोले भंडारी सेवा समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह सेंगर ने श्रीमद भागवत पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया ।4
- कानपुर नगर के थाना बेकनगंज का मामला पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस चौकन्ना हो रही है अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही इसी कड़ी में दबोचे गए 11 शातिर जुआड़ी हीरामन का पुरवा स्थित चप्पल का कारखाना लारी एटरप्राइजेज में धड़ल्ले से खिलाया जा रहा था जुआ सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मतीन खान के नेतृत्व में बेकनगंज पुलिस ने मारा छापा दबोच लिए गए 11 जुआड़ी पकड़े गए जुआड़ी इमरान, गुलफाम, मोहम्मद जमीर, मोहम्मद रिज़वान, फिरोज़ आलम, अब्दुल रहमान, इम्तियाज अहमद, फिरोज़, हस्सान, सरताज व मोहम्मद खालिद हैं जुएं की फड़ से41200 रुपए, जामा तलाशी से 3200 रुपए, 3 अदद ताश की गड्डी व 8 अदद मोबाइल फोन बरामद सभी अभियुक्तों को धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय. प्रभारी निरीक्षक मतीन खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामानंद, जान मोहम्मद खान, रामपूजन बिंद, करनपाल सिंह, विजयेंद्र सिंह, रोहित बघेल, शिवम शर्मा, दिवाकर सिंह, अवनीश कुमार, रामकिशोर, कमलेश कुमार, मदन मोहन, हेड कांस्टेबल इबरान हुसैन, संतोष कुमार, कैलाश सिंह, कांस्टेबल नीरजपाल व महिला कांस्टेबल हिमांशी गुप्ता ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया.1
- झींझक: बुलडोजर से मिट्टी चोरी, 500 ट्राली मिट्टी उठाकर फरार, जांच में जुटी पुलिस झींझक निवासी अमित गुप्ता ने मंगलपुर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी माता मिथलेश गुप्ता के नाम किशौरा मौजा में रामपुर रोड पर कब्रिस्तान के सामने लगभग डेढ़ बीघा कृषि भूमि स्थित है। आरोप है कि 9 व 10 जनवरी की रात अज्ञात लोगों ने बुलडोजर की मदद से खेत से करीब 500 ट्राली मिट्टी उठा ली। मिट्टी चोरी होने से खेत में गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे खेती करना मुश्किल हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर मंगलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।1
- सावधान! क्या आप जिस डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं, वह वाकई में डॉक्टर है? औरैया जनपद में एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ हुआ है जो मुर्दा डॉक्टरों की पहचान चुराकर मौत का क्लिनिक चला रहा था।1