Shuru
Apke Nagar Ki App…
छोटी बच्ची के मुखारबिंद से शिवतांडव सुनिए।
विकास वर्मा
छोटी बच्ची के मुखारबिंद से शिवतांडव सुनिए।
- दीवानराम, नैनीताल उत्तराखंडओखलकांडा, नैनीताल, उत्तराखंडबच्ची के, टैलेंट को शुक्रिया11 hrs ago
- Pritam dewanganबिलासपुर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़😡5 hrs ago
- दीवानराम, नैनीताल उत्तराखंडओखलकांडा, नैनीताल, उत्तराखंड💐11 hrs ago
- दीवानराम, नैनीताल उत्तराखंडओखलकांडा, नैनीताल, उत्तराखंड🙏11 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- दतिया से 3 किलोमीटर दूरी पर रोहित महाराज जी से खास बातचीत 9 दिन का यज्ञ का आयोजन1
- झांसी के चिरगांव निवासी सुनील कुशवाहा की नृशंस हत्या की सूचना ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे समाज को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस प्रकार की अचानक और हिंसक घटना ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही चिरगांव स्थित उनके आवास पर पहुंचे एड. शिवशरण कुशवाहा जी (पूर्व प्रत्याशी, लोकसभा झांसी–ललितपुर) तथा कालीचरण कुशवाहा जी (बुंदेलखंड प्रभारी/राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य) श्रीमती मधु जी प्रदेश महासचिव मौजूद रहे। शोक-संतप्त परिवार से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया गया और इस कठिन समय में हर संभव सहयोग के साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया गया। इस कायरतापूर्ण कृत्य के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।. पीड़ित परिवार को शासन स्तर पर उचित मुआवजा तथा पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। हम पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदना और मजबूती से खड़े हैं तथा न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। #JanAdhikarParty #गरीब_हो_या_धनवान_सब_की_शिक्षा_एक_समान #जिसकी_जितनी_जनसंख्या_उसकी_उतनी_हिस्सेदारी #BabuSinghKushwaha #PDA #highlights #jap #highlightseveryone #janadhikarpaartyuttarpradesh #highlight #PDA जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी गरीब हो या हो धनवान, सब की शिक्षा एक समान जन अधिकार पार्टी जिंदाबाद माननीय श्री बाबू सिंह कुशवाहा जिंदाबाद माननीया श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा जिंदाबाद #foryou #viralpost2025 #viralvideoシ #nonfollowers #trendingnow1
- झांसी। गुटखा व्यापारी से लूटकांड के आरोप में फरार चल रहे दो लुटेरों की पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की ओर से चली बंदूक की गोली लगने से दो अभिल्युक्त घायल हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के पांच लाख की नकदी, तमंचा कारतूस सहित बाइक बरामद की है। जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को चिरगांव थाना क्षेत्र के सेमरी टोल को पास कार से तकादा कर घर लौट रहे एस एन के गुटखा व्यापारी सर्वेश से तमंचा अड़ा कर मारपीट करते हुए बदमाशों ने लाखों की नकदी लूट ली थी और फरार हो गए थे। इस लूटकांड की घटना का खुलासा करने में एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में लगी चिरगांव थाना पुलिस ने इस लूटकांड के मास्टर माइंड रक्सा निवासी विकास जो व्यापारी की कार का चालक था उसे दबोच लिया था। पूछताछ में इस लूटकांड की घटना में दतिया के नरेश परिहार ओर जितेंद्र पटेल का नाम प्रकाश में आया था। आज चिरगांव पुलिस दोनों की तलाश में देर रात लगी थी। तभी भांडेर रोड से बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए जिंजर रोकने पर दोनों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। जिसमें पुलिस की बंदूक की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच लाख की नकदी, तमंचा कारतूस सहित बाइक बरामद की। पूछताछ में दोनों घायल बदमाशों ने बताता कि यह बरामद नकदी एस एन के गुटखा व्यापारी से लूटी गई रकम थी। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल करते हुए घायल बदमाशों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी2
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- डबरा शहर के स्कूल की ट्रिप1
- Post by Kshatr Pal shivhare1
- दतिया। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री ने विपक्ष में बैठे दतिया के विधायक को क्या बोला।1
- चिरगांव गुटका व्यापारी के साथ लूट कांड के आरोपी हुए गिरफ्तार पुलिस ने किया खुलासा1
- करेरा में अवैध डायवर्सन पर प्रशासन का सख़्त प्रहार, एसडीएम अनुराग निंगवाल का औचक निरीक्षण करेरा। तहसील करैरा क्षेत्र में कृषि भूमि को आवासीय, व्यावसायिक एवं अन्य गैर-कृषि प्रयोजनों में बिना वैधानिक अनुमति के खुलेआम उपयोग किए जाने की शिकायतों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में आज दिनांक 19 जनवरी 2026 को एसडीएम करैरा श्री अनुराग निंगवाल ने राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मौकास्थल पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जहां कई प्रकरणों में कृषि भूमि का धड़ल्ले से अवैध डायवर्सन किया जा रहा था। इस गंभीर अनियमितता पर एसडीएम ने तत्काल सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे सभी मामलों को बिना सूचना डायवर्सन की श्रेणी में दर्ज कर मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता के तहत कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसडीएम अनुराग निंगवाल ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी भूमि धारक नियमों को ताक पर रखकर कृषि भूमि का दुरुपयोग कर रहे हैं, वे तत्काल डायवर्सन की वैधानिक प्रक्रिया पूरी करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भारी अर्थदण्ड, पेनल्टी व सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब अवैध डायवर्सन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।1