*मां पार्वती धाम गौशाला में डॉ मीना विनीत सिंगी ने गौ पूजन व माताओं को गो ग्रास खिलाकर मनाया अपना जन्मदिन* मां पार्वती धाम गौशाला में पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ. मीना विनीत सिंगी ने विधि विधान से गौ पूजन अर्चन कर गौ माताओं को सुदाना पशु आहार एवं हरि चरी खिलाकर जन्मदिन मना कर गौ माताओं के आहार एवं गौशाला निर्माण हेतु ₹ 1100/रूपए की राशि प्रदान की। गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने डॉ. मीना विनीत सिंगी को पुष्पगुच्छ एवं साफा पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ. मीना विनीत सिंगी ने कहा कि अपने व परिवार के विशेष दिवस गोशाला में मनाना आज के समय में नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रभावी माध्यम है ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा और मूल्यों की पुनर्स्थापना करते हैं। मां पार्वती धाम गोशाला अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसे आयोजन केवल प्रतिकात्मक ही नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक संदेश है।
*मां पार्वती धाम गौशाला में डॉ मीना विनीत सिंगी ने गौ पूजन व माताओं को गो ग्रास खिलाकर मनाया अपना जन्मदिन* मां पार्वती धाम गौशाला में पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ. मीना विनीत सिंगी ने विधि विधान से गौ पूजन अर्चन कर गौ माताओं को सुदाना पशु आहार एवं हरि चरी खिलाकर जन्मदिन मना कर गौ माताओं के आहार एवं गौशाला निर्माण हेतु ₹ 1100/रूपए की राशि प्रदान की। गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने डॉ. मीना विनीत सिंगी को पुष्पगुच्छ एवं साफा पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ. मीना विनीत सिंगी ने कहा कि अपने व परिवार के विशेष दिवस गोशाला में मनाना आज के समय में नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रभावी माध्यम है ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा और मूल्यों की पुनर्स्थापना करते हैं। मां पार्वती धाम गोशाला अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसे आयोजन केवल प्रतिकात्मक ही नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक संदेश है।
- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर पुनः प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी l2
- बांग्लादेश में हिंदू युवक को ज़िंदा जलाने पर क्या बोले महाराज जी #aniruddhacharyajimaharaj1
- विहिप ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में किया पुतला दहन कन्नौद। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे निरंतर अत्याचारों के विरोध में आज बुधवार शाम 5:30 बजे नगर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश एवं यूनुस सरकार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। विहिप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले,मंदिरों का विध्वंस,महिलाओं पर अत्याचार और जबरन पलायन की घटनाएँ गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन हैं। वक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस विषय पर संज्ञान लेने तथा भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर कठोर कदम उठाने की मांग की। यूनुस सरकार मुदर्बाद, हिन्दुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, भारत माता की जय, कश्मीर हो या गोवाहाटी, अपना देश अपनी माटी। नारों के साथ पुरा नगर गूंज उठा, भयंकर आक्रोश के साथ सर्व हिंदू समाज ने पुतला दहन में भाग लिया। कार्यक्रम में विहिप पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। पुतला दहन के पश्चात शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन समाप्त किया गया। विहिप जिला उपाध्यक्ष अंजना राजावत ने बताया कि विगत लम्बे समय से बांग्लादेश में यूनुस सरकार हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों की अनदेखी कर रही है। विहिप इसकी कठोर निंदा करता है साथ ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर ये प्रयास हों कि हिन्दुओं पर अत्याचार बंद करने मे पहल करें। इस अवसर पर विहिप के पदाधिकारी,बजरंग दल कार्यकर्ता मुख्य रूप से राहुल टंडी, मोहित सिसोदिया,मौसम सेन जतिन परमार,एवं नगर के कई गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में सनातन समाज से लोग उपस्थित रहे।2
- यह देखिए पेट्रोल की चोरी कैसे की जाती है और पेट्रोल की चोरी से कैसे बचा जाता है? वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें कमेंट करें और लाइक जरुर करें।1
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश भोपाल में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया1
- मनरेगा का नाम बदला1
- Post by BALVAN SINGH BR1
- अतिक्रमण हटाने के दौरान दंपत्ति ने लगाई आग, दौनो झुलझे, मचा हडकंम देवास जिले के सतवास थाने का घेराव तहसीलदार मुर्दाबाद के लगे नारे अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने सनसनी महिला–पुरुष ने खुद पर लगाई आग घटना के बाद सतवास थाने में उमड़ी भारी भीड़ परिजनों का फूटा गुस्सा, हालात बने तनावपूर्ण व्यास दंपति ने पेट्रोल डाल कर खुद को आग लगाई अतिक्रमण हटाने की बात से हुआ विवाद....3