मावठ की बरसात में उखडी नवनिर्मित डामर- हरनावदाशाहजी. गणेशपुरा से कलमोदिया तिराहे तक 13 किमी मार्ग में चौड़ीकरण के साथ हुए सडक निर्माण कार्य की गुणवत्ता की शुक्रवार रात की मावठ में ही पोल खुलती नजर आई। रोड पर कई जगह डामर उखड़ जाने से लोगों ने गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए काम को गुणवत्ता पूर्ण कराने की मांग की। व्यापार संघ अध्यक्ष मुरली मेहरा ने बताया कि सडक निर्माण कार्य में डामर बहुत कम बिछाई जा रही जिससे सडक निर्माण ज्यादा समय नही टिक पाएगा। उन्होंने गुणवत्ता की जांच के साथ ही सुधार करने की मांग की है। इधर कार्य की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जितना बजट रोड के लिए स्वीकृत हुआ उस हिसाब से निर्धारित मापदंड में ही डामर की लेयर बिछवाई है। समय समय पर निगरानी व जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इस रोड के लिए 33 करोड रूपए की मांग की गई थी लेकिन स्वीकृत हुए मात्र 11 करोड़। और उसमें भी टेंडर नीचा हो गया जिससे काम का मापदंड हल्का हो गया।
मावठ की बरसात में उखडी नवनिर्मित डामर- हरनावदाशाहजी. गणेशपुरा से कलमोदिया तिराहे तक 13 किमी मार्ग में चौड़ीकरण के साथ हुए सडक निर्माण कार्य की गुणवत्ता की शुक्रवार रात की मावठ में ही पोल खुलती नजर आई। रोड पर कई जगह डामर उखड़ जाने से लोगों ने गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए काम को गुणवत्ता पूर्ण कराने की मांग की। व्यापार संघ अध्यक्ष मुरली मेहरा ने बताया कि सडक निर्माण कार्य में डामर बहुत कम बिछाई जा रही जिससे सडक निर्माण ज्यादा समय नही टिक पाएगा। उन्होंने गुणवत्ता की
जांच के साथ ही सुधार करने की मांग की है। इधर कार्य की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जितना बजट रोड के लिए स्वीकृत हुआ उस हिसाब से निर्धारित मापदंड में ही डामर की लेयर बिछवाई है। समय समय पर निगरानी व जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इस रोड के लिए 33 करोड रूपए की मांग की गई थी लेकिन स्वीकृत हुए मात्र 11 करोड़। और उसमें भी टेंडर नीचा हो गया जिससे काम का मापदंड हल्का हो गया।
- Shree Rajendraji Sharma.Baran.1
- *धाकड़ धर्मशाला में धाकड़ समाज की बैठक हुयीं समपन्न।* *20 जनवरी को अपने दैनिक काम को छोड़,दुकान,प्रतिष्ठान बंद कर बारां चलनें का किया आवाहन।* छबड़ा:17 जनवरी धाकड़ समाज के स्टेशन रोड़ स्थित धाकड़ छात्रावास में धाकड़ समाज के अध्यक्ष रामेश्वर धाकड़ की अध्यक्षता में ब्लॉक छबड़ा के धाकड़ समाज बन्धुओं की बैठक का आयोजन हुआ समपन्न।बैठक में धाकड़ समाज से 20 जनवरी को बारां में धाकड़ समाज के छात्रावास में पप्पू धाकड़ के हमलावरों को ग्रिफ्तार करने ओर न्याय दिलवाने को लेकर आयोजित 'धाकड़ समाज एकता महा रेली में भाग लेंनें का किया आवाहन।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अब धाकड़ समाज स्वतंत्र है किसी पार्टी का गुलाम बनकर नही रहेगा जैसा कि कुछ भाजपा के हमदर्द कह रहे है कि धाकड़ भाजपा की नींव है,यदि पप्पू धाकड़ के हमलावर नही पकड़े गये तो यह नींव का पत्थर अब हटेगा ओर सभी पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा दिया जावेगा।समस्त धाकड़ समाज से ब्लॉक छबड़ा से लगभग 300 वाहनों के काफिले के साथ बारां चलने पर विचार-विमर्श किया गया।धाकड़ समाज के अध्यक्ष रामेश्वर धाकड़ नें उपस्थित समाज के बन्धुओं से कहा कि 20 जनवरी को ब्लॉक छबड़ा कस्बे सहित ग्रामों के धाकड़ समाज के सदस्य अपनी-अपनी दुकानें,प्रतिष्ठान बंद कर ब्लॉक छबड़ा से स्वयं के दोपहिया,चौपहिया साधनों से 20 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में बारां धाकड़ छात्रावास में पहुंचेगें।धाकड़ समाज अध्यक्ष रामेश्वर धाकड़ ने बैठक में अपील कर कहा कि धाकड़ एकता रैली में सभी धाकड़ समाज बन्धु भाग लेंगे।छबड़ा ब्लॉक के सभी वाहन सुबह 9 बजे पीपल्या जांगीर में रुकेंगे यहां से एक साथ 20 जनवरी को बारां रवाना होंगे ओर ठीक समय पर धाकड़ छात्रावास बारां पहुंच रैली में सामिल होगें।4
- श्री कामखेड़ा बालाजी दरबार 🙏🚩 - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -1
- Gadiya gadiya pe name1
- Post by Keshav kewat1
- गंगा के तीर बनवा असनावर #navratrispecial #bhojpuri #music #funnyvideos #dance #जय गंगामां1
- #राजस्थान🎤 झालावाड़,मनोहर थाना-वनवासी कल्याण परिषद द्वारा कंबल वितरण किए गए1
- राघौगढ़ : बच्चें के ऊपर पलटा ट्राला, राख के ढ़ेर के नीचे दबकर मौत, बड़ी खबर1