*स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन* *इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का हुआ समापन, युवाओं को वितरित किए प्रमाणपत्र* खैरथल / हीरालाल भूरानी राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया साथ ही करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट समिति के तत्वावधान में चल रहे एक माह के इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का समापन हुआ। प्राचार्य डॉ नीतू जेवरिया ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार युवा दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य व अन्य शिक्षकों ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ महाविद्यालय में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। इसी के साथ महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में उन्नति फाउंडेशन की ओर से चल रहे इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का भी समापन हुआ। कोर्स को सफलतापूर्वक खत्म करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नीतू जेवरिया ने महाविद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों को यह कोर्स करवाने वाले अशोक आर्य का आभार व्यक्त किया। कोर्स में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भी इस कोर्स से हुए लाभ और अपने अनुभव साझा लिए। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ दीपक कुमार, डॉ सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, राहुल वर्मा, राजवीर मीणा एवं स्टाफ सदस्य मनोज गुप्ता, आशीष शर्मा, सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह और प्रभुदयाल उपस्थित रहे।
*स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन* *इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का हुआ समापन, युवाओं को वितरित किए प्रमाणपत्र* खैरथल / हीरालाल भूरानी राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया साथ ही करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट समिति के तत्वावधान में चल
रहे एक माह के इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का समापन हुआ। प्राचार्य डॉ नीतू जेवरिया ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार युवा दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य व अन्य शिक्षकों ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ महाविद्यालय में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें
प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। इसी के साथ महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में उन्नति फाउंडेशन की ओर से चल रहे इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का भी समापन हुआ। कोर्स को सफलतापूर्वक खत्म करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नीतू जेवरिया ने महाविद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों को
यह कोर्स करवाने वाले अशोक आर्य का आभार व्यक्त किया। कोर्स में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भी इस कोर्स से हुए लाभ और अपने अनुभव साझा लिए। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ दीपक कुमार, डॉ सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, राहुल वर्मा, राजवीर मीणा एवं स्टाफ सदस्य मनोज गुप्ता, आशीष शर्मा, सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह और प्रभुदयाल उपस्थित रहे।
- भिवाड़ी पुलिस की मादक पदार्थ सप्लायर के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही अवैध नशीली कफ सिरप बेचकर नशे का जाल फैलाने वाले शातिर अभियुक्त अनीश उर्फ़ टिमानी को किया गिरफ्तार मुलजिम अनीश उर्फ़ तिमानी के कब्जे से 73 शीशी ओनेरेक्स कफ सिरप बरामद1
- Post by मंदिर हनुमान घड़ी पे हल1
- https://www.facebook.com/share/v/1C6V12mRM6/ खैरथल-तिजारा जिले के नाम व मुख्यालय परिवर्तन पर संघर्ष समिति के धरने को लेकर विधायक ललित यादव का बयान #खैरथल #Khairthal #pragtinews #मनरेगा #Manrega #savekhairthal #khairthaltijara #khairthal1
- ट्रक-पिकअप की आमने सामने भिड़ंत#ट्रक NH-48 कि और जा रहा था#दिल्ली-अलवर बाईपास#शाहपुरा#Rajasthan Janta Seva-84#Janta Seva84#1
- फायरिंग से वाहन में लगी आग#युवकों पर गोली चली#अस्पताल में उपचार#1
- Follow by Jitendra Kumar Saini riporter सच बताना किस किस को सुकून मिला?1
- नीमराना में सजी उत्तराखंडी लोकसंस्कृति की रंगीन महफिल, प्रथम सांस्कृतिक महोत्सव ने बांधा समां नीमराना कोटपूतली–बहरोड़ जिले के नीमराना में रह रहे उत्तराखंडवासियों के लिए आयोजित प्रथम उत्तराखंड सांस्कृतिक महोत्सव रविवार 11 जनवरी 2026 को नीमराना स्थित होटल टोकस, एनएच-48 में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन ने उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति, परंपराओं और लोककलाओं को एक ही मंच पर जीवंत कर दिया। उत्तराखंड सेवा समिति, नीमराना द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके बाद नंदा देवी डोली, पांडव खेला पारस, जौनसारी तांदी नृत्य, हास्य नेपाली गीत, बाजूबंदोली, छपेली, चांचरी, हुड़का नृत्य, झोड़ा सहित अनेक लोकनृत्यों और लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध लोकगायक गोपाल मठपाल, दिलीप रावत, प्रीति गुरसाई, आशा नेगी, प्रीति मठपाल और कमल जोशी की प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली। संगीतकार नरेंद्र अजनबी के संगीत संयोजन ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया। कार्यक्रम का सफल निर्देशन लोकगायक गोपाल मठपाल ने किया। इस अवसर पर रीको अधिकारी ईश्वर दत्त उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बहरोड़, कोटपूतली, शाहजहांपुर, घीलोठ, बावल और नीमराना से बड़ी संख्या में उत्तराखंडवासी कार्यक्रम में शामिल हुए। पारंपरिक वेशभूषा, लोकगीतों और नृत्यों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। आयोजन समिति के आशाराम जोशी सहित पदाधिकारियों ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य प्रवासी उत्तराखंडवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ना और नई पीढ़ी तक लोकसंस्कृति का संरक्षण व प्रचार करना है। उन्होंने भविष्य में और भी बड़े सांस्कृतिक आयोजनों की योजना की जानकारी दी।4
- खैरथल थाना पुलिस की कार्यवाही देसी पिस्तौल लेकर घूमते हुए एक गिरफ्तार आर्म्स एक्ट में राहुल चौधरी को किया गिरफ्तार खैरथल थानाअधिकारी रामकिशन ने दी जानकारी1