Shuru
Apke Nagar Ki App…
अश्लीलता रोको अभियान #अश्लीलतारोकोआभियां #dilipwarmavideoreplay #replaytodileepwarma #khusbukumarireplay #khushi
Md Javed Ansari
अश्लीलता रोको अभियान #अश्लीलतारोकोआभियां #dilipwarmavideoreplay #replaytodileepwarma #khusbukumarireplay #khushi
More news from झारखंड and nearby areas
- कानपुर गैंग रै*प | 2 घंटे तक दरोगा की कार के अंदर लड़की चिल्लाती रही गिड़गिड़ाती रही, किसी ने नहीं सुना चीखे ||1
- नशा का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है हजारीबाग । ईन दिनो हजारीबाग शहर नशा कारोबार का अडडा बनता जा रहा है। यह भीडीओ बहुत मुश्किल से मीला है । जो आप तक पहुंच रहा है । पुलिस प्रशासन भी जानती है कहा कया हो रहा है पर मौन है । कयो यह समझना मुश्किल है । लेकीन हजारीबाग के बच्चो का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है । यहा कि नयी पीढ़ी नशे के चपेट मे फसती जा रहा है । S.S.P साहब कुछ तो किजीऐ हजारीबाग के जनता को बचाईऐ ।1
- नशा छोड़ो, जीवन जोड़ोः हजारीबाग में छात्रों से गांवों तक पहुंचा नशा मुक्ति का संदेश1
- जैप–7 पद्मा, हजारीबाग में तीसवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न हजारीबाग (पद्मा) | झारखंड सशस्त्र बल 7 (जैप–7) पद्मा, हजारीबाग में तीसवां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आयोजन कमांडेंट अविनाश कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें भव्य परेड का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्तिक एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, झारखंड सशस्त्र बल, रांची थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजनी कुमार झा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तरी छोटानागपुर रेंज उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अंजनी कुमार अंजन (पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग), रोशन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, सीआईडी), हीरालाल रवि (अपर पुलिस अधीक्षक, जे ए पी टी सी, पद्मा), दीपक कुमार वर्मा (सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक), अजीत कुमार विमल (एसडीपीओ, बरही) सहित कई वरीय एवं कनिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने जैप–7 के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि कम समय में बटालियन ने अनुशासन और दक्षता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने जवानों एवं सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें और अधिक उत्साह व प्रेरणा के साथ कर्तव्य निर्वहन करने का आह्वान किया। कमांडेंट अविनाश कुमार ने अपने वक्तव्य में जैप–7 के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्ष 1996 से 2000 तक यह इकाई पूर्व में बीएमपी की 17वीं बटालियन के रूप में कार्यरत थी। झारखंड राज्य के गठन के बाद इसका नामकरण जैप–7 हुआ तथा वर्ष 2021 में जैप–7 का मुख्यालय पद्मा, हजारीबाग में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि बटालियन के जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। समारोह के दौरान जैप–7 के 23 वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए उनके आश्रितों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजित परेड में प्लाटून नंबर–1 को सर्वश्रेष्ठ परेड का पुरस्कार मिला, जिसकी सभी अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। अंत में सभी आगंतुकों ने जैप–7 के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।1
- आर्य कन्या गुरुकुल में सांसद मनीष जायसवाल की पहल से पहुंचा कंबल , सांसद प्रतिनिधि ने गुरुकुल के आचार्य को सौंपा कंबल आगामी कुछ दिनों से हजारीबाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बढ़ते ठंड को देखते हुए आज हजारीबाग के आर्य कन्या गुरुकुल में बच्चों को कंबल उपलब्ध करवाया गया । हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह , संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी,भाजपा कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा आज आर्य कन्या गुरुकुल पहुंचे और बच्चों के लिए कंबल आर्य कन्या गुरुकुल के प्रभारी आचार्य कौटिल्य को उपलब्ध करवाया । इस मौके पर आर्य कन्या गुरुकुल के आचार्य कौटिल्य कहा कि बढ़ती ठंड में बच्चियों के लिए ऐसे विचार रखने वाले लोग अगर आगे आते है तो बहुत अच्छी बात है उन्हें इसके लिए सांसद मनीष जायसवाल को धन्यवाद कहा है वही हजारीबाग सांसद क्षेत्र के प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह ने कहा कि सीसीएल के सीएसआर फंड से से एवं सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश के बाद बच्चियों के लिए कुछ कंबल आचार्य कौटिल्य जी को उपलब्ध कराया जा रहा है क्योंकि सनातन संस्कृति को बढ़ावा देते हुए आचार्य कौटिल्य आर्य कन्या गुरुकुल में बच्चियों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं तो जनप्रतिनिधि होने के नाते सांसद मनीष जायसवाल ने यहां पढ़ने वाली बच्चियों के लिए यह कंबल उपलब्ध करवाया है एवं आगे भी हर संभव मदद करेंगे कंबल पा कर बच्चियां भी काफी खुश दिखी...4
- नवादा जिला के मैसकौर प्रखंड के बारात पंचायत के पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार बादल का अंचल कार्यालय मैसकौर में दस्तावेज चोरी किया गया है जिसका प्रूफ वीडियो में साफ दिख रहा है मुखिया जी पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है1
- कविलासी में अपराध पर करारा प्रहार, दारू पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार1
- नशे के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रशिक्षु, हजारीबाग में निकली जागरूकता रैली एनएसएस और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल, युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश हजारीबाग | नशामुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से शनिवार को गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुकुंदगंज हजारीबाग की एनएसएस इकाई और जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली शहर के हेड पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू होकर सिद्धु कान्हो चौक, जुलू पार्क होते हुए कैथोलिक आश्रम तक पहुंची। रैली में शामिल प्रशिक्षु और पारा लीगल वालेंटियर हाथों में बैनर और तख्तियां लिए नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे। “उम्मीद न कोई आशा है, चारों ओर निराशा है, बर्बाद तुम्हें यह कर देगा, नशे की यही परिभाषा है” और “छोड़ो नशा और शराब, न करो अपना जीवन खराब” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना भी रैली में शामिल हुए और प्रशिक्षुओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि नालसा के निर्देश पर झालसा के अंतर्गत डालसा के बैनर तले 5 जनवरी से नशामुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसका समापन 12 जनवरी को जिले में होगा। यह अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की देखरेख में संचालित हो रहा है, जिसके तहत जिले के शिक्षण संस्थानों और अन्य स्थानों पर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। इससे पूर्व सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने भी इस तरह की सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाया। रैली का आयोजन गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा प्राचार्या डॉ. बसुंधरा कुमारी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक संदीप खलखो, डॉ. मीरा कुमारी, वर्षा कुमारी, रचना कुमारी, सुष्मिता घोषाल के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से डिप्टी चीफ एलएडीसी सौरभ अंशु, मुरली राणा, असिस्टेंट एलएडीसी सौरभ कुणाल, पीयूष, मंजीत सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के सचिव गौरव खुराना ने दी।1
- *विनोबा भावे विश्वविद्यालय में ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन व्याख्यान’ का आयोजन* हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय में शनिवार, 10 जनवरी 2026 को प्रथम दिशोम गुरु शिबू सोरेन व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “शिक्षा के वर्तमान मुद्दे एवं परिप्रेक्ष्य” रखा गया था। यह व्याख्यान दोपहर 12 बजे स्वामी विवेकानन्द सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वक्ता इतिहास विभाग के आचार्य प्रो. स्वीन्द्र कुमार थे। उन्होंने अपने संबोधन में वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की चुनौतियों, गुणवत्ता सुधार, नई शिक्षा नीति और समाज में शिक्षा की भूमिका पर सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का सशक्त साधन है।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदिव्य कुमार,मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग एवं तकनीकी शिक्षा विभाग,ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के विचारों और सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक बदलाव संभव है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।5