T20l मे शर्मनाक रिकॉर्ड 7 रन पर ऑल आउट T20I क्रिकेट में आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। हाल ही में टीम इंडिया की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान कई ऐतिहासिक बड़े स्कोर देखने को मिले। T20I में बड़े स्कोर बनना अब सामान्य सी बात हो चली है लेकिन इस बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि एक टीम ने T20I क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर बनाते हुए अपने नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है। जी हां, एक टीम ने T20I मैच में इतना कम स्कोर बनाया कि T20I क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ही टूट गया। पूरी टीम मिलकर भी डबल डिजिट में रन नहीं बना सकी और सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा मैच था जिसमें एक टीम इतने कम स्कोर पर ढेर हो गई। तो हम आपके सभी सवालों का जवाब दिए देते हैं। दरअसल, T20I क्रिकेट का ये अनोखा मैच लागोस के तफावा बालेवा स्क्वायर क्रिकेट ओवल में खेला गया। इस मैच में नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच मुकाबला खेला गया। ये ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर C 2024 का मुकाबला था जिसमे ंपहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ 7.3 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और महज 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही मंगोलिया का सबसे कम 10 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया। T20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर* 7 रन- आइवरी कोस्ट बनाम नाइजीरिया (नवंबर, 2024) 10 रन- मंगोलिया बनाम सिंगापुर (सितंबर, 2024) 10 रन- आइल ऑउ मैन बनाम स्पेन (फरवरी, 2023) 12 रन- मंगोलिया बनाम जापान (मई, 2024) 17 रन- मंगोलिया बनाम हॉन्ग कॉन्ग (अगस्त, 2024) 18 रन- माली बनाम तंजानिया (सितंबर, 2024)
T20l मे शर्मनाक रिकॉर्ड 7 रन पर ऑल आउट T20I क्रिकेट में आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। हाल ही में टीम इंडिया की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान कई ऐतिहासिक बड़े स्कोर देखने को मिले। T20I में बड़े स्कोर बनना अब सामान्य सी बात हो चली है लेकिन इस बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि एक टीम ने T20I क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर बनाते हुए अपने नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है। जी हां, एक टीम ने T20I मैच में इतना कम स्कोर बनाया कि T20I क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ही टूट गया। पूरी टीम मिलकर भी डबल डिजिट में रन नहीं बना सकी और सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा मैच था जिसमें एक टीम इतने कम स्कोर पर ढेर हो गई। तो हम आपके सभी सवालों का जवाब दिए देते हैं। दरअसल, T20I क्रिकेट का ये अनोखा मैच लागोस के तफावा बालेवा स्क्वायर क्रिकेट ओवल में खेला गया। इस मैच में नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच मुकाबला खेला गया। ये ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर C 2024 का मुकाबला था जिसमे ंपहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ 7.3 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और महज 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही मंगोलिया का सबसे कम 10 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया। T20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर* 7 रन- आइवरी कोस्ट बनाम नाइजीरिया (नवंबर, 2024) 10 रन- मंगोलिया बनाम सिंगापुर (सितंबर, 2024) 10 रन- आइल ऑउ मैन बनाम स्पेन (फरवरी, 2023) 12 रन- मंगोलिया बनाम जापान (मई, 2024) 17 रन- मंगोलिया बनाम हॉन्ग कॉन्ग (अगस्त, 2024) 18 रन- माली बनाम तंजानिया (सितंबर, 2024)
- हरिद्वार में आमतौर होली पर भीड़भाड़ रहती है। शनिवार इतवार की छुट्टी के कारण आज भारी भीड़ हरिद्वार में उमड़ी।शाम की गंगा आरती के दौरान हरकी पैड़ी पर इस दौरान मई जून जैसी भारी भीड़ दिखाई दी।वैसे भी अब परीक्षाएं सम्पन्नता की ओर हैं। इसके बाद अब वीकेंड पर हरिद्वार में भीड़भाड़ आम होगी।1
- 😍😍1
- हर हर महादेव ♥️ 🔱 🙏1
- हरिद्वार मे आज लाखों की भीड़1
- होली में ।। त्रिधासमतादेवी पूजन ।।🪔🌺🙏1
- परसुराम अखाड़े के तत्ववधान में,हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज आर्य द्वारा कैदियो के बीच होली मिलन समारोह,1
- स्वर्ग के द्वार हरिद्वार है 🌄13 Mar ka मां Ganga Ji ka darshan 🙏1
- हरिद्वार के विष्णु घाट पुल के ऊपर से गुजर रही पेयजल लाइन तीन दिन पूर्व फट गई थी। विभाग को सूचना दी गई तो उसकी मरम्मत कर दी गई लेकिन हालात ये है की फटी हुई पेयजल लाइन से अब भी दिनभर पानी बह रहा है।पानी के कारण जहां पुल पर आवाजाही प्रभावित हो रही है वहीं पानी बहकर गंगा में जा रहा है जिससे गंगा भी प्रदूषित हो रही है।एक ओर मुख्यमंत्री स्वयं जल संरक्षण का संदेश दे रहे हैं दूसरी और विभाग ही बहते जल को लेकर लापरवाह बना हुआ है।1