T20l मे शर्मनाक रिकॉर्ड 7 रन पर ऑल आउट T20I क्रिकेट में आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। हाल ही में टीम इंडिया की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान कई ऐतिहासिक बड़े स्कोर देखने को मिले। T20I में बड़े स्कोर बनना अब सामान्य सी बात हो चली है लेकिन इस बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि एक टीम ने T20I क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर बनाते हुए अपने नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है। जी हां, एक टीम ने T20I मैच में इतना कम स्कोर बनाया कि T20I क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ही टूट गया। पूरी टीम मिलकर भी डबल डिजिट में रन नहीं बना सकी और सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा मैच था जिसमें एक टीम इतने कम स्कोर पर ढेर हो गई। तो हम आपके सभी सवालों का जवाब दिए देते हैं। दरअसल, T20I क्रिकेट का ये अनोखा मैच लागोस के तफावा बालेवा स्क्वायर क्रिकेट ओवल में खेला गया। इस मैच में नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच मुकाबला खेला गया। ये ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर C 2024 का मुकाबला था जिसमे ंपहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ 7.3 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और महज 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही मंगोलिया का सबसे कम 10 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया। T20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर* 7 रन- आइवरी कोस्ट बनाम नाइजीरिया (नवंबर, 2024) 10 रन- मंगोलिया बनाम सिंगापुर (सितंबर, 2024) 10 रन- आइल ऑउ मैन बनाम स्पेन (फरवरी, 2023) 12 रन- मंगोलिया बनाम जापान (मई, 2024) 17 रन- मंगोलिया बनाम हॉन्ग कॉन्ग (अगस्त, 2024) 18 रन- माली बनाम तंजानिया (सितंबर, 2024)
T20l मे शर्मनाक रिकॉर्ड 7 रन पर ऑल आउट T20I क्रिकेट में आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। हाल ही में टीम इंडिया की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान कई ऐतिहासिक बड़े स्कोर देखने को मिले। T20I में बड़े स्कोर बनना अब सामान्य सी बात हो चली है लेकिन इस बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि एक टीम ने T20I क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर बनाते हुए अपने नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है। जी हां, एक टीम ने T20I मैच में इतना कम स्कोर बनाया कि T20I क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ही टूट गया। पूरी टीम मिलकर भी डबल डिजिट में रन नहीं बना सकी और सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा मैच था जिसमें एक टीम इतने कम स्कोर पर ढेर हो गई। तो हम आपके सभी सवालों का जवाब दिए देते हैं। दरअसल, T20I क्रिकेट का ये अनोखा मैच लागोस के तफावा बालेवा स्क्वायर क्रिकेट ओवल में खेला गया। इस मैच में नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच मुकाबला खेला गया। ये ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर C 2024 का मुकाबला था जिसमे ंपहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ 7.3 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और महज 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही मंगोलिया का सबसे कम 10 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया। T20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर* 7 रन- आइवरी कोस्ट बनाम नाइजीरिया (नवंबर, 2024) 10 रन- मंगोलिया बनाम सिंगापुर (सितंबर, 2024) 10 रन- आइल ऑउ मैन बनाम स्पेन (फरवरी, 2023) 12 रन- मंगोलिया बनाम जापान (मई, 2024) 17 रन- मंगोलिया बनाम हॉन्ग कॉन्ग (अगस्त, 2024) 18 रन- माली बनाम तंजानिया (सितंबर, 2024)
- हरिद्वार में शारदीय कांवड़ मेला अब धीरे धीरे जोर पकड़ने लगा है।यूपी के मुरादाबाद, बिजनौर रास्तों पर कांवड़ियों के जत्थे दिखाई देने लगे हैं। हरिद्वार में भी हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर जल भरकर दूरस्थ कांवड़िए रवाना होने लगे हैं। श्रावणी कांवड़ में जहां राजस्थान हरियाणा पंजाब दिल्ली आदि का कांवड़िया बहुतायत पहुंचता है, वहीं इस कांवड़ मेले में प्रायः यूपी के लखनऊ बरेली रामपुर मुरादाबाद बिजनौर और कुछ संख्या में छत्तीसगढ़ व बिहार से कांवड़िए कांवड़ लेने पहुंचते हैं।26 को महाशिवरात्रि के साथ शारदीय कांवड़ मेले का समापन होगा।1
- मुझे जाना पड़ा ससुराल से वापस हरिद्वार #vlog #daily vlog1
- 16 फरवरी मां गंगा आज काअद्भुत नजारे1
- हरिद्वार आज के दृश्य Live हर की पौड़ी || Haridwar news today || Kawad yatra 2025 || Mahashivratri1
- भोले इतनी भीड़ है हरिद्वार में1
- हरिद्वार में भारत माता मन्दिर 🙏🙏🌺🌺🚩🚩1
- हरिद्वार में हुआ रामलीला#जय श्री राम1