पाली16सितझबर।पाली के वार्ड नंबर 52 मे वीर सांवरकर राजकीय विधालय के सामनै वाली रोड जो योगिता सकूल, ईचछा पूर्ति बालाजी मंदिर की तरफ जाने वाली रोड पर सभी रोड लाईटे विगत दो दिनो से बंद है।और बरसात बंद होनै के घास,पूस व गंदा पानी भुखंडो मे भरा होनै से सांप,बिंछु अधिक निकलने,तथा मचछरो की भरमार से डेंगूं ,बुखार मचछरो के काटने होने संभावना रहती है।अभी कल शाम को ही ईचछा पूर्ति बालाजी(योगिता सकूल के पास)रात्री मे सांप आ गया था।जिसकी वजह से रोड लाईट चालु करवाने के लिये छगनलाल भारद्वाज(पत्रकार एवं डोकयुमेंट राईटर,कचहरी परिसर,पाली)ने पार्षद अशोक शर्मा को फोन किया था।यही नही विगत कुछ दिनो पूर्व मणीनगर मे रात्री मे सांप के काटने से एक नो महीने के अबौध बालक को काटने से असपताल मे जोधपुर भर्ती करवाया था।और परसो अबोध बालक का देंहांत हो गया था। और कृषि क्षैत्र की भुमि होने से आये दिन सांप,बिंछुँ आने की संभावना रहती है,और बिजली विभाग के कर्मचारी भी इसी क्षैत्र मे रहते है।और उनके कुछ फोँलड खंभो से ठीक करने के बाद से रोड लाईट बंद है।अब वजह कुछ भी हो सकती है।लेकिन इस बींच एक रहसय भी है,कि पुरी लाईन बंद है,लेकिन पूर्व पार्षद त्रिँओक चौधरी के गौदाम के दोनो कार्नर की रोड लाईटे चालु है।अब ऐसा कयो,कया वजह यह हम नही कहते है।मगर सतय है,जो सबके समक्ष है।रोड लाईट बंद है,लेकिश नगर निगम ,और बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा आम जनता भुगत रहीहै।यही रोड लाईटे बंद रहने से रोड पर आवार पशु,सुआन बैठे रहते है,औँ वाहनो के चकाचोंघ से सामने वाले की आँखो पर अंधेरा छा जाने दुर्घटना को आमंत्रित करना है।हमारा मतलब किसी को ठैस पहुंचाना नही है।और ना ही किसी की शिकायत करना है,लेकिन हकीकत मे रोड लाईटें तो बंद ही है।उसको जिला कलेकटर साहबौर आयुकत,नगर निगम,पाली इस और धयान आकृषित कर शीध्र उचित कदम उठाये।देखते ऊंट किस करवट बैठता है? (छगनलाल भारद्वाज,वरिषठ पत्रकार,पाली)
पाली16सितझबर।पाली के वार्ड नंबर 52 मे वीर सांवरकर राजकीय विधालय के सामनै वाली रोड जो योगिता सकूल, ईचछा पूर्ति बालाजी मंदिर की तरफ जाने वाली रोड पर सभी रोड लाईटे विगत दो दिनो से बंद है।और बरसात बंद होनै के घास,पूस व गंदा पानी भुखंडो मे भरा होनै से सांप,बिंछु अधिक निकलने,तथा मचछरो की भरमार से डेंगूं ,बुखार मचछरो के काटने होने संभावना रहती है।अभी कल शाम को ही ईचछा पूर्ति बालाजी(योगिता सकूल के पास)रात्री मे सांप आ गया था।जिसकी वजह से रोड लाईट चालु करवाने के लिये छगनलाल भारद्वाज(पत्रकार एवं डोकयुमेंट राईटर,कचहरी परिसर,पाली)ने पार्षद अशोक शर्मा को फोन किया था।यही नही विगत कुछ दिनो पूर्व मणीनगर मे रात्री मे सांप के काटने से एक नो महीने के अबौध बालक को काटने से असपताल मे जोधपुर भर्ती करवाया था।और परसो अबोध बालक का देंहांत हो गया था। और कृषि क्षैत्र की भुमि होने से आये दिन सांप,बिंछुँ आने की संभावना रहती है,और बिजली विभाग के कर्मचारी भी इसी क्षैत्र मे रहते है।और उनके कुछ फोँलड खंभो से ठीक करने के बाद से रोड लाईट बंद है।अब वजह कुछ भी हो सकती है।लेकिन इस बींच एक रहसय भी है,कि पुरी लाईन बंद है,लेकिन पूर्व पार्षद त्रिँओक चौधरी के गौदाम के दोनो कार्नर की रोड लाईटे चालु है।अब ऐसा कयो,कया वजह यह हम नही कहते है।मगर सतय है,जो सबके समक्ष है।रोड लाईट बंद है,लेकिश नगर निगम ,और बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा आम जनता भुगत रहीहै।यही रोड लाईटे बंद रहने से रोड पर आवार पशु,सुआन बैठे रहते है,औँ वाहनो के चकाचोंघ से सामने वाले की आँखो पर अंधेरा छा जाने दुर्घटना को आमंत्रित करना है।हमारा मतलब किसी को ठैस पहुंचाना नही है।और ना ही किसी की शिकायत करना है,लेकिन हकीकत मे रोड लाईटें तो बंद ही है।उसको जिला कलेकटर साहबौर आयुकत,नगर निगम,पाली इस और धयान आकृषित कर शीध्र उचित कदम उठाये।देखते ऊंट किस करवट बैठता है? (छगनलाल भारद्वाज,वरिषठ पत्रकार,पाली)
- CHHAGANLAL BHARDWAJPali, Rajasthan🙏on 6 October
- दासपां में सड़क व साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित दासपां। राजस्थान पुलिस टीम एवं सोनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दासपां परिसर में सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियम, साइबर सुरक्षा, जागरूकता एवं नैतिक विकास विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी विद्यालय, राउमावि दासपां, श्री क्षेत्रपाल विद्यालय तथा श्री सरस्वती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक श्री शंकर लाल मंसूरिया ने बच्चों को यातायात दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताते हुए ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को गुड टच–बैड टच के बारे में समझाया तथा वर्तमान परिवेश में स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीकों पर प्रकाश डालते हुए सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही, बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखने की भी अपील की गई। कार्यक्रम में कालिका पेट्रोलियम टीम ने भी सहभागिता करते हुए बालिकाओं को सुरक्षित रहने के गुर बताए और किसी भी असुरक्षित स्थिति में हेल्पलाइन पर कॉल कर सहायता लेने की जानकारी दी। इस अवसर पर पीईईओ साहब श्री सांवल राम पालीवाल, प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम कुमारी, सोनल फाउंडेशन के संस्थापक कैलाश जैन सहित नारायण सिंह, करण सिंह, उदय सिंह, शांति लाल जी, कुइया लाल जी, रमेश जी तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ, पुलिस टीम और कालिका पेट्रोलियम टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना रहा।1
- अरावली जंगलों ओर बीकानेर क्षेत्र में पेड़ कटाई कारण और प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स आईरा न्यूज बीकानेर इकबाल खान, राजस्थान के अरावली पर्वत श्रृंखला के जंगलों को काटने का मुख्य कारण सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से जुड़ा है, जहां 100 मीटर से कम ऊंचाई वाली पहाड़ियों को 'अरावली' की परिभाषा से बाहर कर दिया गया। यह तकनीकी व्याख्या खनन और विकास परियोजनाओं का रास्ता खोल रही, जिससे पर्यावरणीय संरक्षण कमजोर हो रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि यह फैसला रेगिस्तान के विस्तार को बढ़ावा देगा, लेकिन सरकारें आर्थिक विकास के नाम पर आगे बढ़ रही। *कटाई के प्रमुख कारण* खनन की अनुमति: सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण मंत्रालय की रिपोर्ट पर आधारित 100 मीटर ऊंचाई की सीमा स्वीकार की, जिससे अरावली के 90% हिस्से (कम ऊंचाई वाले) में खनन, निर्माण और भूमि अधिग्रहण संभव हो गया। यह 23 साल पुराने संरक्षण आदेश को कमजोर करता है, जहां खनन माफिया सक्रिय हो सकते हैं। नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स: सौर ऊर्जा कंपनियां भूमि हासिल करने के लिए पेड़ काट रही, खासकर बीकानेर और जोधपुर जैसे जिलों में। सरकार का लक्ष्य 2030 तक सौर क्षमता बढ़ाना है, लेकिन पर्यावरणीय ऑडिट की कमी से जंगल प्रभावित। विकास और बुनियादी ढांचा: सड़कें, सब-स्टेशन और हाइड्रो-सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए भूमि साफ की जा रही, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के बजाय पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंचा रही। वहां लगने वाले प्रोजेक्ट्स सौर ऊर्जा प्लांट्स: बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर में बड़े सोलर फार्म्स, जहां खेजड़ी जैसे पेड़ काटे जा रहे। सरकार ने 9 सोलर-हाइड्रो प्रोजेक्ट्स मंजूर किए, जो 500,000 से अधिक पेड़ों को प्रभावित करेंगे। खनन और निर्माण: कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पत्थर खदानें, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर, जैसे हरियाणा-राजस्थान सीमा पर। अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट के बावजूद, खनन को प्राथमिकता मिल रही। अन्य विकास सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रभावित क्षेत्रों में बफर जोन के बाहर सड़कें और सब-स्टेशन, जो दिल्ली-एनसीआर की ऊर्जा जरूरतें पूरी करेंगे, लेकिन रेगिस्तान विस्तार का खतरा बढ़ा रहा। पर्यावरण कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट में अपील कर धरना प्रदर्शन कर है।कि कटाई रोककर सख्त नियम लागू हों, वरना जल संकट और प्रदूषण गंभीर हो जाएगा।1
- Ajmer news chand raat mubarak ho sabki murade Puri Ho1
- is my video viral ajmer Rajasthan 🎛️🎧🎤1
- Post by रमेश सिंह1
- Post by My Love1
- जो बीत गया है वो दौर अब वापिस नहीं आयेंगा....उस्ताद मोईनुद्दीन जी जिंदगी ओर कुछ भी नहीं तेरी मेरी ये कहानी है... चेला प्रकाश जी1
- Post by रमेश सिंह1
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान शिव शंकर जी वासक राज महाराज गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ1