महिला कल्याण विभाग अमेठी द्वारा कन्या पूजन का विशेष आयोजन किया श्रीमान सात्विक श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अमेठी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30. 09 .2025 को जिला कलेक्ट्रेट गौरीगंज जनपद अमेठी में मिशन शक्ति फेज 5.0 के क्रम में कन्या पूजन (मेगा इवेंट) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति फेज 5.0 के विशेष अभियान के कार्यक्रम में मिशन शक्ति के जागरूकता कार्यक्रम में समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सोच में सकारात्मक बदलाव के उद्देश्य से कन्या पूजन भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को नारी शक्ति के बारे में जागरूक करना है। साथ ही उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर एवम योजनाओ के बारे मे भी जागरूक किया गया। उपस्थित कन्याओं का मुख्य अथिति जिलाधिकारी श्री संजय चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी श्री अर्पित गुप्ता उपजिलाधिकारी सुश्री प्रीति तिवारी एवम उपजिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सात्विक श्रीवास्तव , वन स्टाफ सेंटर केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी द्वारा कन्याओं को रोली लगाकर एवम चुनरी भेंट कर पूजन किया गया तथा पूजन के बाद कन्या भोज का आयोजन किया गया तथा पूजन के बाद बच्चियों को उपहार स्वरूप मिठाई,फल, एवम गिफ्ट्स भी वितरित किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में वन स्टाप सेंटर मैनेजर गायत्री देवी ,हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन ऋषि, जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश कुमार यादव, सहायक लेखाकार जानवी गुप्ता, एवम जिला बाल संरक्षण परामर्शदाता अनूप श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सिंह , आंकड़ा विश्लेषक अरुण कुमार तिवारी ,आउटरीच कार्यकर्ता दिनेश पाल, एवम गुलाब पाल, छात्राएं, उपस्थिति रही।
महिला कल्याण विभाग अमेठी द्वारा कन्या पूजन का विशेष आयोजन किया श्रीमान सात्विक श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अमेठी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30. 09 .2025 को जिला कलेक्ट्रेट गौरीगंज जनपद अमेठी में मिशन शक्ति फेज 5.0 के क्रम में कन्या पूजन (मेगा इवेंट) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन
शक्ति फेज 5.0 के विशेष अभियान के कार्यक्रम में मिशन शक्ति के जागरूकता कार्यक्रम में समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सोच में सकारात्मक बदलाव के उद्देश्य से कन्या पूजन भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को नारी शक्ति के बारे में जागरूक करना है। साथ ही उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर एवम योजनाओ के बारे मे भी जागरूक किया गया। उपस्थित कन्याओं का मुख्य अथिति
जिलाधिकारी श्री संजय चौहान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी श्री अर्पित गुप्ता उपजिलाधिकारी सुश्री प्रीति तिवारी एवम उपजिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सात्विक श्रीवास्तव , वन स्टाफ सेंटर केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी द्वारा कन्याओं को रोली लगाकर एवम चुनरी भेंट कर पूजन किया गया तथा पूजन के बाद कन्या भोज का आयोजन किया गया
तथा पूजन के बाद बच्चियों को उपहार स्वरूप मिठाई,फल, एवम गिफ्ट्स भी वितरित किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में वन स्टाप सेंटर मैनेजर गायत्री देवी ,हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन ऋषि, जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश कुमार यादव, सहायक लेखाकार जानवी गुप्ता, एवम जिला बाल संरक्षण परामर्शदाता अनूप श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सिंह , आंकड़ा विश्लेषक अरुण कुमार तिवारी ,आउटरीच कार्यकर्ता दिनेश पाल, एवम गुलाब पाल, छात्राएं, उपस्थिति रही।
- रायबरेली जनपद के हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र, ब्लॉक हरचंदपुर, ग्राम शोभापुर के पूरे लखनऊव्वा निवासी शंभू सिंह — एक ऐसा नाम, जो आज हालातों से जूझ रहा है।1
- सुल्तानपुर, यूपी में BJP विधायक सीताराम द्वारा दिव्यांग व्यक्ति को दी गई चमत्कारी व्हीलचेयर वायरल। 1. जैसे ही दिव्यांग उस पर बैठा, खींची गई फोटो, फोटो खींचते ही दिव्यांग अपने दोनों पैरों पर हो गया खड़ा। #sultanpur #bjpleader #following1
- यह औरत जो एक दृष्टिहीन लड़की के साथ मारपीट कर रही है वो जबलपुर में BJP की उप जिलाध्यक्ष अंजू भार्गव हैं यह जाहिलियत और क्रूरता करना BJP में आगे बढ़ने का सबसे आसान तरीका है धब्बे हैं यह लोग समाज पर पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1
- barabanki harakh rod pe trektar uvak ka trektar palat jane ke karad hadse me uva ki मौत😪😪😪1
- unchahar New1
- Post by Jeetu Singh1
- उ प्र में 26 DEC 25 तक sir फार्म भरकर जमा कर सकते हैं अंतिम तिथि 26 DEC 25 है ,, देखो बीएलओ प्रति दिन मेहनत कर रही है जागो भारतवासियों से खास अपील है कि बीएलओ S,I,R, फार्म भरने जा रहे हैं गांव गांव कस्बा में आपके घर घर बीएलओ का सम्मान करे आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को जमा करे,, देखे गांव गांव कस्बा में और आपके घर घर बीएलओ जा रहे हैं आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को समय पर जमा करें क्योंकि बीएलओ इस समय दिन रात सुबह से शाम तक S,I,R, फार्म भर रहे हैं आपका कार्य कर रहे हैं तुरंत फार्म भरे BLO को सम्मान करे,।। निर्वाचन आयोग ने 26 DEC 25 ,तक SIR फार्म भर कर जमा कर सकते हैं आज समय सीमा बढ़ाई गई सभी 6 राज्यों के लिए समय उत्तर प्रदेश में 26 DEC 25 तक समय सीमा अंतिम चरण में बढ़ाई गई थी अब कुछ राज्यों में अंतिम चरण खत्म महत्वपूर्ण प्रक्रिया में देरी को देखते हुए केंद्र ने लिया बड़ा फैसला।नई डेडलाइन के निर्देश सभी राज्यों को भेजे गए।अब पूरे 6 राज्यों को कार्य पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय। ECI ने SIR की समय सीमा बढ़ा था ।। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni,, ।। आज सुबह टाइम्स।। ।। दिल्ली न्यूज नेटवर्क।।1
- निर्मला हॉस्पिटल ओवरडोज मामला पत्रकारों के सवालों के घेरे में डॉक्टर बनौधा के साथ एआई एम के अध्यक्ष1