खंड स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता का योजना ब्लॉक पिंजौर की ग्राम पंचायत ढालुवाल में किया गया।जो की मेरा युवा भारत पंचकुला के द्वारा किया गया। जिसमे सरपंच श्री भीम सैन ग्राम पंचायत मुखिया अतिथि बने जिसमे कबड्डी, 100 मीटर की दौड़, रस्सी कस्सा, मटकी दौड़ आदि जैसी खेलों की प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे खण्ड पिंजौर से कई गांव की युवा टीमों ने बड़ चढ़ का भाग लिया और जो की कबड्डी में ग्राम ढालुवाल से लड़को की टीम विजय रही और रस्सी कस्सा में भी गांव की बेटियों ने हिस्सा लेकर बड़ी भागीदारी दिखाते हुये विजय रही विजय टीम को पुरस्कार देखा सम्मानित किया और उन्हें जिला स्तरीय पर भी पहुंचने का भी कार्य किया जो की यह प्रतियोगिता रानी लक्ष्मी बाई क्लब भवना से कु. चंचल शर्मा जी की देख रेख में इसका आयोजन किया गया इस मौक़े पर गांव से वार्ड न. 2 से पंच श्री मति पूनम बार्ड न. 6 से श्री मति संगीता व बार्ड न. 7 से सूरज पाल सहीत गांव से भरी मात्रा में ग्राम वासी भी एकत्रित रहे और प्रत्योगता का आनंद उठाया और आगे भी ऐसी प्रतियोगिता करवाने के लिये भी ग्रामीणों ने उत्साह जताया
खंड स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता का योजना ब्लॉक पिंजौर की ग्राम पंचायत ढालुवाल में किया गया।जो की मेरा युवा भारत पंचकुला के द्वारा किया गया। जिसमे सरपंच श्री भीम सैन ग्राम पंचायत मुखिया अतिथि बने जिसमे कबड्डी, 100 मीटर की दौड़, रस्सी कस्सा, मटकी दौड़ आदि जैसी खेलों
की प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे खण्ड पिंजौर से कई गांव की युवा टीमों ने बड़ चढ़ का भाग लिया और जो की कबड्डी में ग्राम ढालुवाल से लड़को की टीम विजय रही और रस्सी कस्सा में भी गांव की बेटियों ने हिस्सा लेकर बड़ी भागीदारी दिखाते हुये विजय
रही विजय टीम को पुरस्कार देखा सम्मानित किया और उन्हें जिला स्तरीय पर भी पहुंचने का भी कार्य किया जो की यह प्रतियोगिता रानी लक्ष्मी बाई क्लब भवना से कु. चंचल शर्मा जी की देख रेख में इसका आयोजन किया गया इस मौक़े पर गांव से वार्ड न.
2 से पंच श्री मति पूनम बार्ड न. 6 से श्री मति संगीता व बार्ड न. 7 से सूरज पाल सहीत गांव से भरी मात्रा में ग्राम वासी भी एकत्रित रहे और प्रत्योगता का आनंद उठाया और आगे भी ऐसी प्रतियोगिता करवाने के लिये भी ग्रामीणों ने उत्साह जताया
- IGMC शिमला में डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ मार पीट करने वाला वीडियो आया है सामने #kullutodaynews #himachalupdate #ATM #himachalkiawaaz #himachalpradesh #KTN #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- Post by Dinesh Kumar1
- Post by Anoopshukla1
- Post by IndiaNews 9Live1
- छाणंग स्कूल में वार्षिक समारोह हुआ आयोजित1
- सहारनपुर कलेक्ट्रेट में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन,मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन सहारनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की तस्वीरें हाथों में लेकर नारेबाजी की और मनरेगा योजना का नाम बदलने के कथित प्रयास को लेकर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के बाद वे जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक मांगपत्र सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र की भाजपा सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलकर 'जी राम जी' करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया और कहा कि यह केवल नाम बदलने की राजनीति नहीं, बल्कि योजना के मूल स्वरूप और उद्देश्यों को कमजोर करने की साजिश है। पार्टी नेताओं ने मनरेगा को ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी पर सीधा हमला करार दिया। कांग्रेस का कहना है कि मनरेगा "हर हाथ को काम, पूरा दाम" के सिद्धांत पर आधारित एक ऐतिहासिक कानून है, जिसने करोड़ों ग्रामीण परिवारों को रोजगार और सम्मान प्रदान किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मनरेगा के वित्तपोषण और प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, लेकिन सरकार लगातार इसे कमजोर करने का प्रयास कर रही है। पार्टी का दावा है कि नाम बदलने जैसे मुद्दों में उलझकर सरकार बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसे वास्तविक सवालों से जनता का ध्यान भटका रही है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष संदीप राणा ने कहा कि भाजपा सरकार नाम बदलने की राजनीति में व्यस्त है। उन्होंने सवाल उठाया कि पहले स्टेशनों और शहरों के नाम बदले गए और अब जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम बदलने की तैयारी है, जिससे आम जनता को क्या लाभ मिलेगा। राणा ने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं पर चुप है और केवल धार्मिक व भावनात्मक मुद्दों को हवा दे रही है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि महात्मा गांधी के नाम और मजदूरों के अधिकारों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी ने ऐलान किया कि यदि मनरेगा के नाम या स्वरूप से छेड़छाड़ की गई तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से संघर्ष जारी रखेगी।4
- पंचकूला में कार का शीशा खुला छोड़ मूवी देखने चला गया, फिर पहुंच गई पुलिस क्या हुआ देखिए1
- Post by Anoopshukla1
- Post by Dinesh Kumar1