रायबरेली महोत्सव में लोकगीतों की सुरीली सौगात ✨ रायबरेली जनपद के विकास खण्ड #हरचन्दपुर की माटी में जन्मी सृष्टि सिंह परिहार अपने लोकगीतों की अद्भुत प्रतिभा से न केवल जनपद बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। लोक संस्कृति से जुड़ी उनकी सुरीली आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति श्रोताओं के दिलों को छू जाती है। इसी क्रम में सृष्टि सिंह परिहार का आगमन कल दिनांक 12 जनवरी 2026 को गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान पार्क में “रायबरेली स्थापना दिवस” के अवसर पर आयोजित “रायबरेली महोत्सव” में हो रहा है। 👉 आप सभी जनपदवासियों से विनम्र आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर उनके लोकगीतों का रसपान करें और इस सांस्कृतिक महोत्सव की शोभा बढ़ाएं। आइए, लोक संस्कृति के इस उत्सव का हिस्सा बनें। Thakur Piyush Pratap Singh - पीयूष प्रताप सिंह #RaeBareliMahotsav #RaeBareliSthapnaDiwas #SrishtiSinghParihar #LokGeet #HarChandpur #RaeBareli #LokSanskriti #CulturalPride
रायबरेली महोत्सव में लोकगीतों की सुरीली सौगात ✨ रायबरेली जनपद के विकास खण्ड #हरचन्दपुर की माटी में जन्मी सृष्टि सिंह परिहार अपने लोकगीतों की अद्भुत प्रतिभा से न केवल जनपद बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। लोक संस्कृति से जुड़ी उनकी सुरीली आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति श्रोताओं के दिलों को छू जाती है। इसी क्रम में सृष्टि सिंह परिहार का आगमन कल दिनांक 12 जनवरी 2026 को गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान पार्क में “रायबरेली स्थापना दिवस” के अवसर पर आयोजित “रायबरेली महोत्सव” में हो रहा है। 👉 आप सभी जनपदवासियों से विनम्र आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर उनके लोकगीतों का रसपान करें और इस सांस्कृतिक महोत्सव की शोभा बढ़ाएं। आइए, लोक संस्कृति के इस उत्सव का हिस्सा बनें। Thakur Piyush Pratap Singh - पीयूष प्रताप सिंह #RaeBareliMahotsav #RaeBareliSthapnaDiwas #SrishtiSinghParihar #LokGeet #HarChandpur #RaeBareli #LokSanskriti #CulturalPride
- गांधी चौक पर शर्मनाक हालात, मरा गोवंश पड़ा प्रशासन बेखबर अमेठी (अमृत विचार)। शहर के सबसे व्यस्त इलाके गांधी चौक पर प्रशासन की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है। यहां बीती रात से एक गोवंश मरा पड़ा है, लेकिन उसे हटाने के लिए अब तक कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। हालात ऐसे हैं कि आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरे गोवंश की सूचना प्रशासन को समय रहते दे दी गई थी, फिर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चौक पर बदबू फैलने से आसपास की दुकानों में बैठना तक मुश्किल हो गया है। दुकानदारों और राहगीरों में इस बात को लेकर खासा रोष देखा जा रहा है। गांधी चौक पर स्थित प्रदीप गारमेंट्स के दुकानदार प्रदीप ने बताया कि उन्होंने खुद प्रशासन से शिकायत की, लेकिन न तो कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा और न ही मृत गोवंश को हटाने की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि बदबू के कारण ग्राहक भी दुकान में आने से कतरा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि शहर के बीचों-बीच मृत पड़ा गोवंश , फिर भी जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कब जागता है और आम जनता को इस समस्या से राहत मिलती है।1
- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अमेठी की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, व्यापारिक समस्याओं पर हुआ मंथन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद अमेठी की त्रैमासिक बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।1
- अमेठी हर साल की तरह इस साल भी भवय तरीके से हुआ मैच का आयोजन! अमेठी की गौरीगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा सुजानपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से मैच का आयोजन किया गया जिसमें ज्यादातर युवा मैदान में नजर आए वहीं मुख्य अतिथि मोहम्मद अमीन ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया! अमेठी संवाददाता राकेश कुमार2
- नैनी प्रयागराज की शान समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बब्बन दुबे जी के नेतृत्व में गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रयाग की बेटी खुशबू निषाद को बडी सी माला पहनाकर भव्य स्वागत व सम्मान किया।प्रयागराज का नाम पूरे देश में रौशन करने वाली बेटी खुशबू निषाद को बब्बन दुबे जी ने चांदी का बडा मुकुट पहनाकर उनको सम्मानित किया, गौरव के इस पल पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे। पवनदेव, लोकप्रिय टीवी पत्रकार प्रयागराज।1
- लोगों को जानकारी देते कानपुर जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह1
- कौशांबी | मऊ मानिकपुर से मानवता की मिसाल मऊ मानिकपुर (चित्रकूट) विधानसभा क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे के दौरान विधायक प्रतिनिधि पिंटू द्विवेदी ने तत्परता दिखाते हुए दो गंभीर रूप से घायल युवकों की जान बचाकर समाज के सामने मानवीय उदाहरण पेश किया। समय रहते पुलिस को सूचना देना, घायलों को अस्पताल भिजवाना और मौके पर खुद मौजूद रहकर मदद करना—यह सब उनकी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाता है। क्षेत्र में उनके इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा हो रही है। 🔹 ट्विटर हेतु ज्यादा से ज्यादा टैग 🔹 #Kaushambi #MauManikpur #Chitrakoot #PintuDwivedi #MLARepresentative #HumanityFirst #GoodWork #SocialWork #RoadAccident #SavedLives #HelpingHands #JanSevak #PublicLeader #UPNews #HindiNews #PositiveNews #Inspiration #Humanity #Respect1
- ब्रेकिंग न्यूज़ ईरान मध्य पूर्व में अमेरिका की सैन्य गतिविधियां तेज हुई हैं और अमेरिकी सैन्य एयरलिफ्ट जारी है हवाई यातायात प्रभावित है और कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने ईरान के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं इज़राइल ने फिलहाल हिज़्बुल्लाह पर बम या मिसाइल के इस्तेमाल से परहेज किया है और ईरान के खिलाफ हथियार भंडार मजबूत करने पर जोर दिया है ईरान पर संभावित अमेरिकी सैन्य विकल्पों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जानकारी दी गई है द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक तेहरान में गैर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के विकल्प भी शामिल हैं ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर कार्रवाई के दौरान सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, यह दावा अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से किया गया है1
- नैनी प्रयागराज की शान समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बब्बन दुबे जी के नेतृत्व में गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रयाग की बेटी खुशबू निषाद को बडी सी माला पहनाकर भव्य स्वागत व सम्मान किया।प्रयागराज का नाम पूरे देश में रौशन करने वाली बेटी खुशबू निषाद को बब्बन दुबे जी ने चांदी का बडा मुकुट पहनाकर उनको सम्मानित किया, गौरव के इस पल पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे। पवनदेव, लोकप्रिय टीवी पत्रकार प्रयागराज।1
- - ना टेलीप्रॉम्प्टर - ना सीना ठोकने वाली बयानबाज़ी - ना लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ी - ना विपक्ष पर हमले भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी पूर्व प्रधानमंत्री थे - “हालात अगर माँगें तो मैं इस देश के लिए अपनी जान भी कुर्बान कर दूँगा।” क्या मोदी की उनसे कोई तुलना हो सकती है? पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1