हेलमेट नहीं तो चालान नहीं, सुरक्षा का उपहार: क्या नरसिंहपुर भी अपनाएगा चौरई पुलिस का यह 'गांधीवादी' मॉडल? नरसिंहपुर। सड़क सुरक्षा का मतलब अक्सर लोगों के लिए 'पुलिस का डर' और 'भारी भरकम जुर्माना' होता है। लेकिन पड़ोसी जिले की चौरई पुलिस ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी चर्चा अब नरसिंहपुर की गलियों में भी होने लगी है। चौरई में पुलिस ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को रोककर चालान नहीं काटा, बल्कि उन्हें मुफ्त हेलमेट भेंट कर सुरक्षा का संकल्प दिलाया। दंड नहीं, जनजागरूकता है ध्येय:- अक्सर देखा जाता है कि पुलिस को देखते ही बिना हेलमेट वाले चालक रास्ता बदल लेते हैं या डर के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। चौरई पुलिस का संदेश साफ है— "हमें आपका पैसा नहीं, आपकी जान प्यारी है।" इस पहल के तहत: बिना हेलमेट चालकों को रोककर समझाइश दी गई। सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों से उन्हें रूबरू कराया गया।:- दंड देने के बजाय सुरक्षा कवच (हेलमेट) देकर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। नरसिंहपुर में क्यों नहीं?:- सोशल मीडिया पर अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या नरसिंहपुर जिला प्रशासन और पुलिस भी इसी तरह की कोई 'सॉफ्ट पुलिसिंग' की पहल कर सकती है? सकारात्मक छवि: इससे पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम होती है। स्थायी बदलाव: जुर्माने के डर से लोग हेलमेट सिर्फ चौराहे तक पहनते हैं, लेकिन समझाइश और सम्मान मिलने पर इसे आदत बना लेते हैं। युवाओं पर प्रभाव: जिले के कॉलेज जाने वाले युवाओं के लिए यह अभियान एक बड़ा बदलाव ला सकता है। "सड़क पर चलते समय सिर पर हेलमेट सिर्फ कानून का पालन नहीं, बल्कि आपके परिवार की खुशियों की गारंटी है।" नरसिंहपुर हमेशा से नवाचारों का जिला रहा है। यदि यहाँ की यातायात पुलिस भी 'चालान नहीं, सुरक्षा संदेश' के इस फॉर्मूले को अपनाती है, तो निश्चित ही जिला सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में एक रोल मॉडल बन सकता है।
हेलमेट नहीं तो चालान नहीं, सुरक्षा का उपहार: क्या नरसिंहपुर भी अपनाएगा चौरई पुलिस का यह 'गांधीवादी' मॉडल? नरसिंहपुर। सड़क सुरक्षा का मतलब अक्सर लोगों के लिए 'पुलिस का डर' और 'भारी भरकम जुर्माना' होता है। लेकिन पड़ोसी जिले की चौरई पुलिस ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी चर्चा अब नरसिंहपुर की गलियों में भी होने लगी है। चौरई में पुलिस ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को रोककर चालान नहीं काटा, बल्कि उन्हें मुफ्त हेलमेट भेंट कर सुरक्षा का संकल्प दिलाया। दंड नहीं, जनजागरूकता है ध्येय:- अक्सर देखा जाता है कि पुलिस को देखते ही बिना हेलमेट वाले चालक रास्ता बदल लेते हैं या डर के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। चौरई पुलिस का संदेश साफ है— "हमें आपका पैसा नहीं, आपकी जान प्यारी है।" इस पहल के तहत: बिना हेलमेट चालकों को रोककर समझाइश दी गई। सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों से उन्हें रूबरू कराया गया।:- दंड देने के बजाय सुरक्षा कवच (हेलमेट) देकर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। नरसिंहपुर में क्यों नहीं?:- सोशल मीडिया पर अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या नरसिंहपुर जिला प्रशासन और पुलिस भी इसी तरह की कोई 'सॉफ्ट पुलिसिंग' की पहल कर सकती है? सकारात्मक छवि: इससे पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम होती है। स्थायी बदलाव: जुर्माने के डर से लोग हेलमेट सिर्फ चौराहे तक पहनते हैं, लेकिन समझाइश और सम्मान मिलने पर इसे आदत बना लेते हैं। युवाओं पर प्रभाव: जिले के कॉलेज जाने वाले युवाओं के लिए यह अभियान एक बड़ा बदलाव ला सकता है। "सड़क पर चलते समय सिर पर हेलमेट सिर्फ कानून का पालन नहीं, बल्कि आपके परिवार की खुशियों की गारंटी है।" नरसिंहपुर हमेशा से नवाचारों का जिला रहा है। यदि यहाँ की यातायात पुलिस भी 'चालान नहीं, सुरक्षा संदेश' के इस फॉर्मूले को अपनाती है, तो निश्चित ही जिला सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में एक रोल मॉडल बन सकता है।
- 🔴 तहसीलदार को कुचलने की कोशिश: शहडोल में रेत माफिया का दुस्साहस, कार को मारी टक्कर, जान से मारने की धमकी . 📍शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अवैध रेत खनन रोकने गई प्रशासनिक टीम पर रेत माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया। ब्यौहारी क्षेत्र में बुधवार रात अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर का पीछा कर रहे तहसीलदार शनि द्विवेदी की सरकारी बोलेरो को माफियाओं ने जानबूझकर टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। इसके बाद सड़क पर रेत फैलाकर उनकी जान को और खतरे में डाल दिया गया। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। . 🔹 कैसे हुआ हमला . घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा तिराहे के पास की है। तहसीलदार शनि द्विवेदी अपनी टीम के साथ जंगल क्षेत्र से आ रहे रेत से लदे ट्रैक्टर को रोकने पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक ने सरकारी वाहन को टक्कर मारी और भागने लगा। . पीछा किए जाने पर ट्रैक्टर-ट्राली में बैठे एक व्यक्ति ने फावड़े से ट्रॉली का डाला खोल दिया, जिसके बाद हाइड्रोलिक से ट्रॉली उठाकर तेज रफ्तार में सड़क पर रेत गिराते हुए वाहन भगाया गया। जिग-जैग ड्राइविंग और सड़क पर बिखरी रेत के कारण तहसीलदार की गाड़ी किसी भी समय पलट सकती थी। . 🔹 वीडियो में दिखी धमकी . घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि सायरन बजाती सरकारी बोलेरो ट्रैक्टर का पीछा कर रही है। इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक का बेटा बाइक से मौके पर पहुंचा और तहसीलदार से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता नजर आया। . 🔹 दो आरोपियों पर केस दर्ज . तहसीलदार शनि द्विवेदी की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर (MP 18 ZG 4011) से जुड़े मामले में कामता बैस (पिता: जमुना बैस) और अमरदीप बैस उर्फ झब्बू (पिता: कामता बैस), दोनों निवासी ग्राम सरवाही खुर्द, थाना ब्यौहारी, के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। . 🔹 पुलिस की कार्रवाई . ब्यौहारी थाना प्रभारी (प्रशिक्षु डीएसपी) ऋषभ चारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। तहसीलदार पर हमले के बाद पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में शामिल छह अन्य ट्रैक्टर भी जब्त किए हैं। . 🔹 प्रशासन सख्त . प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि सरकारी अधिकारियों पर हमला और अवैध रेत खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। . स्थान: ब्यौहारी, शहडोल 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- *नयाखेड़ा में अंधेरा और गंदा पानी:* वार्ड 01 में लापरवाह व्यवस्था, जनप्रतिनिधि गायब बनखेड़ी। नगर परिषद बनखेड़ी की लापरवाह कार्यप्रणाली का खामियाजा वार्ड क्रमांक 01 नयाखेड़ा के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। बीते तीन दिनों से वार्ड में न तो नियमित बिजली मिल पा रही है और न ही स्वच्छ पेयजल। हालात यह हैं कि पीने के पानी की पाइपलाइन तीन से पांच स्थानों से टूटी पड़ी है, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक सुधार करना जरूरी नहीं समझा। नलों में जब पानी आता है तो वह मिट्टी और कीट युक्त गंदा पानी होता है, जो पीने योग्य नहीं है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि इसी तरह दूषित पानी की आपूर्ति होती रही तो संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है और हालात इंदौर जैसे गंभीर रूप भी ले सकते हैं। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से न तो मरम्मत कार्य कराया गया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई। वार्डवासियों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उधर, नयाखेड़ा क्षेत्र में बीते कई दिनों से दिनभर बिजली गुल रहने से आमजन का जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वार्ड के तुलसीराम श्रीवास्तव, बालाराम जरारिया, भगवानदास पटेल, सतीश कुमार सहित अन्य नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार गुहार लगाने के बावजूद परिषद ने आंखें मूंद रखी हैं। वहीं तुलसीराम श्रीवास्तव और बालाराम जरारिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि वार्ड पार्षद कमलेश पटेल के चुनाव जीतने के बाद से आज तक वे जनता की समस्याएं देखने-सुनने नहीं आए। ऐसे में जनता पूछ रही है कि जब जनप्रतिनिधि ही जनता से दूर रहें तो उन्हें चुनने का क्या अर्थ है? परिषद में नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बैठे प्रतिनिधि की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। अब वार्डवासी मांग कर रहे हैं कि नगर परिषद तत्काल टूटे पाइपलाइन की मरम्मत कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए और विद्युत विभाग बिजली आपूर्ति को सुचारू करे।1
- पीड़ित परिवार के बीच पहुँचे जिला अध्यक्ष संजय यादव मझौली, जबलपुर: ग्राम पौड़ी कला में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जिला अध्यक्ष संजय यादव ने मोर्चा संभाल लिया है। आज उन्होंने पीड़ित के घर पहुँचकर उनकी समस्याएँ सुनीं और मौके से ही उच्च अधिकारियों को फोन लगाकर जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए। संजय यादव ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पीड़ित को तुरंत न्याय मिलना चाहिए। #Jabalpur #Majhouli #SanjayYadav #Justice #PoudiKala #MPNews1
- ग्राम सेमरी हरचंद की जिम में मोबाइल के गाने की आवाज बंद करने की बात को लेकर फरियादी से चार आरोपियों ने की मारपीट सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी हरचंद में जिम करने गए युवक को मोबाइल में बज रहे गाने की आवाज बंद करने की कहना महंगा पड़ गया। इसी बात को लेकर चार युवकों ने एक युवक से मारपीट कर डाली। घटना रात 9:00 बजे की बताई जा रही है मामले को लेकर फरियादी उमेश पिता कन्हैयालाल अहिरवार 35 वर्ष निवासी आईसीआईसीआई बैंक के पास सेमरीहरचंद के द्वारा रामदास, दीपक, राजकुमार, पंकज एवं जयदेव अहिरवार सभी निवासी अंबेडकर वार्ड सेमरीहरचंद के खिलाफ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि वह अंबेडकर वार्ड स्थित व्यायाम शाला गया हुआ था व्यायाम शाला में और भी लड़के लोग जिम कर रहे थे जयदेव अपने मोबाइल से तेज गाना बजा रहा था बाकी लड़कों ने मुझसे कहा कि भैया यह जयदेव का मोबाइल बंद करा दो तब मैंने जयदेव को बोला कि भैया मोबाइल बंद कर दो बाकी लोगों को आपत्ति हो रही है। इसी बात को लेकर जयदेव एवं उसके साथियों के द्वारा गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट एवं अन्य धाराओं का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया हैl1
- आइए देखिए यह बुजुर्ग अस्पताल में इलाजरत है और इस उम्र में सेवा सिर्फ इनकी पत्नी(यह अम्मा)ही कर रही हैं ...1
- आज मैं आदिवासी मोहल्ले में घर-घर गया… बच्चों की पढ़ाई के लिए,आज सुबह अपने गांव ग्राम पंचायत हरदुआ सुमेरे की फ्री कोचिंग क्लास पहुंचा।1
- स्टेडियम ग्राउंड में संघ द्वारा किया गया युवा सम्मेलन का आयोजन पूर्व राज्यसभा सांसद विधायक भी हुए शामिल1
- सागर में dog lover (कुत्ता प्रेमियों)का जोरदार प्रदर्शन1
- दमोह में 108 एम्बुलेंस सेवा पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। मरीजों से पैसे मांगे जा रहे हैं जबकि यह सेवा पूरी तरह मुफ़्त है। इससे ज़रूरतमंद लोग परेशान हैं और कार्रवाई की मांग उठ रही1