प्रेमनगर आश्रम के मैंदान में पहुंचे सिने स्टार पवन सिंह --एनडीए प्रत्याशी मंजीत कुमार सिंह के पक्ष में किया चुनाव प्रचार (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) (दीपक साहनी स्वतंत्र संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स गोपालगंज बिहार की रिपोर्ट) गोपालगंज 03 नवंबर 2025-गोपालगंज:-प्रतिनिधि, बरौली.प्रजातंत्र का महापर्व अब सामने है और ऐसे में प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ी हुई है, प्रत्याशियों के जीत को सुनिश्चित करने के लिये स्टार प्रचारकों का तुफानी दौरा जारी है. इसी दौर में सोमवार को भोजपूरी फिल्मों के हिरो, गायक तथा भाजपा के स्टार प्रचारक पवन सिंह बरौली विधान सभा में एनडीए प्रत्याशी मंजीत कुमार सिंह के चुनाव प्रचार को लेकर पहुंचे. हालांकि उनका आगमन लगभग ढाई बजे था लेकिन 12 बजे से हीं लोगों का हुजूम प्रेमनगर आश्रम के पास मैंदान में जमा होने लगा था. लगभग पौने तीन बजे पवन सिंह का हेलीकॉप्टर मैंदान में लैंड हुआ और लोगों की बेतहाशा भीड़ भोजपुरी स्टार को देखने और सुनने के लिये हेलीपैड के पास से सभास्थल तक दौड़ने लगी, एकबारगी तो ऐसा लगा कि भीड़ बेकाबू हो जायेगी लेकिन मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अणिमा राणा तथा पुलिस बल एवं आइटीबीपी के जवानों ने स्थिति को संभाल लिया. अपने चुनावी भाषण में पवन सिंह ने कहा कि बिहार में पहले गुंडाराज था, डबल इंजन की सरकार ने उसे ठीक किया. बिहार के लोग पलायन, गरीबी, गुंडाराज से तंग थे लेकिन अब सब ठीक हो गया है. और बेहतर शासन हो इसके लिये एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनानी है, इसके लिए मंजीत कुमार सिंह को जीताना है. मौके पर पवन सिंह ने सभी लोगों से पूछ कर विजयश्री की माला मंजीत कुमार सिंह के गले में डाली तथा छ: नवंबर को बूथ पर जाकर तीर निशान पर वोट देने का वादा लिया. मौके पर भागलपुर के सांसद तथा भाजपा के राष्टृीय उपाध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने भी लोगों को संबोधित किया. मंच का संचालन भाजपा महामंत्री चितलाल साह ने किया, मौके पर जीतेन्द्र प्रसाद, पिंटु श्रीवास्तव,त्रिकुंडा बाबा, रानी श्रीवास्तव, नवल किशोर प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने सभा को संबोधित किया।
प्रेमनगर आश्रम के मैंदान में पहुंचे सिने स्टार पवन सिंह --एनडीए प्रत्याशी मंजीत कुमार सिंह के पक्ष में किया चुनाव प्रचार (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) (दीपक साहनी स्वतंत्र संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स गोपालगंज बिहार की रिपोर्ट) गोपालगंज 03 नवंबर 2025-गोपालगंज:-प्रतिनिधि, बरौली.प्रजातंत्र का महापर्व अब सामने है और ऐसे में प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ी हुई है, प्रत्याशियों के जीत को सुनिश्चित करने के लिये स्टार प्रचारकों का तुफानी दौरा जारी है. इसी दौर में सोमवार को भोजपूरी फिल्मों के हिरो, गायक तथा भाजपा के स्टार प्रचारक पवन सिंह बरौली विधान सभा में एनडीए प्रत्याशी मंजीत कुमार सिंह के चुनाव प्रचार को लेकर पहुंचे. हालांकि उनका आगमन लगभग ढाई बजे था लेकिन 12 बजे से हीं लोगों का हुजूम प्रेमनगर आश्रम के पास मैंदान में जमा होने लगा था. लगभग पौने तीन बजे पवन सिंह का हेलीकॉप्टर मैंदान में लैंड हुआ और लोगों की बेतहाशा भीड़ भोजपुरी स्टार को देखने और सुनने के लिये हेलीपैड के पास से सभास्थल तक दौड़ने लगी, एकबारगी तो ऐसा लगा कि भीड़
बेकाबू हो जायेगी लेकिन मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अणिमा राणा तथा पुलिस बल एवं आइटीबीपी के जवानों ने स्थिति को संभाल लिया. अपने चुनावी भाषण में पवन सिंह ने कहा कि बिहार में पहले गुंडाराज था, डबल इंजन की सरकार ने उसे ठीक किया. बिहार के लोग पलायन, गरीबी, गुंडाराज से तंग थे लेकिन अब सब ठीक हो गया है. और बेहतर शासन हो इसके लिये एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनानी है, इसके लिए मंजीत कुमार सिंह को जीताना है. मौके पर पवन सिंह ने सभी लोगों से पूछ कर विजयश्री की माला मंजीत कुमार सिंह के गले में डाली तथा छ: नवंबर को बूथ पर जाकर तीर निशान पर वोट देने का वादा लिया. मौके पर भागलपुर के सांसद तथा भाजपा के राष्टृीय उपाध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने भी लोगों को संबोधित किया. मंच का संचालन भाजपा महामंत्री चितलाल साह ने किया, मौके पर जीतेन्द्र प्रसाद, पिंटु श्रीवास्तव,त्रिकुंडा बाबा, रानी श्रीवास्तव, नवल किशोर प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने सभा को संबोधित किया।
- Post by Shivlala Kumar1
- जिला जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया। प्रेस विज्ञप्ति (संख्या -02) 22 December. मधुबनी जिला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव - 2025 में भाग लेने हेतु पश्चिम चम्पारण जिले की चयनित टीम आज रवाना हुई। 22.12.2025.1
- खाता 83 जो पेनुला खाश में कैलाश मिश्र के नाम से जमाबंदी है,, कुछ भू माफिया खरीद बिक्री कर दिए हैं,, जो मामला कोर्ट में लंबित है और जमाबंदी कर्मचारी के द्वारा करने का प्रयास हो रहा है,,1
- thawe mandir mata rani ko mukut aur har chadhane ke bad aadarniya bidhayak ji pahunche sasamusa sugar mill1
- maa 🙏🙏🙏🙏🙏🙏1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर में कुचायकोट से जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय अपने बडे भाई सतीश पांडेय के साथ सोमवार को मां को 2.64 करोड के सोने-चांदी के गहने चढाए हैं। उन्होंने बिंदी, मुकुट, हार, गले का चोकर और कान की बाली से मां का श्रृगार किया। उन्होंने अपने भाई के साथ उनकी पूजा-अर्चना भी किया। जदयू विधायक ने कहा, 'जिसने भी मां के श्रंगार पर हाथ डाला है, वो इंसान नहीं दानव है। 24 घंटे के अंदर मां दुर्गा उनका वध करेंगी। आगे कोई भी मां की तरफ आंख उठाकर देखने वाला नहीं होगा।' विदित हो कि 17 दिसंबर कि रात को मंदिर से करीब 1.08 करोड की चोर हुई थी। चोरों ने गर्भगह में घुूसकर मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के हार, लॉकर में रखा मूकट और अन्य गहनों की चोरी की। चोर मंदिर के अंदर रखे 50 किलो के दानपेटी को भी उठाकर ले गए...1
- हमारे गांव में 99% लोग करोड़पति हैं करोड़पति बनने का राज जानना है तो पूरा वीडियो अवश्य देखिएगा र्शत यह है इनकम टैक्स वाले को नहीं बताना है1
- Post by Shivlala Kumar1
- s ♥️k ♥️♥️प्रजापति♥️♥️♥️♥️♥️1