दिनांक 02/08/2025 की रात करीब 3 बजे सहावर से दिल्ली को जा रही पिकअप गाड़ी ओवरलोड होने के कारण गाड़ी का टायर फट गया जिस से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया ओर गाड़ी रोड पर अनियंत्रण होकर गाड़ी रोड पर पलट गई जिससे गाड़ी के ऊपर टूलबॉक्स में बैठे दो व्यक्ति हादसे के शिकार हो गए।जिस में गौरव माथुर पुत्र शोक लाल माथुर की मृत्युओं हो गई ओर दूसरा व्यक्ति अली हसन पुत्र खुर्शीद जिस के दोनों पैरों में दोनों ही व्यक्ती उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज के ग्राम बसई के बताए जा रहे हैं और गाड़ी के मालिक भी ग्राम बसई के होंगे वाले हैं। आफताब आलम पुत्र खुर्शीद अलम हैं।जिस वक्त यह हादसा हुआ तब बताया जा रहा है कि गाड़ी को गाड़ी मालीक ही चला रहे थे। गाड़ी ओवरलोड ले जाने से गाड़ी मालिक से एक के परिवार में मातम छह गया गौरव पुत्र सूक माथुर की अभी कुछ 2 या 3 साल पहले शादी हुई थी।
दिनांक 02/08/2025 की रात करीब 3 बजे सहावर से दिल्ली को जा रही पिकअप गाड़ी ओवरलोड होने के कारण गाड़ी का टायर फट गया जिस से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया ओर गाड़ी रोड पर अनियंत्रण होकर गाड़ी रोड पर पलट गई जिससे गाड़ी के ऊपर टूलबॉक्स में बैठे दो व्यक्ति हादसे के शिकार हो गए।जिस में गौरव माथुर पुत्र शोक लाल माथुर की मृत्युओं हो गई ओर दूसरा व्यक्ति अली हसन पुत्र खुर्शीद जिस के दोनों पैरों में दोनों ही व्यक्ती उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज के ग्राम बसई के बताए जा रहे हैं और गाड़ी के मालिक भी ग्राम बसई के होंगे वाले हैं। आफताब आलम पुत्र खुर्शीद अलम हैं।जिस वक्त यह हादसा हुआ तब बताया जा रहा है कि गाड़ी को गाड़ी मालीक ही चला रहे थे। गाड़ी ओवरलोड ले जाने से गाड़ी मालिक से एक के परिवार में मातम छह गया गौरव पुत्र सूक माथुर की अभी कुछ 2 या 3 साल पहले शादी हुई थी।
- Post by Drdeepak Rajput2
- बदायूं ब्रेकिंग.. सरसों के खेत में मिला अज्ञात शव सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी सड़क किनारे कबाड़ भरा रिक्शा भी खड़ा मिला शव की शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस हत्या कर शव फेंकें जाने की आशंका जरीफनगर थाना क्षेत्र के दांदरा गांव के समीप का मामला1
- अखलाक लिंचिंग मुकदमा "सामाजिक सद्भाव" के लिए वापस लिया जाए!: UP सरकार सरकारी वकील ने अदालत में "सामाजिक सद्भाव" की बहाली के लिए मुकदमा वापस लेने का आदेश पारित करने की अर्जी दी। सभी आरोपी जमानत पर बाहर है। सितंबर 2015 में अखलाक की हत्या हुई थी। मामले पर सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। सुनवाई के दौरान अखलाक खान के वकील ने सरकार के इस अर्जी पर आपत्ति व्यक्त करने के लिए कुछ समय की मांग की। वहीं, कोर्ट ने भी यह संकेत दिया कि हत्या के मामले में ऐसे केस वापस नहीं होते हैं।1
- सचिन युवा ब्लॉक अध्यक्ष व सोमवीर ब्लॉक सचिव नियुक्त बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने किसानों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराकर पदभार सौंपा। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने प्रदेश सचिव आसिम उमर की संस्तुति पर उझानी क्षेत्र के मलिकपुर निवासी सचिन यादव को भाकियू चढूनी की सदस्यता ग्रहण कराकर उझानी क्षेत्र का युवा ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। वहीं अंबियापुर क्षेत्र के सबदलपुर निवासी सोमवीर को अंबियापुर ब्लॉक सचिव का पदभार सौंपा है। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को ये ज़िम्मेदारी उनका संगठन के प्रति समर्पण एवं कर्मठता को देखते हुए दी गयी है। इस मौके पर संगठन के जिला महासचिव बीईशू दास, नूरुद्दीन ठेकेदार, भूपेंद्र पाठक, रजनेश उपाध्याय, शरीफ़ अब्बासी, यादवेंद्र, अजय सैनी व ज़िला प्रभारी कृष्ण अवतार शाक्य सहित दर्जन भर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- बदायूँ में #पुलिस की #बदमाशों से #मुठभेड़, एक #गिरफ्तार पूरी खबर देखें - 👇🏼1
- Gram pritam nangla pausth gautra jila Budaun. Beache sarak par aag jalaak.kar rasta bandh.kar deti hi in par kanoon kaarrvyi ki ja1
- फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में एक 10 वर्षीय बच्चे का शव आलू के खेत में मिला है, जो कुछ दिनों से लापता था और हत्या की आशंका जताई जा रही है; पुलिस जांच कर रही है, जबकि कुछ समय पहले इसी क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत और प्रेम प्रसंग के चलते महिला को जिंदा जलाने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं, जो इलाके में तनाव का माहौल है, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई व्हाइट1
- बदायूं शराब की पेटी से लदी पिकअप हाईवे पर पलटी बड़ा हादसा टला, चालक और परिचालक बाल-बाल बचे गाड़ी में लदी लगभग 10 लाख की शराब सुरक्षित बरामद गाजियाबाद से लखनऊ ले जाई जा रही थी शराब अलापुर थाना क्षेत्र, इस्लामगंज गांव के पास की घटना1