logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

आरा रेलवे स्टेशन पर दरोगा का परीक्षा देकर घर वापस जाने को लेकर भीड़ आरा रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों का भीड़ दरोगा का परीक्षा देकर घर वापस जाने को छात्रों का हुजूम उमरा

1 hr ago
user_Jitendra Kumar
Jitendra Kumar
Photographer आरा, भोजपुर, बिहार•
1 hr ago

आरा रेलवे स्टेशन पर दरोगा का परीक्षा देकर घर वापस जाने को लेकर भीड़ आरा रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों का भीड़ दरोगा का परीक्षा देकर घर वापस जाने को छात्रों का हुजूम उमरा

More news from बिहार and nearby areas
  • थाना में करीब 145 लीटर देसी शराब और 33 लीटर विदेशी शराब का विनस्तीकरण किया गया
    1
    थाना में करीब 145 लीटर देसी शराब और 33 लीटर विदेशी शराब का विनस्तीकरण  किया गया
    user_Jitendra Kumar
    Jitendra Kumar
    Photographer आरा, भोजपुर, बिहार•
    27 min ago
  • भारतीय जनता युवा मोर्चा भोजपुर के द्वारा आरा शहर में स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती के पवन अवसर पर प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिसव के रूप में मनाया जाते हैं। जिसके उपलक्ष्य पर रन फॉर स्वदेशी के तहत स्वदेशी संकल्प दौड़ एक राष्ट्रव्यापी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, राष्ट्र-निर्माण, सेवा-भाव और आत्मनिर्भरता के मूल्यों का विकास करना है। स्वदेशी संकल्प दौड़ की शुरुआत भारत सरकार ने विकसित भारत बनाने के उपलक्ष में कार्यक्रम को प्रस्तावित किया है। इस कार्यक्रम के उद्देश्य सभी भारतवासियों को स्वदेशी वस्तुओं अपनाने और स्वदेशी खान पान की जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम को मूलरूप से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के नेतृत्वता जिला अध्यक्ष विभु जैन ने की। रन फॉर स्वदेशी सह स्वदेशी संकल्प दौड़ की शुरुआत आर रामनव मैदान के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर की गई। इसके बाद शहर के शहीद भवन चौक, महावीर टोला, मठिया मोड़,शिवगंज मोड़, जेल रोड, गोपाली चौक, धर्मन चौक, टाउन थाना होते हुए आरा रमना मैदान में समापन किया गया। जिसमें शहर के हजारों युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई।जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय कुमार ने भारत माता की जयकारों से कार्यक्रम में युवाओं के बीच जोश भरते हुए कहा रन का स्वदेशी कार्यक्रम स्वदेशी मंच ने भारतवर्ष के अंदर सभी युवा, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और सभी फिजिकल अकैडमी को आमंत्रित किया है। आओ मिलकर जय जय स्वदेशी का उद्घोष करें। और बाजार से जो भी सामान हम खरीदने जाते हैं। वह भारतीय हो और भारत में ही निर्मित हो तथा हम खुद की बनाई हुई सामानों का उत्पाद बढ़ाने में विश्वास रखें। उन्होंने कहा की जो सामान विक्रेता है। वैसे विक्रेता जो अपने माथे पर टोकनी रख के समान बेचते हैं। वैसे लोग से हमें सामान लेने का कार्य करना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि हम सभी भारतीय अपने प्राचीन संस्कृति सभ्यताओं से दूर हो रहे हैं आज हम सभी विकसित भारत की ओर संकल्पित होने से पहले स्वदेशी अपनाने की संकल्प लेनी होगी। आज आरा शहर के तमाम युवाओं को इस कार्यक्रम में देखकर बहुत खुशी हो रही है जैसे लग रहा है कि हमारी शहर एक कदम स्वदेशी की ओर बढ़ा रहा है। वहीं उपस्थित शहर की मेयर इंदु देवी ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से हम स्वस्थ रहते हैं और गंभीर बीमारियों से बचते हैं। जहां तक देखते हैं कि स्वदेशी विधि व्यवस्था अपने से शहर की प्रति व्यक्ति की आयु बढ़ जाती है। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विभू जैन ने कहा कि रणपुर स्वदेशी के माध्यम से हम सभी युवाओं के बीच में एक शुभ संकेत देना चाहते हैं कि जहां हम सभी युवाओं को विकसित भारत बनाने में मजबूती मिलेगी क्योंकि आज से हम संकल्प लेकर स्वदेशी अपनाने की कार्यों में लग जाएंगे। वहीं मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व्यवसाय मंच के प्रदेश सह संयोजक आलोक अंजन, व्यवसाय मंच के जिला संयोजक राकेश रंजन , चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के महासचिव डॉ आदित्य विजय जैन, विश्व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदअधिकारी ओमप्रकाश राय,प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र चौबे,प्रयास एक कोशिश के संस्थापक कुमार मंगलम संजय सिंह,,तेजस के सुनील चौधरी,हिंदुस्तान फिजिकल अकादमी के अमित पाल ,संतोष चंद्रवंशी,उदय सिंह, ललनदीप जी,निशांत सिंह सेंगर,संजय गुप्ता,वीरेंद्र जी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री आदि सिंह आदि और उमंग चंद्रवंशी, राजन नैयर,प्रतिक विराट, हर्ष राज मंगलम,राकेश शर्मा,प्रियांशु श्रीवास्तव,अमलेश यादव,आकाश पांडेय,रत्नेश नंदन,विकाश गुप्ता,रवि पांडे,शशि सिंह,उत्सव सिंह,जिनवाणी कॉलेज के राहुल आनंद,ज्ञान ज्योति के राकेश पाठक,वैभो, रितिक सिन्हा ट्रेनर सुभाष कुमार और तुलसी कुमारी, कृतिका कुमारी, रितिका कुमारी, कारण कुमारी,बबली कुमारी, सुनीता कुमारी खुशी कुमारी, लकी कुमारी, पूनम कुमारी, सोनम पांडे, सोनम राय, संजना तिवारी, श्वेता सिंह के साथ ही मौके पर सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैना सुंदर धर्मशाला कमेटी, ज्ञान लोक प्रोपराइटर दीपू जैन, ज्ञान जिनवाणी कॉलेज के डायरेक्टर सिद्ध विजय जैन एवं ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय की प्राचार्य की शिपी जैन तीरंदाजी के कोच नीरज सिंह को विशेष धन्यवाद। इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी अरिहंत विजय जैन ने दी।
    1
    भारतीय जनता युवा मोर्चा भोजपुर के द्वारा आरा शहर में स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती के पवन अवसर पर प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिसव के रूप में मनाया जाते हैं। जिसके उपलक्ष्य पर रन फॉर स्वदेशी के तहत स्वदेशी संकल्प दौड़ एक राष्ट्रव्यापी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, राष्ट्र-निर्माण, सेवा-भाव और आत्मनिर्भरता के मूल्यों का विकास करना है। स्वदेशी संकल्प दौड़ की शुरुआत भारत सरकार ने विकसित भारत बनाने के उपलक्ष में कार्यक्रम को प्रस्तावित किया है। इस कार्यक्रम  के उद्देश्य सभी भारतवासियों को स्वदेशी वस्तुओं अपनाने और स्वदेशी खान पान की जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम को मूलरूप से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के नेतृत्वता जिला अध्यक्ष विभु जैन ने की। रन फॉर स्वदेशी सह स्वदेशी संकल्प दौड़ की शुरुआत आर रामनव मैदान के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर की गई। इसके बाद शहर के शहीद भवन चौक, महावीर टोला, मठिया मोड़,शिवगंज मोड़, जेल रोड, गोपाली चौक, धर्मन चौक, टाउन थाना होते हुए आरा रमना मैदान में समापन किया गया। जिसमें शहर के हजारों युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई।जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय कुमार ने भारत माता की जयकारों से कार्यक्रम में युवाओं के बीच जोश भरते हुए कहा रन का स्वदेशी कार्यक्रम स्वदेशी मंच ने भारतवर्ष के अंदर सभी युवा, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और सभी फिजिकल अकैडमी को आमंत्रित किया है। आओ मिलकर जय जय स्वदेशी का उद्घोष करें। और बाजार से जो भी सामान हम खरीदने जाते हैं। वह भारतीय हो और भारत में ही निर्मित हो तथा हम खुद की बनाई हुई सामानों का उत्पाद बढ़ाने में विश्वास रखें। उन्होंने कहा की जो सामान विक्रेता है। वैसे विक्रेता जो अपने माथे पर टोकनी रख के समान बेचते हैं। वैसे लोग से हमें सामान लेने का कार्य करना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि हम सभी भारतीय अपने प्राचीन संस्कृति सभ्यताओं से दूर हो रहे हैं आज हम सभी विकसित भारत की ओर संकल्पित होने से पहले  स्वदेशी अपनाने की संकल्प लेनी होगी। आज आरा शहर के तमाम युवाओं को इस कार्यक्रम में देखकर बहुत खुशी हो रही है जैसे लग रहा है कि हमारी शहर एक कदम स्वदेशी की ओर बढ़ा रहा है।
वहीं उपस्थित शहर की मेयर इंदु देवी ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से हम स्वस्थ रहते हैं और गंभीर बीमारियों से बचते हैं। जहां तक देखते हैं कि स्वदेशी विधि व्यवस्था अपने से शहर की प्रति व्यक्ति की आयु बढ़ जाती है। 
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विभू जैन ने कहा कि रणपुर स्वदेशी के माध्यम से हम सभी युवाओं के बीच में एक शुभ संकेत देना चाहते हैं कि जहां हम सभी युवाओं को विकसित भारत बनाने में मजबूती मिलेगी क्योंकि आज से हम संकल्प लेकर स्वदेशी अपनाने की कार्यों में लग जाएंगे। वहीं मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व्यवसाय मंच के प्रदेश सह संयोजक आलोक अंजन, व्यवसाय मंच के जिला संयोजक राकेश रंजन , चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के महासचिव डॉ आदित्य विजय जैन, विश्व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदअधिकारी ओमप्रकाश राय,प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र चौबे,प्रयास एक कोशिश के संस्थापक कुमार मंगलम संजय सिंह,,तेजस के सुनील चौधरी,हिंदुस्तान फिजिकल अकादमी के अमित पाल ,संतोष चंद्रवंशी,उदय सिंह, ललनदीप जी,निशांत सिंह सेंगर,संजय गुप्ता,वीरेंद्र जी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री आदि सिंह आदि और उमंग चंद्रवंशी, राजन नैयर,प्रतिक विराट, हर्ष राज मंगलम,राकेश शर्मा,प्रियांशु श्रीवास्तव,अमलेश यादव,आकाश पांडेय,रत्नेश नंदन,विकाश गुप्ता,रवि पांडे,शशि सिंह,उत्सव सिंह,जिनवाणी कॉलेज के राहुल आनंद,ज्ञान ज्योति के राकेश पाठक,वैभो, रितिक सिन्हा ट्रेनर सुभाष कुमार और तुलसी कुमारी, कृतिका कुमारी, रितिका कुमारी, कारण कुमारी,बबली कुमारी, सुनीता कुमारी खुशी कुमारी, लकी कुमारी, पूनम कुमारी, सोनम पांडे, सोनम राय, संजना तिवारी, श्वेता सिंह  के साथ ही मौके पर सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैना सुंदर धर्मशाला कमेटी, ज्ञान लोक प्रोपराइटर दीपू जैन, ज्ञान जिनवाणी कॉलेज के डायरेक्टर सिद्ध विजय जैन एवं ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय की प्राचार्य की शिपी जैन तीरंदाजी के कोच नीरज सिंह को विशेष धन्यवाद। इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी अरिहंत विजय जैन ने दी।
    user_जनता की आवाज
    जनता की आवाज
    Arrah, Bhojpur•
    1 hr ago
  • आरा से संजय श्रीवास्तव आरा। जगदीशपुर नगर स्थित अमन इंडियन जी की दुकान पर स्वर्णकार संघ की बैठक हुई जिसमें स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सोनी शामिल हुए जिसमें स्वर्णकार संघ की 29 मार्च को बनारस में पांच प्रदेशों की रैली के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें जगदीशपुर नगर के स्वर्णकार समाज के लोगों को राजकुमार सोनी ने और अजीत कुमार सोनी नगर उपाध्यक्ष स्वर्णकार संघ के लोगों को निमंत्रण दिया राजकुमार सोनी ने बताया की स्वर्णकार समाज की एक रैली बनारस में रखी गई है जिसमें पांच प्रदेश के स्वर्णकार समाज के लोग उसमें शामिल होंगे बिहार उत्तर प्रदेश झारखंड छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के स्वर्णकार समाज के लोगों की रैली बनारस में रखी गई है जिसमें स्वर्णकार समाज के लोग शामिल होंगे जिसमें स्वर्णकार समाज की तरफ से भारत सरकार से मुख्य मांगे हैं स्वर्णकार संघ के नगर उपाध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने बताया कि भारत सरकार से स्वर्णकार संघ के लोगों की मांग है कि भारत सरकार स्वर्णकार दर्जा दे और पूरे भारत में शास्त्र का लाइसेंस देने का छूट दे अजीत सोनी ने बताया बनारस में स्वर्णकार संघ की रैली में स्वर्णकार समाज के जितने भी सांसद विधायक और मंत्री सभी सभी सभी लोग शामिल होंगे उन्होंने भारत भारत भारत सरकार मांग मांग पुरी नहीं करेगी तो स्वर्णकार समाज सांसद घेराव करेगा।अन्य स्वर्णकार समाज के लोगों में शामिल अजीत कुमार सोनी अमन इंडियन सुरेंद्र प्रसाद स्वर्णकार विशाल सोनी अनूप स्वर्णकार मनोज स्वर्णकार स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष संजय स्वर्णकार आकाशदीप स्वर्णकार शामिल हुए।
    1
    आरा से संजय श्रीवास्तव 
आरा।  जगदीशपुर नगर स्थित अमन इंडियन जी की दुकान पर स्वर्णकार संघ की बैठक हुई जिसमें स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सोनी शामिल हुए जिसमें स्वर्णकार संघ की 29 मार्च को बनारस में पांच प्रदेशों की रैली के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें जगदीशपुर नगर के स्वर्णकार समाज के लोगों को राजकुमार सोनी ने और अजीत कुमार सोनी नगर उपाध्यक्ष स्वर्णकार संघ के लोगों को निमंत्रण दिया राजकुमार सोनी ने बताया की स्वर्णकार समाज की एक रैली बनारस में रखी गई है जिसमें पांच प्रदेश के स्वर्णकार समाज के लोग उसमें शामिल होंगे बिहार उत्तर प्रदेश झारखंड छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के स्वर्णकार समाज के लोगों की रैली बनारस में रखी गई है जिसमें स्वर्णकार समाज के लोग शामिल होंगे जिसमें स्वर्णकार समाज की तरफ से भारत सरकार से मुख्य मांगे हैं स्वर्णकार संघ के नगर उपाध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने बताया कि भारत सरकार से स्वर्णकार संघ के लोगों की मांग है कि भारत सरकार स्वर्णकार दर्जा दे और पूरे भारत में शास्त्र का लाइसेंस देने का छूट दे अजीत सोनी ने बताया बनारस में स्वर्णकार संघ की रैली में स्वर्णकार समाज के जितने भी सांसद विधायक और मंत्री सभी सभी सभी लोग शामिल होंगे उन्होंने भारत भारत भारत सरकार मांग मांग पुरी नहीं करेगी तो स्वर्णकार समाज सांसद घेराव करेगा।अन्य स्वर्णकार समाज के लोगों में शामिल अजीत कुमार सोनी अमन इंडियन सुरेंद्र प्रसाद स्वर्णकार विशाल सोनी अनूप स्वर्णकार मनोज स्वर्णकार स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष संजय स्वर्णकार आकाशदीप स्वर्णकार शामिल हुए।
    user_Sanjay srivastava
    Sanjay srivastava
    Reporter आरा, भोजपुर, बिहार•
    1 hr ago
  • Post by Chintu Tiwari Kavi jee
    1
    Post by Chintu Tiwari Kavi jee
    user_Chintu Tiwari Kavi jee
    Chintu Tiwari Kavi jee
    Actor Arrah, Bhojpur•
    1 hr ago
  • Post by Rajip Sah
    1
    Post by Rajip Sah
    user_Rajip Sah
    Rajip Sah
    बेहेया, भोजपुर, बिहार•
    1 hr ago
  • kanjush mama
    1
    kanjush mama
    user_Deshi dashtak
    Deshi dashtak
    Journalist Behea, Bhojpur•
    6 hrs ago
  • #तबादला मेरा कोई हाथ नहीं है... #विधायक #आनंद मिश्रा
    1
    #तबादला मेरा कोई हाथ नहीं है... #विधायक #आनंद मिश्रा
    user_Bihar News 24
    Bihar News 24
    Journalist Bhojpur, Bihar•
    11 hrs ago
  • आरा। जीआरपी आरा व आरपीएफ आरा द्वारा यात्रियों के सामानों की चोरी में संलिप्त अपराधियों के ऊपर निगरानी के क्रम में जीआरपी व आरपीएफ प्रभारी के निर्देशन में संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया जिसके दौरान कुल 04 अपराधी यात्रियों से चोरी किए सामान के साथ पकड़े गए। पहले अभियुक्त ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार पता कोपवा कोरांसराय व इसके कब्जे से एक अदद चोरित मोबाइल बरामद हुआ तथा तीन अपराधी संयुक्त रूप से संगठित रूप से यात्रियों का मोबाइल चोरित करते पकड़े गए। पहले अभियुक्त ने अपना नाम पंकज बैठा इसके पास से एक अदद चोरित मोबाइल व एक अदद दूसरे यात्री का पर्स जिसमें दूसरे यात्री का आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड और एटीम कार्ड था। दूसरे का नाम शिवम् कुमार ओझा इसके पास से एक अदद चोरित मोबाइल और तीसरे का नाम सीटू कुमार और इसके पास से एक अदद पुराना ब्लेड मिला जिसके द्वारा यह लोगों की जेब काटता था तथा बाकी दो चोरी कर लेते थे। यह चारों गिरफ्तारियां आरा रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों से हुई है।
    2
    आरा। जीआरपी आरा व आरपीएफ आरा द्वारा यात्रियों के सामानों की चोरी में संलिप्त अपराधियों के ऊपर निगरानी के क्रम में जीआरपी व आरपीएफ प्रभारी के निर्देशन में संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया जिसके दौरान कुल 04 अपराधी यात्रियों से चोरी किए सामान के साथ पकड़े गए। पहले अभियुक्त ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार पता कोपवा कोरांसराय व इसके कब्जे से एक अदद चोरित मोबाइल बरामद हुआ तथा तीन अपराधी संयुक्त रूप से संगठित रूप से यात्रियों का मोबाइल चोरित करते पकड़े गए। पहले अभियुक्त ने अपना नाम पंकज बैठा इसके पास से एक अदद चोरित मोबाइल व एक अदद दूसरे यात्री का पर्स जिसमें दूसरे यात्री का आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड और एटीम कार्ड था। दूसरे का नाम शिवम् कुमार ओझा इसके पास से एक अदद चोरित मोबाइल और तीसरे का नाम सीटू कुमार और इसके पास से एक अदद पुराना ब्लेड मिला जिसके द्वारा यह लोगों की जेब काटता था तथा बाकी दो चोरी कर लेते थे। यह चारों गिरफ्तारियां आरा रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों से हुई है।
    user_Jitendra Kumar
    Jitendra Kumar
    Photographer आरा, भोजपुर, बिहार•
    50 min ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.