एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यकम सम्पन्न राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ (अलवर) में आयोजित अंतर-महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. मीणा ने की। 'राजगढ़ एथलेटिक्स की राजधानी है यह कथन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि. राज. भ.म.. विवि, अलवर के स्पोर्ट सेक्रेटरी श्री विक्रम भड़ाना ने कहा तथा खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने और विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती पद्मा गोयल ने कहा कि खेलों से आत्मविश्वास बढ़ता है और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। सरपंच श्रीमती सीमा मीणा ने ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश दीक्षित ने खेलों को स्वस्थ समाज की नींव बताते हुए युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। वि.वि. ऑब्जर्वर एवं पूर्व छात्र श्री विश्राम मीणा ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम और अनुशासन का महत्व समझाया। समाजसेवी श्री सुखराम ने कहा कि खेलों से सकारात्मक सोच विकसित होती है और जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। प्रतियोगिताओं के दौरान रिले स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 4×100 मीटर रिले (महिला वर्ग) में गोल्ड मेडल (प्रथम स्थान) राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ (अलवर) ने, सिल्वर मेडल (द्वितीय स्थान) बानसूर पीजी कॉलेज, बानसूर ने तथा तृतीय स्थान राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजगढ़ (अलवर) ने प्राप्त किया। 4×400 मीटर रिले (महिला वर्ग) में गोल्ड मेडल (प्रथम स्थान) राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ (अलवर), सिल्वर मेडल (द्वितीय स्थान) हेमलता गर्ल्स कॉलेज, नारायणपुर तथा तृतीय स्थान बानसूर पीजी कॉलेज, बानसूर को मिला। 4×100 मीटर रिले (पुरुष वर्ग) में गोल्ड मेडल (प्रथम स्थान) सरिस्का महाविद्यालय ने, सिल्वर मेडल (द्वितीय स्थान) किशनगढ़ पीजी कॉलेज, किशनगढ़ ने तथा तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ (अलवर) ने प्राप्त किया। हाफ मैराथन दौड पुरूष वर्ग में राजगढ़ महाविद्यालय ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। एथलेटिक्स चैम्पियन टीम महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ टीम विजेता व उपविजेता हेमलता महाविद्यालय नारायणपुर रही। एथलेटिक्स चैम्पियन टीम पुरूष वर्ग में सरिस्का महाविद्यालय थानाराजाजी राजगढ़ टीम विजेता व उपविजेता राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ रही। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. के. एल. मीणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय ऑब्र्जवर विश्राम मीना, चंचल शर्मा, शाहरूख खान, पूर्व खेल अधिकारी श्री शिवदयाल सैनी, खेल निर्णायकगण, पूर्व छात्रों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। समारोह के अंत में अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा की गई। डॉ. पी.एम. गीना द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देशराज वर्मा, डॉ. अशोक मीना, डॉ. रचना जैन तथा डॉ. मोनिका मीना ने किया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यकम सम्पन्न राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ (अलवर) में आयोजित अंतर-महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एल. मीणा ने की। 'राजगढ़ एथलेटिक्स की राजधानी है यह कथन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि. राज. भ.म.. विवि, अलवर के स्पोर्ट सेक्रेटरी श्री विक्रम भड़ाना ने कहा तथा खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने और विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती पद्मा गोयल ने कहा कि खेलों से आत्मविश्वास बढ़ता है और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों
को भी जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। सरपंच श्रीमती सीमा मीणा ने ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश दीक्षित ने खेलों को स्वस्थ समाज की नींव बताते हुए युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। वि.वि. ऑब्जर्वर एवं पूर्व छात्र श्री विश्राम मीणा ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम और अनुशासन का महत्व समझाया। समाजसेवी श्री सुखराम ने कहा कि खेलों से सकारात्मक सोच विकसित होती है और जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। प्रतियोगिताओं के दौरान रिले स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 4×100 मीटर रिले (महिला वर्ग) में गोल्ड
मेडल (प्रथम स्थान) राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ (अलवर) ने, सिल्वर मेडल (द्वितीय स्थान) बानसूर पीजी कॉलेज, बानसूर ने तथा तृतीय स्थान राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजगढ़ (अलवर) ने प्राप्त किया। 4×400 मीटर रिले (महिला वर्ग) में गोल्ड मेडल (प्रथम स्थान) राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ (अलवर), सिल्वर मेडल (द्वितीय स्थान) हेमलता गर्ल्स कॉलेज, नारायणपुर तथा तृतीय स्थान बानसूर पीजी कॉलेज, बानसूर को मिला। 4×100 मीटर रिले (पुरुष वर्ग) में गोल्ड मेडल (प्रथम स्थान) सरिस्का महाविद्यालय ने, सिल्वर मेडल (द्वितीय स्थान) किशनगढ़ पीजी कॉलेज, किशनगढ़ ने तथा तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ (अलवर) ने प्राप्त किया। हाफ मैराथन दौड पुरूष वर्ग में राजगढ़ महाविद्यालय ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। एथलेटिक्स चैम्पियन टीम महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ टीम विजेता व उपविजेता हेमलता महाविद्यालय नारायणपुर रही। एथलेटिक्स चैम्पियन टीम पुरूष वर्ग में सरिस्का महाविद्यालय थानाराजाजी राजगढ़ टीम विजेता व उपविजेता राजकीय
महाविद्यालय राजगढ़ रही। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. के. एल. मीणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय ऑब्र्जवर विश्राम मीना, चंचल शर्मा, शाहरूख खान, पूर्व खेल अधिकारी श्री शिवदयाल सैनी, खेल निर्णायकगण, पूर्व छात्रों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। समारोह के अंत में अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा की गई। डॉ. पी.एम. गीना द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देशराज वर्मा, डॉ. अशोक मीना, डॉ. रचना जैन तथा डॉ. मोनिका मीना ने किया।
- बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ भाईचारा1
- कोटपूतली-बहरोड़ ज़िले के भाभरू थाना उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर मुकेश लाम्बा, रामरतन थाने के नए थानाधिकारी, रामकिशोर का साफा पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की#विराटनगर#कोटपुतली#बहरोड़#breakingnews#1
- सन्त निरंकारी मण्डल लालसोट के तत्वाधान में क्षमा याचना पर्व सामुदायिक भवन खटवा रोड़ में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें मण्डल प्रमुख चोथमल सैन ने बताया कि प्रति वर्ष की भाँति सेवा दल के महात्माओं के सहयोग से यह पर्व क्षमा याचना" पर्व मनाया गया । सेवा दल संचालक रामौतार निरंकारी ने बताया कि 78वां अन्तर्राष्ट्रीय सन्त समागम (वार्षिक) समालखा (हरियाणा) में की सेवाओं में किसी भूल (कमी) हुई हो तो हमें क्षमा करें। उनका उद्देश्य "नर सेवा नारायण सेवा" के सिद्धान्त पर आधारित है जहाँ वे निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा को ही ईश्कर की सच्ची भक्ति मानते हैं महिला सेवा दल ईन्चार्ज श्यामा शर्मा, रुकमनी, जसोदा म,नभर संतोष ने भी भजन गाए विचार आनन्दील, किशन लाल, प्रकाश, कैलाश सैनी ताराचंदजी, गंगाधर द्वारा विचार व्यक्त किये। संचालन संरक्षक घनश्याम गुरुजी ने किया।4
- #गौसेवकों का एसडीएम बसवा को ज्ञापन बोले #गौसेवकों उनकी #माता #बहनों और हिन्दू #राष्ट्र निर्माण की मांग करने वालों के खिलाफ #अमर्यादित पोस्ट डालने वालों के खिलाफ हो #कार्रवाई1
- NH-48 जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भाभरू थाना उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर मुकेश लाम्बा, रामरतन थाने के नए थानाधिकारी, रामकिशोर का साफा पहनाकर ओर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की1
- भाजपा करौली जिला महिला मोर्चा संयोजक विद्या वैष्णव ने दी खेड़ा मंडल अध्यक्ष की बेटी को शुभकामनाएं प्रबल कार्यक्रम में जिले में रहा प्रथम स्थान विधानसभा में दिया था अपना उद्बोधन2
- विकास की ओर गांव जय जवान जय किसान1
- #दौसा : वीसीआर भरने पहुंचे एईएन मुकेश मीणा को बैठाया लालसोट #विधायक #रामविलास_मीणा बोले कोई #वीसीआर #भरने आए तो बिठा लो #गाड़ी की हवा निकाल दो ज्यादा करें तो #पेड़ के #बांध दो जो होगा देखा जाएगा । वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल Jvvnl Dausa Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan Ashok Gehlot Rajendra Singh Gudha BJP Rajasthan Madan Rathore Avinash gehlot #jvvnljaipur #viralvedio #latestupdate #viralrajasthan #Arti_Dogra1