Shuru
Apke Nagar Ki App…
,,आजमगढ़ जिले के फूलपुर स्थित श्री रामलीला मंच पर नृत्य कलाकार स्वर लहरियों के उतार चढ़ाव को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर रहे है,, ,,श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता बखूबी निभा रहे है जिम्मेदारी,,
MFT News
,,आजमगढ़ जिले के फूलपुर स्थित श्री रामलीला मंच पर नृत्य कलाकार स्वर लहरियों के उतार चढ़ाव को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर रहे है,, ,,श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता बखूबी निभा रहे है जिम्मेदारी,,
More news from Kaimur (Bhabua) and nearby areas
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- *▶️Ⓜ️सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में यातायात से संबंधित बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने वालों को जागरूक करने के संबंध में क्षेत्राधिकार नगर प्रथम क्या जानकारी दे रहे हैं आप इस वीडियो में कुछ सुने*1
- खिड़कियों से देखते रहे लोग, मदद को आगे आए फेरीवाले अब्दुल चचा। शालिनी अग्रवाल जिस फेरीवाले अब्दुल को बुलाकर उन्हें चाय पिलाने की बात कर रही हैं। यह वीडियो उस घटना के बाद का है, जब उनके घर में एक व्यक्ति जबरन घुस आया था चोरी के इरादे से या किसी और मंशा से।1
- ग्वालियर से बड़ी खबर | Breaking News रात के अंधेरे में पत्नी से मिलने आया बॉयफ्रेंड, पति ने रंगे हाथों पकड़ा—मौके पर मचा हंगामा ग्वालियर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। देर रात एक युवक चोरी-छिपे शादीशुदा महिला से मिलने उसके घर पहुंचा, तभी महिला के पति को भनक लग गई। पति ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पति और युवक के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसे देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने तीनों पक्षों से पूछताछ की है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,1
- मुखिया ने कहा जो आवास के नाम पर पैसा लेगा उसका विदाई हम कर देंगे पंचायत से। पत्रकार के चार सवाल पर मुखिया तड़प उठे कहा कैसा सवाल है आप का .?1
- यह है मनोरी पावर हाउस के जे ई हरेंद्र राम बिजली विभाग मनोरी में फैला रहे भ्रष्टाचार आए दिन हो रही है उपभोक्ता को परेशानी उपभोक्ता इससे परेशान है यह इसे कोई चीज पूछने पर यह उपभोक्ता को पटक कर मारने की दे रहे धमकी अपने ही विभाग के कैजुअल कर्मचारी से कर रहे धन उगाही मीटर से कर रहे छेड़खानी नए कनेक्शन के नाम पर लगा रहे पुराना मी पर जिसमें पहले से ही रीडिंग चली होती है उपभोक्ता को पता नहीं रहता लाखों रुपए का बिल लेकर मीटर निकाल दिया जाता है और दूसरा मीटर लगा दिया जाता है यहां तक की दूसरे मीटर में रीडिंग बहुत ज्यादा रहती है सालों बाद जब उसका रीडिंग निकलते हैं तो रीडिंग बहुत बढ़ जाती है फिर सेटलमेंट करते हैं इनमें कैजुअल कर्मचारी और जेई की मिली भगत से हो रहा है भ्रष्टाचार पीड़ित को परेशान किया जाता है आए दिन एसडीओ ऑफिस व मी विभाग में दौड़ा दौड़ा कर करते हैं परेशान परेशान होने के बाद यही पावर हाउस के लिए उनके कर्मचारी कर देते हैं सेटिंग सारा खेल पैसों का है पैसा दो काम हो जाता है पावर हाउस से बिल बनाकर आने पर उपभोक्ता बराबर बिल जमा करने पर बैलेंस जीरो होने के बाद अगले महीने लाखों रुपए का बिल आ जाता है और पूछने पर गर्म आते हैं जेई यह कर विभाग को अगर कर कह दो तो यही पटक कर मारने को दे रहा धमकी1
- *वाशिंग सेंटर से दिनदहाड़े दिनदहाड़े कार चोरी* सुत्रोंनके अनुसार मामला वाराणसी कमिश्नरेट के थाना लालपुर पांडेयपुर का है जहां मकबूल अलम रोड पर एक वॉशिंग सेंटर से काले रंग की थार चोरी हो गई। कार धोने वाले सिकंदर नामक व्यक्ति ने बताया कि ब्लैक कलर की थार को धुलकर बाहर खड़ी किए थे तभी वहां पर चार-पांच की संख्या में लोग हैं और खड़े होकर आपस में कुछ बात करने लगे, तो उन्होंने यहाँ रुकने का कारण पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। जब वह दूसरे वहां को धुलने लगें तो चुपके से चाभी के झोले से थार की चाबी निकाल कर, गाड़ी लेकर चंपत हो गए।1
- प्रयागराज बहरिया थाना क्षेत्र की बड़ी घटना कलयुगी पत्नी बनी कातिल परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल महापुरा ग्राम सभा शुक्ला बस्ती की,है राम मूरत शुक्ला के बेटे की लाश को देखते रहे गांव के लोग पत्नी ने ही जहर देकर मार डाला सूचना मिलते ही मैं फोर्स के साथ थाना अध्यक्ष बहरिया लाश को कब्जे में लेते हुए पीएम को भेज दिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जेल के सलाखों में भेजा जाएगा फोर्स द्वारा बताया गया कि हत्या करने वाली पत्नी व उसकी मां को यहीं पर रहने का आदेश दिए हैं कि,रिपोर्ट आने के बाद पुलिस यहीं से इनकी गिरफ्तारी करेगी मनीष कुमार चार बहनों में इकलौता भाई था इस घटना को देखते हुए गांव में मचा हड़काम ब्यूरो रिपोर्ट राम भजन गौतम1
- Post by Cs Cs1