21 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का हुआ आगाज मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति द्वारा 21 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव 2025 का शुभारम्भ किया गया , जो 02 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक चलेगा , आज भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रूपेश गुप्ता जी ने फीता काटकर समिति सभागार में 21 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का शुभारंभ किया साथ ही सरस्वती मां की चित्रण पर दीप प्रज्वलित किया इसी के साथ मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता के साथ युवा महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया , यह प्रतियोगिताएं 16 जनवरी तक निरंतर चलेगी , मुख्य अतिथि श्री गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहा फर्रुखाबाद युवा महोत्सव निरंतर आसमान छुएगा अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा एवम् प्रतिनिधि हर्ष दुबे ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही प्रतीक चिन्ह भेंट किया । आज मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चड़कर हिस्सा लिया , जिसमें हिमांशु राठौर प्रथम , साइमा बनो द्वितीय , ललिता तृतीय स्थान पर रहे , इस साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रश्टिपत्र एवम् मेडल प्रदान किए गए , मंजू मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई , संचालन आकाश मिश्रा ने किया इस अवसर पर डॉ संदीप शर्मा , हर्ष दुबे , अक्षर जी , सच्चिदानन्द मिश्रा , सुनील सक्सेना , वीरेंद्र त्रिपाठी , पुष्पेन्द्र यादव , एवम् पप्पन मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।
21 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का हुआ आगाज मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति द्वारा 21 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव 2025 का शुभारम्भ किया गया , जो 02 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक चलेगा , आज भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रूपेश गुप्ता जी ने फीता काटकर समिति सभागार में 21 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का शुभारंभ किया साथ ही सरस्वती मां की चित्रण पर दीप प्रज्वलित किया इसी के साथ मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता के साथ युवा महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ हो गया , यह प्रतियोगिताएं 16 जनवरी तक निरंतर चलेगी , मुख्य अतिथि श्री गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहा फर्रुखाबाद युवा महोत्सव निरंतर आसमान छुएगा अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा एवम् प्रतिनिधि हर्ष दुबे ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही प्रतीक चिन्ह भेंट किया । आज मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चड़कर हिस्सा लिया , जिसमें हिमांशु राठौर प्रथम , साइमा बनो द्वितीय , ललिता तृतीय स्थान पर रहे , इस साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रश्टिपत्र एवम् मेडल प्रदान किए गए , मंजू मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई , संचालन आकाश मिश्रा ने किया इस अवसर पर डॉ संदीप शर्मा , हर्ष दुबे , अक्षर जी , सच्चिदानन्द मिश्रा , सुनील सक्सेना , वीरेंद्र त्रिपाठी , पुष्पेन्द्र यादव , एवम् पप्पन मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।
- यूपी के बागपत में बीच सड़क कुछ लड़कियां आपस में लड़ती, एक-दूसरे के बाल खींचते दिखाई दींं. लड़ाई का मुद्दा कोई और नहीं बल्कि बॉयफ्रेंड था. एक लड़के से दो लड़कियों के बात करने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ. लड़कियों के बीच बाजार में जमकर चले लात-घुसे..वीडियो वायरल1
- फर्रुखाबाद ब्रेकिंग अपर्णा बाई एवं भक्त लोगों ने अधिकारियों के साथ की शिष्टाचार भेंट हंसा देश एव मानव धर्म पुस्तक देकर साहित्य का किया प्रचार नेकपुर कला बरेली हाईवे रोड स्थित मानव उत्थान सेवा समिति आश्रम प्रेरणा सतगुरु देव श्री सतपाल महाराज की शिष्या अपर्णा बाई जी के सानिध्य में किया साहित्य का प्रचार, सब रजिस्टार, तहसीलदार, नगर पालिका, को पुस्तक भेट कर के किया साहित्य का प्रचार इस मौके पर, मुन्नालाल तहसील सचिव, सुनील कुमार फौजी लेखाकार, आसाराम राठौर, हरिओम राठौर, दिवारी लाल राठौर ,आदि प्रीमी लोग मौजूद रहे1
- मेला रामनगारिया 🎡🎠।1
- New design of bed headboard1
- अपना फर्रुखाबाद ❤️🙏1
- 26 January Republic Day Meri Jaan tiranga hai1
- Ladke ki side ka koi Sunna hi nahi chahta1
- Mahadev bless you 🙏🏻1