कांग्रेस का ट्वीट , जिम्मेवारी के समय गायब बिना नाम लिखें किया ट्वीट, मोदी की तरफ इशारा जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ये वार टाइम है और वार टाइम में कभी भी आपस में नहीं लड़ना चाहिए यकीनी तौर पर तुम्हारे दिमाग में कोई प्रश्न हो सकते है लेकिन ये समय नहीं है उन्हें उठाने का ये समय है सारे देश की एकता दिखाने का ! हर आदमी हर देशवासी को खड़ा होकर ये कहना चाहिए कि नरेंद्र मोदी हम आपके साथ है आप लड़ाई लड़िए ! अनिल विज , कैबिनेट मंत्री हरियाणा ! जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का पूर्व SSG कमांडर हाशिम मूसा है लेकिन पाकिस्तान एजेंसियां इसे मानने को तैयार नहीं हैँ। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा अगर ऐसा नहीं है तो यह देश छोड़ छोड़ कर क्यों भाग रहे हैं क्यों अपने बच्चों को विदेशों में भेज रहे हैं। उसने कहा किसी चोर ने आज तक यह नहीं कहा कि मैं चोर हूं लेकिन इसका फैसला इंडिपेंडेंट ताकते कर रही है, और उसका फैसला भारत ने कर लिया है कि हम किसी भी सूरत में उग्रवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। विज ने कहा कि मोदी जी ने साफ स्पष्ट तौर पर कहा है यह जो खून तुमने बहाया है इसका हम इंसाफ करेंगे और मोदी जी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। पाकिस्तान ने लांच पैड से आतंकियों को हटा दिया है इस पर भी विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह कहीं भी चले जाए रहेंगे पाकिस्तान में ही लेकिन उन्हें छोड़ नहीं जाएगा। विज ने कहा कश्मीर की खुशहाली देखकर उनके सीने पर सांप लौट रहे हैं कि हम भूखे मर रहे हैं और कश्मीर इतना खुशहाल कैसे हैं
कांग्रेस का ट्वीट , जिम्मेवारी के समय गायब बिना नाम लिखें किया ट्वीट, मोदी की तरफ इशारा जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ये वार टाइम है और वार टाइम में कभी भी आपस में नहीं लड़ना चाहिए यकीनी तौर पर तुम्हारे दिमाग में कोई प्रश्न हो सकते है लेकिन ये समय नहीं है उन्हें उठाने का ये समय है सारे देश की एकता दिखाने का ! हर आदमी हर देशवासी को खड़ा होकर ये कहना चाहिए कि नरेंद्र मोदी हम आपके साथ है आप लड़ाई लड़िए ! अनिल विज , कैबिनेट मंत्री हरियाणा ! जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का पूर्व SSG कमांडर हाशिम मूसा है लेकिन पाकिस्तान एजेंसियां इसे मानने को तैयार नहीं हैँ। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा अगर ऐसा नहीं है तो यह देश छोड़ छोड़ कर क्यों भाग रहे हैं क्यों अपने बच्चों को विदेशों में भेज रहे हैं। उसने कहा किसी चोर ने आज तक यह नहीं कहा कि मैं चोर हूं लेकिन इसका फैसला इंडिपेंडेंट ताकते कर रही है, और उसका फैसला भारत ने कर लिया है कि हम किसी भी सूरत में उग्रवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। विज ने कहा कि मोदी जी ने साफ स्पष्ट तौर पर कहा है यह जो खून तुमने बहाया है इसका हम इंसाफ करेंगे और मोदी जी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। पाकिस्तान ने लांच पैड से आतंकियों को हटा दिया है इस पर भी विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह कहीं भी चले जाए रहेंगे पाकिस्तान में ही लेकिन उन्हें छोड़ नहीं जाएगा। विज ने कहा कश्मीर की खुशहाली देखकर उनके सीने पर सांप लौट रहे हैं कि हम भूखे मर रहे हैं और कश्मीर इतना खुशहाल कैसे हैं
- कुरुक्षेत्र - हरियाणा पंचायत कंप्यूटर कर्मचारी संघ ने न्यूनतम सरकारी वेतन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोफा ज्ञापन1
- Post by Anoopshukla1
- Post by Sonu Kakda1
- एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा पिल्ला सेब नहीं काट पाता। यह देखकर उसकी माँ खुद सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देती है, ताकि बच्चा आसानी से खा सके। माँ की यह ममता और बिना कहे किया गया प्यार लोगों का दिल जीत रहा है और हर किसी को अपनी माँ की याद दिला रहा है। #MothersLove #UnconditionalLove #DogMom #PuppyLove #PureLove #EmotionalVideo #ViralReels #AnimalLove #HeartTouching1
- 24/12/25 चाउमीन मोमो बर्गर जैसे फास्ट फूड के अत्यधिक सेवन ने 📍अमरोहा की ग्यारहवीं की छात्रा अहाना की जान ली। मेधावी छात्रा की आंतों में हो गए थे छेद। एम्स दिल्ली में इलाज के दौरान हुई मौत। फास्ट फूड में मैदा, पुराने तेल,अजीनोमोटो और तीखे मसालों के साथ सस्ती सॉस में पड़ा एसिटिक एसिड गला देते है आंत।1
- 25 दिसंबर को क्रिसमस डे न मनाकर जाट महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया जाता है। महाराजा सूरजमल ने जितने भी युद्ध लड़े उन्होंने कभी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा।1
- Post by Vihan Kuleriya4
- Post by Anoopshukla1