एसडीएम बांधवगढ़ ने किया संयुक्त कलेक्ट्रेट का निरीक्षण साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश उमरिया । अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ कमलेश नीरज ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित शाखाओं का आंतरिक एवं बाह्य निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, महिला बाल विकास विभाग, जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, कंट्रोल रूम, लोक सेवा गारंटी, उद्यानिकी विभाग, सर्व शिक्षा अभियान,भू अभिलेख शाखा, जिला योजना सांख्यिकी विभाग सहित अन्य कार्यालयों का अवलोकन किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि संयुक्त कलेक्ट्रे्ट परिसर में साफ सफाई का वातावरण रखें ,चूंकि यहां पर समस्त जिले से हितग्राही अपना कार्य कराने आते है । गंदगी रहने पर विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है, जिसका शिकार हम सभी हो सकते है।इसलिये आवश्यक है कि कार्यालय के अंदर एवं बाहर साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखे । उन्होने निर्देश दिए कि संयुक्त कलेक्ट्रेेट परिसर में जगह जगह पर धूम्रपान निषेध संबंधी स्टीकर चस्पा किया जाएगा तथा उसका पालन कराया जाएगा ताकि कलेक्ट्रेट परिसर पर गंदगी नही फैलने पाए। इसके साथ ही कार्यालयीन कर्मचारियों के अलावा अन्य बाहर का व्यक्ति गुटखा खाकर थूकते पाया जाता है तो उसके खिलाफ जुर्मानें की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए ।
एसडीएम बांधवगढ़ ने किया संयुक्त कलेक्ट्रेट का निरीक्षण साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश उमरिया । अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ कमलेश नीरज ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित शाखाओं का आंतरिक एवं बाह्य निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, महिला बाल विकास विभाग, जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, कंट्रोल रूम, लोक सेवा गारंटी, उद्यानिकी विभाग, सर्व शिक्षा अभियान,भू अभिलेख शाखा, जिला
योजना सांख्यिकी विभाग सहित अन्य कार्यालयों का अवलोकन किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि संयुक्त कलेक्ट्रे्ट परिसर में साफ सफाई का वातावरण रखें ,चूंकि यहां पर समस्त जिले से हितग्राही अपना कार्य कराने आते है । गंदगी रहने पर विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है, जिसका शिकार हम सभी हो सकते है।इसलिये आवश्यक है कि कार्यालय के अंदर एवं बाहर साफ सफाई व्यवस्था बनाये
रखे । उन्होने निर्देश दिए कि संयुक्त कलेक्ट्रेेट परिसर में जगह जगह पर धूम्रपान निषेध संबंधी स्टीकर चस्पा किया जाएगा तथा उसका पालन कराया जाएगा ताकि कलेक्ट्रेट परिसर पर गंदगी नही फैलने पाए। इसके साथ ही कार्यालयीन कर्मचारियों के अलावा अन्य बाहर का व्यक्ति गुटखा खाकर थूकते पाया जाता है तो उसके खिलाफ जुर्मानें की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए ।
- 🟥 CM नीतीश कुमार के काफिले से हादसा, DSP को लगी टक्कर | पटना सिटी --- 🟦 पटना सिटी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक वाहन से हादसा हो गया। इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात एक डीएसपी को टक्कर लग गई। घटना गुरुद्वारे के बाहर उस समय हुई, जब मुख्यमंत्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने पटना सिटी पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर तैनात थे। इसी दौरान काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो अचानक आगे बढ़ी, जिसकी चपेट में ड्यूटी पर मौजूद डीएसपी आ गए। टक्कर लगने से डीएसपी को चोटें आईं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली और घायल अधिकारी को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक इलाज कराया गया। अधिकारियों के अनुसार, डीएसपी की हालत स्थिर बताई जा रही है और किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस बल की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ाया गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में काफिले की गाड़ी और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को स्थिति संभालते हुए देखा जा सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और कहीं सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक तो नहीं रही। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। --- 📍 LOCATION पटना सिटी, बिहार --- ⏰ TIMELINE मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359वां प्रकाश पर्व – निरीक्षण कार्यक्रम ___ 👉FOLLOW & SUBSCRIBE SachTakPatrikaNews 🗣️ दीपक विश्वकर्मा | जबलपुर1
- 🔴 CM नीतीश कुमार के काफिले से हादसा, DSP को लगी टक्कर | पटना सिटी _ पटना सिटी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक वाहन से हादसा हो गया। इस घटना में ड्यूटी पर तैनात एक डीएसपी को टक्कर लग गई। हादसा उस समय हुआ, जब मुख्यमंत्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने पटना सिटी पहुंचे थे। _ 🔴 गुरुद्वारे के बाहर हुआ हादसा _ जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुद्वारे के बाहर हुई, जहां सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस अधिकारी और जवान तैनात थे। मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो अचानक आगे बढ़ी, जिससे ड्यूटी पर मौजूद डीएसपी उसकी चपेट में आ गए। _ 🔴 डीएसपी को आई चोट, हालत स्थिर _ टक्कर लगने से डीएसपी को चोटें आईं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की। अधिकारियों के अनुसार, डीएसपी की हालत स्थिर बताई जा रही है और किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। _ 🔴 पुलिस ने संभाली स्थिति, बड़ा हादसा टला _ घटना के तुरंत बाद मौके पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को संभाल लिया, जिससे किसी भी तरह की अफरा-तफरी या बड़ा हादसा टल गया। कुछ देर के लिए इलाके में हलचल जरूर रही, लेकिन सुरक्षा घेरा बनाए रखा गया। _ 🔴 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल _ इस हादसे का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में काफिले की गाड़ी और पुलिस अधिकारियों को स्थिति संभालते हुए देखा जा सकता है। _ 🔴 जांच के आदेश ^ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक तो नहीं रही। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। _ 🔴 मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे _ बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने पटना सिटी पहुंचे थे। कार्यक्रम के मद्देनज़र इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। --- 📍 स्थान: पटना सिटी, बिहार 📰 Sach Tak Patrika News ✒️ Journalist Deepak Vishwakarma Jabalpur,1
- मध्यप्रदेश में BJP पार्षद अशोक सिंह ने चाकू की नोंक पर किया ब'लात्कार ! फिर पीड़िता को धमकाते हुए बोला- मेरा कुछ नहीं होगा, मुझे डर नहीं है रोते-गिड़गिड़ाती रही महिला...! पूरा वीडियो देखें1
- कुम्हारी उपचुनाव खास चर्चा कुम्हारी उपचुनाव | विशाल रैली रोड शो | Kumhari | Damoh News कुम्हारी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के उपचुनाव में युवाओं की आवाज़ अब खुलकर सामने आ रही है। इस वीडियो में जानिए कुम्हारी के युवाओं ने क्या कहा, किन मुद्दों पर अपनी राय रखी और किस तरह वे क्षेत्र के विकास, रोजगार और बदलाव को लेकर अपनी बात मजबूती से रख रहे हैं। कुम्हारी उपचुनाव 2025 में युवाओं की सक्रिय भागीदारी यह साफ दिखाती है कि अब नई सोच, नया नेतृत्व और विकास की उम्मीद और भी मजबूत हो चुकी है। दमोह जिले की राजनीति और उपचुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें, वीडियो को लाइक करें और शेयर जरूर करें। वीडियो देखें, युवाओं की बात सुनें और अपनी राय कमेंट में जरूर लिखें। Kumhari Upchunav 2025 Kumhari Youth Opinion Damoh News Today Kumhari Election News Vijay Patel Kumhari Damoh Politics MP Upchunav News Kumhari Ground Report Youth Voice Kumhari District Panchayat Election #Kumhari #KumhariUpchunav #DamohNews #Damoh #MPPolitics #Upchunav2025 #YouthVoice #KumhariElection #GroundReport #VijayPatel #MadhyaPradesh #PoliticalNews #ElectionUpdate #DamohPolitics1
- झखौरा गांव से उठे गंभीर सवाल स्थानीय लोगों में बढ़ती चिंता और प्रशासन तक पहुंची शिकायतें। अपनी राय जरूर दें। #Satna #Jhakhora #PublicApp #LocalNews1
- सीधी के चुरहट में लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही ₹10000 की रिश्वत लेते SDM का बापू गिरफ्तार1
- विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सतना, मिला प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी से एवं शहर एवं जिले की समस्याओं का सौंपा ज्ञापन,जिसमें प्रमुख रूप से शहर मे अवैध मांस मंडिया, जिनमें मुख्य रूप से khunthi की मांस मंडी की विशेष चर्चा सुर्खियों मे रही, माननीय मुख्यमंत्री जी ने तुरंत sp साहब को आदेश दिया1
- 📍जबलपुर: कृषि विश्वविद्यालय में युवती से दुष्कर्म, बाबू-प्यून गिरफ्तार > जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे विश्वविद्यालय कैंपस बुलाया गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। > घटना 25 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर अगले दिन आधारताल थाने पहुंची, जहां मामला दर्ज किया गया। > शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय में पदस्थ बाबू और प्यून को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। > एएसपी जितेंद्र सिंह के अनुसार, पीड़िता की शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। --- 📰 Sach Tak Patrika News | Jabalpur --- ✍️"संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, मप्र,1
- 📰 जबलपुर: जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में युवती से दुष्कर्म, बाबू-प्यून गिरफ्तार _ जबलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में युवती से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विश्वविद्यालय में पदस्थ बाबू और प्यून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। _ 🔴 नौकरी का झांसा देकर बुलाया _ पीड़िता 22 वर्ष की है और जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है। पीड़िता के अनुसार, करीब 20 दिन पहले उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि कृषि विश्वविद्यालय में संविदा पदों पर भर्ती निकली है। इसके बाद उसने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध संपर्क नंबर पर कॉल किया। _ फोन कॉल बाबू दुर्गाशंकर ने रिसीव किया, जिसने युवती से नौकरी से जुड़े दस्तावेज मंगवाए और भरोसा दिलाया कि वह उसकी नौकरी लगवा सकता है। अगले दिन युवती दस्तावेज लेकर विश्वविद्यालय पहुंची, जहां उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। _ 🔴 25 दिसंबर की रात की घटना _ पीड़िता के अनुसार, 25 दिसंबर की रात आरोपी ने इंटरव्यू की बात कहकर उसे विश्वविद्यालय कैंपस बुलाया। इसके बाद युवती को प्यून मुकेश के आवास पर ले जाया गया, जहां आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद आरोपियों ने उसे धमकाते हुए चुप रहने का दबाव बनाया। _ 🔴 आधारताल थाने में दर्ज हुआ मामला _ घटना के बाद पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर अगले दिन आधारताल थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। _ 🔴 पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई _ शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाबू दुर्गाशंकर और प्यून मुकेश को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। _ 🔴 पुलिस का बयान _ इस मामले में एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। _ 🔴 जांच जारी _ फिलहाल पुलिस विश्वविद्यालय कैंपस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों ने पहले भी किसी के साथ इस तरह की ठगी या अपराध किया है या नहीं। --- 📍 स्थान: जबलपुर, मध्य प्रदेश 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1