Shuru
Apke Nagar Ki App…
ये इंग्लैंड की तस्वीर है! ये इंग्लैंड की तस्वीर है! सीज़फायर के 100 हो गए फिर भी आतंकी इसराइल गाज़ा पर बमबारी कर रहा है, फिलिस्तीनियों का क़त्ल कर रहा है! Ceasefire के बावजूद भी आतंकी इसराइल 136 बच्चों का कत्ल कर दिया, कई पत्रकारों की जान ले ली! क्या आतंकी इसराइल के लिए कानून नहीं??
MAKKI TV NEWS
ये इंग्लैंड की तस्वीर है! ये इंग्लैंड की तस्वीर है! सीज़फायर के 100 हो गए फिर भी आतंकी इसराइल गाज़ा पर बमबारी कर रहा है, फिलिस्तीनियों का क़त्ल कर रहा है! Ceasefire के बावजूद भी आतंकी इसराइल 136 बच्चों का कत्ल कर दिया, कई पत्रकारों की जान ले ली! क्या आतंकी इसराइल के लिए कानून नहीं??
More news from बिहार and nearby areas
- नौहट्टा थाना ने खोया चार मोबाइल लौटाए। नौहट्टा थाना परिसर में शुक्रवार को शाम क़रीब 4 बजे पुलिस ने खोया हुआ चार मोबाइल को नौहट्टा थाना अध्यक्ष के अगुआई में लौटाया गया। बताया गया कि रोहतास पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल खोने के बाद खोज कर उसके धारक को सौंपती है । इसी ऑपरेशन के तहत नौहट्टा थाना ने भी चार मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल सत्यापन के बाद सौंप दिया। नौहट्टा थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस खोया हुआ मोबाइल को ट्रेस कर तत्काल खोजने का काम कर रही है उसी के तहत नौहट्टा में भी चार लोगों को मोबाइल सौंपा गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी का मोबाइल खो जाए तो घबराए नहीं बल्कि अपने नजदीकी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराए। मोबाइल की खोज पुलिस कर लेगी।2
- जिला रोहतास, स्थान -पाठक सेमरी रोहतास जिला के पाठक सेमरी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मानिक ब्रह्म बाबा का मनी जयंती समारोह, जयंती समारोह में पहुंचे संत लक्ष्मी प्रपना जियर स्वामी महाराज को देख लोगों में दिखा काफी उत्साह!2
- ग्राम-सम्हरिया, थाना एवं अंचल-कलेर, जिला-अरवल, बिहार में स्थित सरकारी सर्वे गली 3914 खाता संख्या-562, रकबा-08 डिसमिल पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया गया है जिसकी शिकायत इंद्रेश कुमार के द्वारा राजस्व विभाग के हर स्तर के राजस्व अधिकारियों के पास की I परंतु अंचल कार्यालय से जिला स्तर के अधिकारियों के मिलीभगत से उल्टा-पुल्टा मापी कर और गलत रिपोर्ट बनाकर जिसमें सिर्फ 2.5 डिसमिल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को रिपोर्ट में दिखाकर 5.5 डिसमिल सरकारी गली के सौदा भूमि माफिया विजय शंकर राय के साथ कर लिया गया और निजी ख़ासरा 3920 के बदलेंन रजिस्ट्री पेपर में सरकारी गली को ही चौहद्दी में मधेशवर राय दिखाकर सरकारी गली पर ही अपना निजी स्वामित्व कायम कर रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है जिसकी जानकारी लिखित और मौखिक रूप से वर्तमान अंचल अधिकारी, कलेर को दिए जाने पर जवाब दिया गया कि ये काम मेरा नहीं रजिस्ट्रार का है I क्या ये जवाब उचित है अगर कोई सरकारी जमीन को दूसरे विभाग के अधिकारी बेंच दे तो क्या इसका संज्ञान लेना एक आम जनता का काम है या राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी का काम है I1
- रिपोर्ट बिप्लव कुमार गयाजी. अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गयाजी जिले के ज्ञान की नगरी बोधगया कालचक्र मैदान में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बौद्ध महोत्सव तीन दिवसीय 22 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक चलेगी। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में बॉलीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों सहित लोकल कलाकार अपनी-अपने संगीत नृत्य के माध्यम से जलवा बिखरेगी इन सभी कलाकारों के प्रस्तुति से गयाजी के दर्शन को झूमने पर मजबूर करेंगे। उद्घाटन के मौके पर पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद बीटीएमसी के सदस्य अरविंद सिंह,सचिव डॉक्टर श्वेता महारथी, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी,जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव, विधायक रोमित कुमार, मनोरमा देवी नगर आयुक्त तमाम जनप्रतिनिधि लोग मंच पर उपस्थित थे।2
- अनुमंडल स्तरीय निराला बाल सरस्वती पुस्तकालय टिकारी का 46 वाॅ स्थापना दिवस समारोह रिकाबगंज में सोलास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अरविंद कुमार वर्मा, सदस्य जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति,गया तथा ममता चौरसिया,वार्ड पार्षद, नगर परिषद टिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए अपने उद्गार भाषण में कहा कि यह पुस्तकालय विगत छेयालिस वर्षों से शिछा का दीप जलाते आया है,यह एतिहासिक नगरी टिकारी के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है जहां पर स्तरीय साहित्य सामाग्री की उपलब्ध ता है।उन्होने युवा वर्ग से पुस्तकालय से जुडने की अपील की।अपने अधयछीय भाषण में पुस्तकालय अध्यक्ष जे.के.निराला ने कहा कि आज की कम्प्यूटर आधारित शिछा मात्र अछर ग्यान दे सकती है नैतिक ग्यान के लिए समाज में पुस्तकालय का स्थान जीवन्त होना आवश्यक है।युवा वर्ग पुसतको का अध्ययन कर स्तरीय ग्यान प्राप्त कर सकता है। आज के कार्यक्रम में कुमारी माधुरी,रामजी प्रसाद, व्यास जी उर्फ रामजी अकेला,मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटु मियां,मिथलेश कुमार नंदवंशी, मनोज कुमार ठाकुर, अशोक कुमार, पवन कुमार, ठाकुर सुधीर, वीरेंद्र अवस्थी, आनन्द कुमार, राजु ठाकुर, श्याम सुंदर शर्मा मुखर्जी, मानवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजित मेधा प्रतियोगिता परीछा में प्रथम स्थान पाने वाली सपना कुमारी,खुशी कुमारी,ज्योति कुमारी,पुजा कुमारी, शिवानी कुमारी सभी कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जयकिशोर कुमार निराला ने कहा कि यह संस्थान गरीब छात्रों के लिए विशेष छात्रवृति योजना का संचालन करने का प्रस्ताव आज की सभा में पारित करता है,जिससे मेधावी गरीब छात्रों को उच्च शिछा प्राप्ती में मदद मिलेगी।1
- अंडे से निकला नन्हा सा चूजा 🐣 | हमारे घर हुआ चमत्कार 😍 | Santosh Kumar Vlog1
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीचे चल रहे एक गंभीर से दिखने वाले हालात पर छत से एक कुत्ता झांकता नज़र आ रहा है। कुत्ते का एक्सप्रेशन ऐसा है मानो वह पूरे मामले का जायज़ा ले रहा हो। यूज़र्स इस वीडियो को देखकर जमकर हंस रहे हैं और इसे “सीरियस मैटर का सबसे साइलेंट गवाह” बता रहे हैं। #ViralVideo #FunnyVideo #DogReaction #DesiMemes #ComedyReels #TrendingNow #InstaReels #DogLife #FunnyMoments #InternetBreaking1
- मछली खाने में मेरा हाथ जल गया 😱 | Santosh Kumar Vlog1
- R N D P S मे विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित।1