एटा: *गैस एजेंसी संचालक ने तहसील कोर्ट परिसर चैम्बर में अधिवक्ता पर तानी रिवाल्वर, जलेसर थाने में एफआईआर दर्ज।* जनपद एटा की तहसील जलेसर के कोर्ट परिसर में एक वरिष्ठ अधिवक्ता पर उनके चैंबर में गुंडई की हदें पार करते हुए एक गैस एजेंसी संचालक द्वारा घुसकर रिवॉल्वर तानने की घटना सामने आई है। इस दौरान वकीलों ने मौके पर ही आरोपी आरोपी को दबोचने का प्रयास किया वावजूद आरोपी भागने में सफल रहा। जिसके बाद 01 जनवरी 2025 को ही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में तत्काल प्रभाव से आपातकालीन सभी अधिवक्ताओं की बैठक आहूत की गई बैठक में बताया गया कि वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार एडवोकेट के साथ अभद्रता की गई है। जिसमें सभी अधिवक्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया की आरोपी विकेंद्र उपाध्याय व उसकी पत्नी रेनू शर्मा इन दोनों पति-पत्नी द्वारा अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार कर वेइज्जत किया है तथा अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी गई है। वार एशोसिएशन द्वारा कानूनी कार्यवाही करने हेतु प्रशासन को तहरीर दी गयी है। जबतक दोनों लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तब तक सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे तथा इस समय बैनामा, एफिडेविट आदि नहीं करेंगे। यदि कोई अधिवक्ता इन दोनों आरोपियों की मदद करता पाया गया तो एशोसिएशन अधिवक्ता आजीवन वार की सदस्यता से निष्कासित कर दिया जायेगा। आरोपियों की मदद करने वाले अधिवक्ताओं से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया है। जिसके संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डॉ सुधीर कुमार राघव से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि कोतवाली पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। रिपोर्ट: आकर्ष वार्ष्णेय एटा
एटा: *गैस एजेंसी संचालक ने तहसील कोर्ट परिसर चैम्बर में अधिवक्ता पर तानी रिवाल्वर, जलेसर थाने में एफआईआर दर्ज।* जनपद एटा की तहसील जलेसर के कोर्ट परिसर में एक वरिष्ठ अधिवक्ता पर उनके चैंबर में गुंडई की हदें पार करते हुए एक गैस एजेंसी संचालक द्वारा घुसकर रिवॉल्वर तानने की घटना सामने आई है। इस दौरान वकीलों ने मौके पर ही आरोपी आरोपी को दबोचने का प्रयास किया वावजूद आरोपी भागने में सफल
रहा। जिसके बाद 01 जनवरी 2025 को ही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में तत्काल प्रभाव से आपातकालीन सभी अधिवक्ताओं की बैठक आहूत की गई बैठक में बताया गया कि वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार एडवोकेट के साथ अभद्रता की गई है। जिसमें सभी अधिवक्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया की आरोपी विकेंद्र उपाध्याय व उसकी पत्नी रेनू शर्मा इन दोनों पति-पत्नी द्वारा अधिवक्ता के साथ
अभद्र व्यवहार कर वेइज्जत किया है तथा अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी गई है। वार एशोसिएशन द्वारा कानूनी कार्यवाही करने हेतु प्रशासन को तहरीर दी गयी है। जबतक दोनों लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तब तक सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे तथा इस समय बैनामा, एफिडेविट आदि नहीं करेंगे। यदि कोई अधिवक्ता इन दोनों आरोपियों की मदद करता पाया गया तो एशोसिएशन अधिवक्ता आजीवन
वार की सदस्यता से निष्कासित कर दिया जायेगा। आरोपियों की मदद करने वाले अधिवक्ताओं से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया है। जिसके संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डॉ सुधीर कुमार राघव से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि कोतवाली पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। रिपोर्ट: आकर्ष वार्ष्णेय एटा
- Rajender KumarMaholi, Sitapur🙏2 days ago
- 2024 last video 💪1
- Follow us : etahupdate1
- ETAh up 821
- Comment your city📍1
- Maharana pratap ka mere Sar pr hath h1
- Humne suna hai❤️1
- Etah🥶❄️ Follow us -: etah_shahar Use hashtags-: #etah_shahar #etah #etahcity #etahkilashmandir #neel_shakya #etahchungi #etahup82 #uttarpradesh #etah207001 #207001 #reel #etah_city #etah shahar1
- ⚠️🔥 shikhar.__verma1